बंद हुआ डीजल अनुदान

बंद हुआ डीजल अनुदान बिहार कृषि विभाग बड़ी अपडेट 2020-21

बंद हुआ डीजल अनुदान

बिहार कृषि विभाग बड़ी अपडेट

Short Description :- बंद हुआ डीजल अनुदान  बिहार कृषि विभाग के तरफ से एक बड़ी अपडेट जारी किया गया है ऐसे में किसानो के लिए एक बहुत ही बुरी खबर है कृषि विभाग के द्वारा किसानो को मिलने वाला डीजल अनुदान अब बंद कर दिया गया है ऐसे में किसानो को अब डीजल अनुदान नहीं दिया जाएगा अगले फसल खरीफ से ही किसानो को डीजल अनुदान मिलना बंद हो चूका है ऐसे में अब कृषि विभाग के तरफ से एक अपडेट जारी करते हुए ये बतया गया है की अब ये अनुदान रबी फसल में भी किसानो को नहीं मिलने वाला है ऐसे में लगभग 30 लाख किसान इसका लाभ ले रहे थे अब ये लाभ किसानो को नहीं मिल पायेगा बंद हुआ डीजल अनुदान हालाँकि ये योजना अभी फलहाल हटाया नहीं गया है पर कृषि मंत्री ने कहा है की अब किसानो को डीजल अनुदान की जरुरत नहीं है तो अब इसके बंद किया जाता है वैसे अगर इसकी जरुरत लगी तो इसे फिर से शुरू भी किया जा सकता है पर फ़िलहाल इसे पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.
कब कितने किसानो को लाभ मिलाबंद हुआ डीजल अनुदान
  1. साल 2017-18 में लगभग 11.64 लाख किसानो ने आवेदन किया था जिसमे सिर्फ 6.37 लाख किसानो को इसका लाभ मिला था
  2. साल 2018-19 में लगभग 42.32 लाख किसानो ने इस योजना में आवेदन किया था जिसमे 30.02 लाख किसानो को इसका लाभ मिला था
कितना लाभ मिलता था डीजल अनुदान में बंद हुआ डीजल अनुदान
किसानो को 60 रूपए प्रति लीटर के दर से अनुदान दिया जाता था
  • खरीफ फसल में 5 बार किसानो को अनुदान दिया जाता था
  • रबी फसल में किसानो को 3 बार अनुदान दिया जाता था
डीजल अनुदान बंद होने की वजह क्या है
कृषि मंत्री के अनुसार डीजल अनुदान की जरुरत किसानो को अब नहीं है कुय्की किसानो के खेत तक बिजली पहुँच चुकी है जिस से सभी किसान बिजली से ही अपने खेत की सिचाई करते है और उसमे कम लगत में खेतो की सिचाई हो जाती हैडीजल के मुकाबले ऐसे में किसानो को अब डीजल की जरुरत नहीं है साथ ही इस बार बारिश अच्छी हुयी है जिस से की खेतो में सिचाई की जरूरत नहीं है जिस कारण से अब इस योजना को पूरी तरह से बंद कर दिया गया
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links )बंद हुआ डीजल अनुदान
कृषि विभाग वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021 ऑनलाइन आवेदन यहाँ क्लिक करे
बिहार बाढ़ फसल छती अनुदान यहाँ क्लिक करे

ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे

Scroll to Top