Bihar air force rally vacancy 2020

Short description बिहार में एयरफोर्स स्टेशन  में एयरमैन की बहुत बरी भर्ती निकल कर आई है | इसके लिए बिहार राज्य के पुरुष ही आवेदन कर सकते है | इसके आवेदन के लिए समय बहुत ही कम दिया गया है |

तो आप अगर इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्दी से जल्दी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस के लिए समय सीमा केबल एक दिन की दी गयी है |

इस भर्ती के लिए केवल अविवहित पुरुष ही अप्लाई कर सकते है | इसकी योग्यता क्या है इसके के लिए निचे दिए गए जानकारी को जरुर पढ़े और इस जुरी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखे | 

Important dates – 
  • Start date for registration – 27/09/2020 (11 AM)
  • Last date for registration – 28/09/2020 (5 PM)
  • Qualification इसके लिए इंटरमिडियट रखा गया है साथ ही मैथ ,फिजिक्स और अंग्रेजी से होनी चाहिए कम से कम 50% नंबर होना आनिवार्य है | इसके आलावा पोलीटेक्निक से तीन साल के डिप्लोमा में 50% अंक प्राप्त करने वाले अभ्य्रथी  ही इस में शामिल हो सकते है |

              और

इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी /
सूचना प्रौद्योगिकी) एक सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से समग्र कुल 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ
डिप्लोमा या इंटरमीडिएट / मैट्रिक में यदि अंग्रेजी डिप्लोमा में विषय नहीं है। पात्र डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है|
नोट – 1: बोर्ड ऑफ काउंसिल फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) की वेबसाइट पर सदस्यों के रूप में सूचीबद्ध शिक्षा बोर्ड को केवल अनुमति दी जाएगी।
नोट – 2: दशमलव के पहले अंकों का सटीक प्रतिशत (%) 10 + 2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष की अंक तालिका में लिखे अनुसार गणना की गई
संबंधित शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार केवल विचार किया जाएगा (उदाहरण के लिए 49.99% को 49% के रूप में लिया जाना चाहिए और 50% तक नहीं होना चाहिए)।

  • important rules –
  • इन पदों के लिए केवल बिहार के पुरुष ही आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन कर वाले पुरुष का आविवाहित होना आनिवार्य है |
Important links – 
Notification link- Click here 
Online apply – Click here
Official website – Click here 
Scroll to Top