बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन

बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग की नयी योजना | 5 लाख तक का अनुदान | Bihar krishi vibhag godown avedan

बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन आवेदन

कृषि विभाग की नयी योजना

Bihar krishi vibhag godown avedan

Short Description :- बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन बिहार कृषि विभाग के तरफ से एक नयी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है ऐसे में कई लोगो को इस योजना के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रहा है  किस इस योजना में क्या लाभ होने वाला है साथ ही यह योजना क्या और किस तरह से हमें इसका लाभ लेना है बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन  ऐसे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है की यह योजना क्या है किस तरह से आपको लाभ मिलने वाला है और क्या है यह योजना साथ ही इस योजना में किस तरह से आपको आवेदन करना होगा दोस्तों इस योजना का नाम है गोदाम निर्माण बिहार हरित क्रांति अप योजना के अंतर्गत इस योजना की शुरआत किया गया है ऐसे में किसानो को इसमें बहुत लाभ होने वाला है इसमें आपको यानि की किसानो को लगभग 5 लाख तक का अनुदान कृषि विभाग के तरफ से मिल सकता है.

गोदाम आवेदन की यह योजना क्या है

बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन इस योजना के अंतर्गत किसानो को सरकार के द्वारा अपने आनाज के रख रखाव की लिए गोदाम बनाने के लिए कुछ अनुदान राशी दिया जाएगा | किसान की फसलो के नुकसान को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है साथ ही किसान अपने आनाज को कम दाम या फिर औने पौने दाम पर ना बेचे ताकि उनको नुकसान न हो इसलिए भी इस योजन को लाया गया है इस योजना में आवेदन करने वाले सभी किसानो को इसका लाभ मिल सकता है पर शर्त यह है की योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास गोदाम बनाने की जगह खुद की होगी उसके लिए सरकार किसी भी प्रकार का कोई अनुदान नहीं देगी अनुदान की राशी और अनुदान किस तरह से किस किसान को दिया जाएगा इसके बारे में जानकारी आपको निचे दिया गया है.
कैसे और कितना मिलेगा अनुदान
किसान का अनुदान राशी और अनुदान की प्रतिशत वर्ग के हिसाब से मिलेगा जैसे :-
  1. सामान्य श्रेणी :- 5 लाख रूपए प्रति इकाई या भी कुल लगत का 50% इन दोनों में जो कम हो
  2. अनुसूचित जाती / अनुसूचित जन जाती :- 9 लाख या फिर लगत का 70% जो भी कम हो
अनुदान राशि मिलने की पूरी प्रक्रियाबिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन
किसानो को अनुदान राशि आवेदन स्वीकृत होने के 15 दिनों के अन्दर उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा साथ ही यह अनुदान राशि 4 अलग अलग चरण में दिया जाएगा जिस विवरण निचे दिए गए नोटिस में मिल जाएगा आप उसे अच्छी तरके से पढ़ ले
आवेदन करने की पूरी प्रक्रियाबिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा.
  1.  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को डाल कर सर्च पर क्लिक करना है
  2. उसके बाद आपको आपकी पूरी जानकारी खुल कर दिखाई देगी आपको निचे अपना खता नंबर खेसर नंबर और थाना नंबर डाल कर get Otp पे क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे डाल कर वेरीफाई करना है.
  4. उसके बाद आपको कुछ कागजात अपलोड करना है और आपको फाइनल सबमिट कर देना है कौन कौन से कागजात लगेगा उसके बारे में आपको निचे जानकारी दिया गया है.
आवेदन करते समय एक बात आपको ध्यान रखना है की आवेदन करते समय सभी चीजे सही से भरे गलती होने के बाद किस भी तरह का सुधर नहीं हो पायेगा
महत्वपूर्ण कागजातबिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन
  • .भू-धारिता का विवरण (भूमि का दस्तावेज जिस पे गोदाम का निर्माण होना है
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान
आवेदन करने से पहले अपने कागजत को JPEG में स्कैन कर के रख ले
महत्वपूर्ण सुचना(अधिकारिक सुचना पत्र)
बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन
उपर दिया गया सभी जानकारी कृषि विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार दिया गया है पर इस योजना की स्वीकृति 2019-20 में मिला है और इसका आवेदन अभी 2020 के दिसम्बर महीने से शुरू किया गया है और 2021 तक चलने वाला है बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन इसमें पहले आओ पहले पाओ की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा तो जो भी जानकारी इसमें दिया गया है 2020 के नोटिस के आधार पर दिया गया है इसमें कुछ चीजो में हो सकता है बदलव किया गया हो तो अगर किसी भी प्रकार की बदलव इस योजना में होगी तो इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)बिहार गोदाम के लिए ऑनलाइन
गोदाम के लिए आवेदन करे यहाँ क्लिक करे
कृषि विभाग नोटिस यहाँ क्लिक करे
बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021 यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके

Scroll to Top