Ration Card New Guidelines

Ration Card New Guidelines | अगर घर में यह 7 चीज तो करना होगा राशन कार्ड सरेंडर जल्दी देखे

Ration Card New Guidelines

अगर घर में यह 7 चीज तो करना होगा राशन कार्ड सरेंडर जल्दी देखे

Short description :-  Ration Card New Guidelines बिहार सरकार के तरफ से राशन कार्ड को लेकर एक नई गाइडलाइन्स जारी की गयी है | राज्य में बहुत से ऐसे व्यक्ति है तो राशन कार्ड के लाभ के लिए अपात्र है | किन्तु फिर भी वो राशन कार्ड का लाभ ले रहे है | उन सभी अपात्र लाभार्थी को बिहार सरकार द्वारा अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा है | इसके लिए बिहार सरकार द्वारा एक गाइडलाइन्स जारी किया गया है |




जिसमे बताया गया है अगर आप पास ये सारी चीजे है तो आप राशन कार्ड का लाभ नहीं ले सकते है | तो अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अपने राशन कार्ड को सरेंडर करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Beej Anudan Online Apply (Kharif) 2022 | बिहार बीज अनुदान खरीफ फसल 2022

Ration Card New Guidelines

  • जिनके पास मशीन चालित तीन/चार पहिया वाले कृषि उपकरण है |
  • परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000 /- रूपये से अधिक हो |
  • परिवार में कोई भी आयकर देते है या व्यवसायिक कर का भुगतान करते है |
  • जिस मकान में रहते है उस मकान में सभी कमरों मे पक्की दीवारों और छात्र के साथ तीन अथवा अधिक कमरे है |
  • परिवार में कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि है |
  • परिवार के सभी सदस्यों के पास कॉरपोरेट एरिया में 80 वर्ग मीटर आदि से अधिक जमीन है
  • आवेदक अथवा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है |




इन्हें भी देखे :-CSC Dak Mitra Portal Registration 2022 | सीएससी डाक सेवा शुरू अब होगी 10 से 15 हजार की कमाई हर महीने

 राशन कार्ड के फायदे 

  • इस राशन कार के माध्यम से धारको को बहुत सारे फायदे दिए जाते है | 
  • इस राशन कार्ड उपयोग पहचान पत्र आदि बहुत सारे कामो के लिए भी किया जाता है | 
  • इस राशन कार्ड के माध्यम से सरकार के तरफ से गरीबो को कम कीमत पर करोसिन ,गेंहू और चावल जैसे चीजे दी जाती है|
  • इसके साथ ही राशन कार्ड धारको को सरकार के तरफ से बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है |




 इन्हें भी देखे :-Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2022 | बिहार कृषि यांत्रिक अनुदान योजना | बिहार सरकार बड़ी अपडेट फिर से शुरू हुआ ये योजना जल्दी देखे

Ration Card New Guidelines ऐसे करे राशन कार्ड सरेंडर 
  • राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए अभी कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है |
  • इसके लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | 
  • इसके लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन प्रपत्र-ख को डाउनलोड करना होगा | 
  • इस प्रपत्र में आपको ये जानकारी देनी होगी के आप अपना राशन कार्ड डिलिट/सरेंडर कर रहे है | 
  • इसे डाउनलोड करके सही प्रकार से भरकर सभी मांगे गए जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आपको इसे अपने ब्लॉक के RTPS काउंटर पर जमा करना होगा | 




Ration Card New Guidelines Important links 
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे 
For form download (प्रपत्र-ख) Click Here
Ration Card Online Apply New Portal (All State) Click Here
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2022 Click Here
Official website  Click Here




Scroll to Top