TRAI New Rules

TRAI New Rules : सभी मोबाइल फ़ोन धारको के लिए बड़ी खुशखबरी अब 10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिन वैलिडिटी जाने पूरा नियम

TRAI New Rules :- देश के सभी मोबाइल फ़ोन यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है | भारत के दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) के तरफ से मोबाइल रिचार्ज के नियमो में बदलाव किये गए है |  सभी मोबाइल फ़ोन यूजर को अब मंहगा रिचार्ज करवाने की बाध्यता नहीं होगी | अब नए नियम लागु होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए 10 रूपये का सस्ता रिचार्ज की सुविधा शुरू होने वाली है इसके साथ ही नए रिचार्ज में 365 दिनों की वैलिडिटी को लेकर भी जानकारी दी गयी है |

TRAI New Rules :  TRAI के तरफ से इसे लेकर क्या जानकारी दी गयी है और इसके तहत मोबाइल रिचार्ज को लेकर नियमो के क्या बदलाव किये गए है इससे आम नागरिको को क्या फायदा होगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार में दी गयी है | सभी मोबाइल फ़ोन यूजर के लिए ये एक बहुत ही अहम जानकारी है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |


TRAI New Rules : Overviews 
Post Name  TRAI New Rules : सभी मोबाइल फ़ोन धारको के लिए बड़ी खुशखबरी अब 10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिन वैलिडिटी जाने पूरा नियम
Post Date  26/12/2024 
Post Type  TRAI Rules
Update Name  TRAI New Rules
किन्हें मिलेगा लाभ ? देश के सभी मोबाइल फ़ोन यूजर्स 
Official Website  trai.gov.in
TRAI New Rules : Short Details  TRAI New Rules : सभी मोबाइल फ़ोन यूजर को अब मंहगा रिचार्ज करवाने की बाध्यता नहीं होगी | अब नए नियम लागु होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए 10 रूपये का सस्ता रिचार्ज की सुविधा शुरू होने वाली है इसके साथ ही नए रिचार्ज में 365 दिनों की वैलिडिटी को लेकर भी जानकारी दी गयी है | 

TRAI New Rule

ट्राई ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियम में बारहवां संशोधन करते हुए यूजर के हित में बहुत सारे फैसले लिए है | जैसा की आप सभी जानते है की अभी अगर आप अपने किसी भी फ़ोन में रिचार्ज करवाते है तो आपको वॉयस और एसएमएस और डाटा पैक का रिचार्ज भी करवाना होगा | देश में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो डाटा पैक का इस्तेमाल नहीं करते है |




किन्तु उन्हें फिर भी वॉयस और एसएमएस और डाटा पैक तीनो के लिए पैसे का भुगतान करना पड़ता है जो की आम लोगो के लिए एक बहुत ही बड़ी परेशानी है | इसलिए समस्या को देखते हुए TRAI के तरफ से रिचार्ज के नियमो में बदलाव कर दिए गए है | जिसमे आपको सस्ता रिचार्ज करवाने की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही आप अपनी जरुरत के अनुसार डाटा पैक का वाला रिचार्ज करवा सकते है या फिर सिर्फ वॉयस और एसएमएस वाला रिचार्ज कर सकते है | 


TRAI New Rules : ट्राई के नए नियमो की मुख्य विशेषता

  • वॉयस और एसएमएस के लिए अलग से विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) अनिवार्य करना , ताकि उपभोक्ताओ को सामान्य रूप से उनकी आवश्यक सेवाओ के लिए भुगतान करने का विकल्प मिल सके और उपभोक्ता और कुछ वर्गों, विशेषकर बुजुर्गो और ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो को भी लाभ मिल सके |
  • उपभोक्ताओं के लाभ के लिए एसटीवी और कॉम्बो वाउचर (सीवी) की वर्तमन में लागू वैधता अवधि की सीमा नब्बे (90) दिनों से बढ़ाकर तिन सौ पैसठ (365) दिन कर दी गयी है |
  • ऑनलाइन री-चार्ज की प्रमुखता को ध्यान में रखते हुए भौतिक रूप में मौजूद वाउचरो की कलर कोडिंग को समाप्त कर दिया गया है |
  • टीटीओ (50वां संशोधन) आदेश 2012 द्वार प्रदत्त 10 रूपये मूल्यवर्ग के कम से कम एक टॉप-अप वाउचर के अधिदेश को यथावत रखते हुए, केवल टॉप-अप वाउचर के लिए 10 रूपये मूल्यवर्ग और उसके गुनको के मूल्यवर्ग को आरक्षित करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है |




TRAI New Rules किन्हें मिलेगा फायदा 

दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) के नए नियमो को देश के लाखो नागरिको को लाभ मिलेगे | नए नियम के मुताबिक देश के में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो डाटा पैक का इस्तेमाल नहीं करते है | इसलिए उन्हें डाटा पैक का रिचार्ज करवाने की बाध्यता नहीं होगी | उन्हें डाटा पैक का पैसा देने की आवश्यकता नहीं होगी |




इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे व्यक्ति जो ऐसे सिम का इस्तेमाल करते है जिनका उपयोग बहुत ही कम किया जाता है किन्तु सिम चालू रखने के लिए उन्हें रिचार्ज करवाने की आवश्यकता होती है | इसलिए उन्हें मंहगा रिचार्ज करवाना पड़ता है ऐसे में अब नए नियम के मुताबिक सिम चालु रखने के लिए उन्हें मंहगे रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं होगी | 

TRAI New Rules : टेलीकॉम कंपनियों  कंपनियों को करना होगा नियम का पालन 

TRAI के तरफ से जारी नए नियमो को सभी टेलीकॉम कंपनियों को मानना होगा | जिसमे Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL जैसी कंपनियों को ट्राई के तरफ से जारी नियम का पालन करना होगा | दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर कुछ महीने पहले ही सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी | जिसके बाद इस नियम को लाया गया है | नई गाइडलांस से जुड़े नियम जनवरी के दुसरे सप्ताह में लागू किये जा सकते है |



TRAI New Rules : Important Links 

Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Ration Card Face EKYC Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join Telegram Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top