Ration Card Surrender Last Date

Ration Card Surrender Last Date | राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि जारी

Ration Card Surrender Last Date

राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि जारी

Short description :- Ration Card Surrender Last Date सरकार के तरफ से सभी अयोग्य राशन कार्ड धारको को अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है | राज्य के ऐसे नागरिक जो राशन कार्ड का लाभ लेने योग्य नहीं है फिर भी वो राशन कार्ड का लाभ ले रहे है | ऐसे लोगो को सरकार के तरफ से अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है | इसके लिए अंतिम तिथि भी जारी कर दी गयी है |




अगर वो अंतिम तिथि से पहले अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते है तो उन पर क़ानूनी करवाई की जाएगी | उन पर जुर्माने के साथ ही FIR भी फाईल किया जायेगा | इससे जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है | आप कब तक और कैसे अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते है इसकी जानकारी निचे दी गयी है | अपना राशन कार्ड सरेंडर करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी है | 



इन्हें भी देखे :-Ration Card Online Apply New Portal (All State) | अब ऐसे बनेगा नया राशन कार्ड सभी राज्यों का यहाँ से मिलेगा ID & Password जल्दी करे |

Ration Card Surrender Last Date Important dates 

सरकार के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए 20 मई तक का समय दिया गया है | वैसे से समय अलग-अलग जिले में अलग- अलग हो सकते है | 




इन्हें भी देखे :-Bihar OBC NCl Certificate Apply 2022 | नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  किन लोगो को करना होगा अपना राशन कार्ड सरेंडर 

वैसे राशन कार्ड धारक जिनके पास निचे दी गये जानकारी में कोई भी एक अगर आपके पास है तो आपको अपना राशन कार्ड सरेंडर करना होगा | 

  • जिनके पास मशीन चालित तीन/चार पहिया वाले कृषि उपकरण है |
  • परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000 /- रूपये से अधिक हो |
  • परिवार में कोई भी आयकर देते है या व्यवसायिक कर का भुगतान करते है |
  • जिस मकान में रहते है उस मकान में सभी कमरों मे पक्की दीवारों और छात्र के साथ तीन अथवा अधिक कमरे है |



  • परिवार में कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि है |
  • परिवार के सभी सदस्यों के पास कॉरपोरेट एरिया में 80 वर्ग मीटर आदि से अधिक जमीन है
  • आवेदक अथवा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है |

इन्हें भी देखे :-CSC Dak Mitra Portal Registration 2022 | सीएससी डाक सेवा शुरू अब होगी 10 से 15 हजार की कमाई हर महीने

 ऐसे करे अपना राशन कार्ड सरेंडर 
  • अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आपको अपने ब्लॉक के RTPS काउंटर पर जाना होगा | 
  • यहाँ से आपको इसका फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • ये फॉर्म (प्रपत्र ख) आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है | 
  • इस फॉर्म में आपको पूरी जानकारी सही प्रकार से भरनी है | 
  • इसमें आपको ये जानकारी भी देनी है की आप अपना राशन कार्ड  सरेंडर करना चाहते है | 
  • इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेजो की छायाप्रति इसके साथ लगाकर RTPS काउंटर पर जमा कर देना है | 




Ration Card Surrender Last Date Important links 
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे 
For form download (प्रपत्र-ख) Click Here
Ration Card New Guidelines Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top