पंचायती राज्य विभाग भर्ती 2021 | अलग -अलग पदों पर होगी बहाली

पंचायती राज्य विभाग भर्ती 2021

अलग -अलग पदों पर होगी बहाली

Short description :-पंचायती राज विभाग के तरफ से बिहार में इस साल 2021 में कई अलग अलग पदों पे बहाली होने वाली है जिसमे मुख्यता 3 अलग अलग पद है| इस भर्ती में कुल मिलकर 3000 से भी अधिक पदों पर निकाली गयी है| पंचायती राज विभाग में कौन कौन से पदों पे बहाली आ सकती है |




पंचायती राज्य विभाग इसके लिए क्या क्या योग्यता हो सकती है और इसका कब से और कैसे शुरू हो सकता है ऐसे में आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है |इस भर्ती में सभी पदों के लिए अलग -अलग एजुकेशन qualification रखी गयी है |जिसके बारे में आपको पूरी जानकरी निचे दी गयी है |इस बारे में और अधिक जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Post detailsपंचायती राज्य विभाग

Post name Number of post
अंकेक्षक 589
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 477
लेखापाल,तकनिकी सहायक व विशेषज्ञ 2000

Education qualificationपंचायती राज्य विभाग

  • अंकेक्षक :- अभ्यर्थी के पास किसी मान्यत प्राप्त विश्वविद्यालय/ संसथान से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए एवं इसके अतिरिक्त  एम.बी.ए. (फाइनेंस), सी.ए., आई.सी.डब्ल्यू.ए. और सी.एम. डिग्रीधारी भी इस पद के लिए आवेदन के पत्र होंगे




  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी :- इस पद की योग्यता साफ नहीं है पर इसमें किसी भी डिग्री धारकों को ही मौका मिल सकता है कुय्की ये एक उच्च पद है इसलिए इसमें डिग्री धारक को ही मौका दिया जाएगा.
  • लेखापाल :- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीकॉम की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
  • तकनिकी सहायक व विशेषज्ञ :- किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।

Important linksपंचायती राज्य विभाग

पंचायती राज विभाग बहाली 2021 Click here 
Bihar nurse vacancy 2020 Click here 
बिहार आईआईटी 2475 पदों पर होगी बहाली Click here 
Scroll to Top