- Short description – अगर आप भी अपना बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप के लिए एक बहुत बरी खबर निकल कर सामने आई है |थोरे पैसे में जायदा मुनाफा चाहते है तो आप पोस्ट ऑफिस के साथ जुरकर पैसे कमा सकते है |
- दो प्रकार की फ्रेंचाईजी -पोस्ट ऑफिस द्वारा दो प्रकार की फ्रेंचाईजी प्रदान की जाती है |
- आउटलेट फ्रेंचाईजी– देश भर में ऐसी जगह जहा पोस्ट ऑफिस की जरुरत पर वहा पोस्ट ऑफिस नही खोला जा सकता है | ऐसी पोस्ट ऑफिस की सुबिधा पहुचाने के लिए फ्रेंचाईजी आउटलेट खोला जाता है |
- पोस्टल फ्रेंचाईजी – इसमें ऐसे एजेंट जो शहरी तथा ग्रामीण तथा शहरी इलाको में स्टैम्प और स्टेशनरी घर घर पहुचाते है इसे पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाईजी कहा जाता है |
- फ्रेंचाईजी लेने के लिए कुछ जरुरी नियम –
- फ्रेंचाईजी लेने बाले इन्सान की आयु 18 साल से ज्यादा होना चाहिए |
- फ्रेंचाईजी लेने वाला इन्सान भारतीये नागरिक हो |
- फ्रेंचाईजी लेने वाले इन्सान के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वी पास का सर्टिफिकेट होना जरुरी है|
- कैसे कर सकते है आप कमाई –पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाईजी से कमाई पर कमीशन होता है | इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने बाले प्रोडक्ट और सर्विश जाती है जिसमे आप को कमीशन दिया जाता है |MOU में कमीशन पहले ही तय कर दिया जाता है|
- जो की निम्न है |
- रजिस्ट्रड आर्टिकल की बुकिंग पर 3 रूपया |
- स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग पर 5 रूपया |
- 100 से 200 रुपये के मनी और्डर की बुकिंग पर 3.50 रूपया |
- 200 रूपया से ज्यादा के मनी और्डर पर 5 रूपया |
- हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन |
- पोस्टेज स्टांप ,पोस्टल स्टेशनरी और मनी और्डर फ्रॉम की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी |
- रेवेन्यु स्टांप , सेन्ट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप आदि की बिक्री समेत रिटेल सव्रिसेज पर पोस्टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी |
Important links – | |
Application From download- | Click here |
Official website – | Click here |