बिहार सरकार नयी योजना 2021
Latest update from bihar sarkar
|
Short description :- बिहार सरकार नयी योजना 2021 बिहार राज्य के अगर किसी व्यक्ति किसी प्रोजेक्ट व्यवसाय या अन्य किसी भी मामले में किसी बैंक से लोन मिलने में समस्या हो रही है|तो ऐसे व्यक्ति का समस्या का समाधान इस सेंटर में आकर कर सकते है |सरकार अधिकारी इस समस्या को समझने के बाद बैंक के स्तर पर आ रही परशानी को दूर करेगा |
बिहार सरकार नयी योजना 2021 सभी बैंको में 17 हजार 284 करोड़ रुपये एनपीय के तौर पर है ,जो बैंक के तरफ से राज्य को बांटे गए कुल ऋण का करीब साढ़े 11 प्रतिशत है |जून 2020 तक तो एनपीय की दर बढ़ कर 12.62 प्रतिशत तक पहुच गयी है |अब भी बैंको के तरफ से लोन बांटे जा जाते है तो उसमे से 10 फीसदी लोन डूब जाते है |
बिहार सरकार नयी योजना 2021 वर्तमान में लोन से जुड़े सात लाख 25 हजार 628 मामले लंबित पड़े है ,जिनका निपटारा नही हो रहा है |इसमें पांच हजार 474 करोड़ रुपये अटके हुय है |इस सेंटर के द्वारा इस मामले का भी निपटारा किया जाएगा |इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है की इस सेंटर से क्या लाभ होगा इसकी जरूरत क्यों पड़ी है |इस से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | |
क्यों जरुरत पड़ी इस सेंटर की
|
- बिहार सरकार नयी योजना 2021 आम लोगो को होने वाली लोन की समस्या का निवारण करने के लिए इस सेंटर का निर्माण किया गया है | प्रोजेक्ट व्यवसाय या अन्य किसी भी मामले में किसी बैंक से लोन मिलने में समस्या हो रही तो इस समस्या का समाधान इस सेंटर में आकर कर सकते है |सरकार अधिकारी इस समस्या को समझने के बाद बैंक के स्तर पर आ रही परशानी को दूर करेगा |
- बिहार सरकार नयी योजना 2021 दूसरी तरफ अगर किसी व्यक्ति ने बैंक से लोन लिया है और क़िस्त नहीं दे रहा है ,या फिर वह लोन (नन -परफोर्मिंग एसेट) हो गया है तो उसे निकलवाने के लिए सरकारी पदाधिकारी भी बैंक वालो की मदद करेगे |संबंधित व्यक्ति को समझाया जाएगा की वो बैंक के पैसे लौटा दे |अगर इस के बाद भी कोई व्यक्ति नही मानेगा तो उस पर उचित कारवाई की जाएगा |इसके लिए निर्धारित प्रावधान के तहत बकायेदार पर सर्टिफिकेट केस तक किया जा सकता है |इस बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो उसकी संपत्ति नीलाम की जा सकती है |
|
इस सेंटर की खास बात
|
- इस सेंटर में बीडीओ ,बैंक अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेगे |
- वित्त विभाग करेगा इसकी मोनीटरिंग करेगा |
- इसका मुख्य मकसद बैंक के फंसे लोन को निकलवाना और नए लोन दिलाना होगा |
|
इस सेंटर से मिलने वाले लाभ
|
अगर किसी व्यक्ति किसी प्रोजेक्ट व्यवसाय या अन्य किसी भी मामले में किसी बैंक से लोन मिलने में समस्या हो रही है|तो ऐसे व्यक्ति का समस्या का समाधान इस सेंटर में आकर कर सकते है |सरकार अधिकारी इस समस्या को समझने के बाद बैंक के स्तर पर आ रही परशानी को दूर करेगा | |
Important links
|
सात निश्चय योजना पार्ट 2 |
Click here |
बिहार में 7 नए योजना की घोषणा |
Click here |
जाती आय निवास प्रमाण पत्र |
Click here |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऐसे होगा सत्यापन |
Click here |