किसान सम्मान निधि योजना

किसान सम्मान निधि योजना इस दिन मिलेगा अगला क़िस्त ऑफिसियल सुचना हुआ जारी

किसान सम्मान निधि योजना

इस दिन मिलेगा अगला क़िस्त ऑफिसियल सुचना हुआ जारी

Short description :- किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा चलाये गए किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को 2-2 हजार रुपये साल में तीन बार दिए जाते है | ये लाभ केवल उन लोगो के लिए है |जिसके पास किसानी के आलावा और पैसे कमाने का कोई और तरीका नहीं है |जो लोग इनकम टेक्स भरते है वो लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है | किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे के लिए किसान बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे |प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो को संबोधित करते हुए ये बताया की किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली अगली क़िस्त 25 दिसम्बर को दिया जाएगा |इसका मतलब है की 25 दिसम्बर को किसानो के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा आ जाएगा |पहले ही इस क़िस्त के लिए किसानो की लिस्ट जारी कर दिया गया है |
किस को मिलेगा  दिसम्बर में किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त :-जिसके आवेदन के जिस क़िस्त में FTO is जनरेटेट दिखाई दे रहा उन को ही ये क़िस्त मिलने वाला है |
Important dateकिसान सम्मान निधि योजना
  • क़िस्त मिलने की तिथि :-25/12/2020
अपात्र लाभार्थी का नाम हटा
किसान सम्मान निधि योजना में कुछ अपात्र लाभार्थी भी लाभ ले रहे थे ऐसे में उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है वैसे लोग जो आयकर भरते थे वो भी इसका लाभ ले रहे थे या फिर वैसे लोग जो पति पत्नी दोनों लाभ ले रहे थे उन लोगो का भी नाम हटा दिया गया है साथ में फिजिकल वेरिफिकेशन में जो आपात्र लाभार्थी पाए गए थे उनका भी नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया हैऐसे में ऐसे में आपका नाम अगर इस लिस्ट में होगा साथ ही अगर आपके अवेदना स्टेटस में सब कुछ सही और एक्टिव दिखेगा तभी आपको अगला क़िस्त मिलेगा और इसका लाभ मिलेगा. अगर आप बिहार से है |

ऐसे चेक करे किसान सम्मान निधि का लिस्टकिसान सम्मान निधि योजना

  1. किसान सम्मान निधि योजन का लिस्ट चेक करने के लिए निचे चेक लिस्ट लिंक कर क्लिक करे
  2. उसके बाद निचे आपको Beneficiary List पर क्लिक करना है.
  3. उसके बाद आपको state,distric,Sub-District,block और Village का चयन करना है.
  4. उसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना है.
  5. उसके बाद आपके गाँव का लिस्ट ओपन हो कर आ जाएगा .
  6. आपका अपना नाम चेक कर लेना है की इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं कुछ इस प्रकार से
PM Kisan New List 2020
Important linksकिसान सम्मान निधि योजना
Check farmer list Click Here
PM Kisan payment refund farmer list Click Here
बिहार में 94 हजार शिक्षको की होगी बहाली Click here
Official Website Click Here 

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे |

Scroll to Top