Students Guidance Center Entrance Exam 2022

Students Guidance Center Entrance Exam 2022 | स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर प्रवेश परीक्षा 2022

Students Guidance Center Entrance Exam 2022

स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर प्रवेश परीक्षा 2022

Short description :- Students Guidance Center Entrance Exam 2022 चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सी.आई.एम.पी.) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम है स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर प्रवेश परीक्षा | इस योजना को अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है |




इस योजना के तहत संस्थान के तरफ अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए CAT एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | इसके साथ ही उन्हें छात्रवृति की प्रदान की जाती है | इस योजना के लाभ पाने के लिए छात्रो को पहले इसके लिए आवेदन करना होगा |



जिसके बाद चयन प्रक्रिया के बाद जिस भी छात्र-छात्रा का चयन होगा | उन्हें इस योजना के तहत प्रशिक्षण और छात्रवृति दिया जायेगा |इस योजना से जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना के तहत आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |




इन्हें भी देखे :-Indian Coast Guard Yantrik / Navik Recruitment | 10th/12th पास बहाली

Students Guidance Center Entrance Exam 2022 Important dates
  • Start date for apply :- 16/12/2021
  • Last date for apply :- 11 March 2021




इन्हें भी देखे :- Railway Group D Exam Re-Upload Photo And Signature | Railway Group D Modification Link Active

 क्या है ये योजना

स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर (एस.जी.सी.) चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सी.आई.एम.पी.) द्वारा तैयार की गयी एक ऐसी योज है जिसने अनु0 जाति  के छात्र-छात्राओं के शैक्षेनिक परिदृश्य को एक नई ऊंचाई प्रदान की है | यह योजना वर्ष 2009-10 से प्रारंभ की गयी है | इस योजना को अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मात्र दिवाकालीन छात्र -छात्राओं के लिए है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana | बिहार जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 मिलेगा 60,000 तक अनुदान

 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए CAT एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |

इस योजना का लाभ केवल चयनित छात्र -छात्राओं को मिलेगा |

चयनित छात्र -छात्राओं को रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी |

इस योजना के तहत छात्र -छात्राओं को उनकी मासिक उपस्थिति (कम-से -कम 80 % उपस्थिति आवश्यक) के आधार पर Rs. 1000/- (एक हजार) मात्र प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी |


इन्हें भी देखे :-Pradhanmantri Suksham Khadya Udyog Unnayan Yojana | PM Khadya Udyam Yojana

 इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए |

किसी भी विषय में कम से कम स्नातक हो |

इसके साथ ही अभिभावक की वार्षिक आय Rs. 3 लाख रूपये से कम हो |

इस योजना के तहत केवल अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के छात्र-छात्राओं को ही लाभ दिया जायेगा |



इन्हें भी देखे :-Pradhanmantri Sukanya Samriddhi Yojana | प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2021-22

Students Guidance Center Entrance Exam 2022 आवेदन प्रक्रिया

इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र आपको निचे दिए गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड करना होगा | | आवेदन पत्र को सही प्रकार से भरकर स्नातक डिग्री , जाति , आय , आवासीय प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित छायाप्रति एवं अपने दो रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ निम्नांकित पते पर सिर्फ स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक के द्वारा ही भेजे :-



आवेदन भेजने का पता :-

  • स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर , चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना, मीठापुर बस स्टैंड (गेट नं- 1) पटना – 800001
  • दूरभाष :- 0612-2366004 , 2366015 , 2366021
  • Mob :- 9431925447
  • Email :- sgc@cimp.ac.in
  • Website :- www.cimp.ac.in




इन्हें भी देखे :-Bihar Makhana Vikas Yojana | बिहार मखाना विकास योजना ऑनलाइन आवेदन

  चयन प्रक्रिया एवं कुल उपलब्ध सीट

लिखित प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर योग्य पाए गये 100 अनु0 जाति एवं 20 अनु0 जनजति के छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा |



Students Guidance Center Entrance Exam 2022 Important links
For form download Click Here
Download notification Click Here
बिहार मुफ्त कोचिंग योजना Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top