बिहार छात्रवृति परीक्षा कार्यक्रम | जाने कब से कब तक होगी परीक्षा

बिहार छात्रवृति परीक्षा कार्यक्रम

जाने कब से कब तक होगी परीक्षा

Short description :- बिहार छात्रवृति परीक्षा  छात्रवृति योजना कोरोना संक्रमण होने के बाबजूद भी मेधा छात्रवृति के लिए छात्रो का रुझान काफी बढा है |तभी तो इसे देखते हुए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीसइ)और राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा (एनएमएमएसएस) में छात्रो के द्वारा बहुत बड़े संख्या पर आवेदन किया गए है |




बिहार छात्रवृति परीक्षा छात्रवृति योजना एनटीसइ के लिए 31 हजार 21 आवेदन आये है वही एनएमएमएसएस के लिए 36 हजार 674 आवेदन आये है एससीइआरटी द्वारा एनटीएसइ की प्रथम चरण की परीक्षा ली जाती है एससीइआरटी द्वारा ली जाती है |दुसरे चरण की परीक्षा एनसीइआरती द्वारा ली जाती है|

बिहार छात्रवृति परीक्षा छात्रवृति योजना वही एनएमएमएसएस का एक ही परीक्षा एनटीएसइ के निर्देश पर एससीइआरटी द्वारा ली जाती है |ये परीक्षा कब से होने बाली है इस से बारे में सारी जानकारी निचे दी गयी है |इस पोस्ट से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है इस से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे|

Important dates बिहार छात्रवृति परीक्षा
  • Exam date :- 24/01/2021
बिहार छात्रवृति परीक्षा का कार्यक्रम 
  • राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2021 :-
  • 10:30 से 12 बजे तक :- पहली पाली -मानसिक योग्यता परीक्षा
  • 1 से 2:30 बजे तक :- दूसरी पली -शैक्षिक परीक्षा
  • राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा  2021 :-
  • 10:30 से 12 बजे तक :- पहली पाली -मानसिक योग्यता परीक्षा
  • 1 से 3 बजे तक :- दूसरी पली -शैक्षिक परीक्षा
एनटीएसई में किस जिले में कितना आवेदन हुआबिहार छात्रवृति परीक्षा
जिलो के नामआवेदन की संख्या
मधेपुरा4458
नवादा3373
पटना2757
बेगुसराय1494
गोपालगंज1409
गया1726

एनएमएमएसएस में किस जिले में कितना आवेदन हुआ

जिलो के नामआवेदन की संख्या
मधेपुरा5912
बेगुसराय3566
भागलपुर1097
कटिहार1456



खगड़िया1056
गया1089
नवादा3277
समस्तीपुर2275
सारण1379
मधुबनी1177

सब को मिला कर 31 हजार एनटीएसइ और 36 हजार 674 आवेदन एनएमएमएसएस को आया है |

दोनों परीक्षा में जिलावार आवेदक छात्रो की संख्या को देखते हुए शिखा विभाग ने डीईऔ के सहयोग से परीक्षा केंद्र तय किये गए है |सबसे अधिक 19 परीक्षा केंद्र मधेपुरा में बनाये गए है |बेगुसराय,गया ,मधुबनी में 8-8 परीक्षा केंद्र बनाये गए है |
Important links बिहार छात्रवृति परीक्षा
बिहार सरकार नयी योजना 2021Click here 
Mukhyamantri Matric/Inter Protshan YojnaClick here
स्वयं सहायता भत्ता योजना ऑनलाइन अप्लाई 2020-21Click here
बिहार सरकार की नई योजनाClick here
Scroll to Top