बिहार जाती आय निवास अब यहाँ से सभी जिलो का ऑनलाइन बनेगा | घर बैठे मिलेगा प्रमाण पत्र इस दिन से होगा शुरू

बिहार जाती आय निवास

अब यहाँ से सभी जिलो का ऑनलाइन बनेगा

Short Description :- बिहार जाती आय निवास के लिए अब ऑनलाइन घर बैठे आप आवेदन कर सकते है और साथ ही आपका प्रमाण पत्र भी अब ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाएगा जैसा की आप लोग जानते है की अगर आप RTPS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए अपने ब्लाक यानि की प्रखंड के RTPS काउंटर पे जाना होता है| बिहार जाती आय निवास अब बिहार सरकार के द्वारा एक नया घोषण किया गया है जिसमे बतया गया है की अब जाती,आय,निवास के लिए ऑनलाइन सर्विस प्लस की वेबसाइट से होगा और आप घर बैठे अपना प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैबिहार जाती आय निवास  पर कब से ये सर्विस कौन से प्रमंडल में शुरू होने वाला है इसके बारे में बिहार सरकार ने एक नोटिस जारी कर दिया है जिस में बतया गया है की कब से कौन से प्रमंडल के लोगो को इसका लाभ मिलने वाला है ऐसे में आप निचे डेट देख सकते है|
क्या क्या लाभ होगा इस सेबिहार जाती आय निवास
इस से आम लोगो को बहुत ही ज्यादा लाभ होने वाला है साथ ही RTPS काउंटर पे भी काम का बोझ कम होगा इस सर्विस के शुरू होने के बाद आप खुद से घर बैठे आवेदन तो कर सकते है| आप अपना प्रमाण पत्र भी घर बैठे प्राप्त कर सकते है साथ ही इस प्रमाण पत्र का भी उतना ही महत्व होगा जितना पहले आप अपने ब्लाक से ले कर आते थे तो होता था बिहार जाती आय निवास  अब सभी प्रमाण पत्र digitally verify होगा जिसे कोई कही से भी ऑनलाइन चेक कर सकता है की ये प्रमाण पत्र सही है या नहीं
अभी कैसे होता था आवेदन
अभी बिहार में RTPS वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन होता था जाती आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए पर वह से ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको अपने ब्लाक यानि की प्रखंड के RTPS काउंटर पे जा कर अपना प्रमाण पत्र लेना होता है ऐसे में अगर आपका प्रमाण पत्र सर्वर में उपलोड होता था तो आप खुद से डाउनलोड कर सकते थे पर अगर नहीं होता था तो आपके पास सिर्फ एक यही उपाय था की आप अपने प्रखंड से उसको जा कर प्राप्त करे |
अभी कौन कौन से प्रमंडल में आवेदन शुरू है
फ़िलहाल इन प्रमंडलो में आवेदन शुरू हो चूका है और इस योजना का लाभ लोगो को मिल रहा है|
  1. पटना
  2. मगध
  3. भागलपुर
  4. मुंगेर
  5. तिरहुत
  6. दरभंगा
  7. सारण
किस दिन किस प्रमंडल में होगा ये सर्विस शुरूबिहार जाती आय निवास
प्रमंडल दिनांक
पटना 24/11/2020
मगध 02/12/2020
मुंगेर 02/12/2020
भागलपुर 07/12/2020
तिरहुत 07/12/2020
दरभंगा 10/12/2020
सारण 10/12/2020
कोशी 15/12/2020
पूर्णिया 15/12/2020
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)बिहार जाती आय निवास
Apply online service plus Click Here
बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन आवेदन Click Here
RTPS Website link Click Here

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुरु देखे

Scroll to Top