Ration Card se Naam Katna Shuru

Ration Card se Naam Katna Shuru : राशन कार्ड की बड़ी अपडेट 30 लाख लोगो का नाम कटा ऐसे चेक करे ऑनलाइन

Ration Card se Naam Katna Shuru :- राशन कार्ड लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड से कटना शुरू हो चुकी है | तो अगर आप एक राशन कार्ड धारक है | तो आपका ये जानना जरूरी है की आपके राशन कार्ड में कहीं किसी परिवार के सदस्य का नाम तो नहीं कट गया है | अगर आपके राशन कार्ड में किसी परिवार के सदस्य का नाम कटा है तो वो कौन है जिसका नाम राशन कार्ड हटा दिया गया है | इसकी जाँच करने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी |

Ration Card se Naam Katna Shuru अब आप घर बैठे इसकी जाँच कर सकते है की आपके राशन कार्ड में किसी परिवार का सदस्य का नाम कटा है या नहीं | राशन कार्ड में अपने परिवार के नाम की जाँच कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | राशन कार्ड में परिवार के सदस्य के नाम की जाँच करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Ration Card se Naam Katna Shuru : Overviews
Post Name  Ration Card se Naam Katna Shuru : राशन कार्ड की बड़ी अपडेट 30 लाख लोगो का नाम कटा ऐसे चेक करे ऑनलाइन
Post Date 15/08/2024
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  Bihar Ration Card Yojana
Update Name Ration Card se Naam Katna Shuru
Official Website epos.bihar.gov.in
Ration Card se Naam Katna Shuru : Short Details  Ration Card se Naam Katna Shuru : तो आपका ये जानना जरूरी है की आपके राशन कार्ड में कहीं किसी परिवार के सदस्य का नाम तो नहीं कट गया है | अगर आपके राशन कार्ड में किसी परिवार के सदस्य का नाम कटा है तो वो कौन है जिसका नाम राशन कार्ड हटा दिया गया है | इसकी जाँच करने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी | अब आप घर बैठे इसकी जाँच कर सकते है की आपके राशन कार्ड में किसी परिवार का सदस्य का नाम कटा है या नहीं |

Ration Card se Naam Katna Shuru

राशन कार्ड लाभार्थियों का नाम कटना शुरू कर दिया गया है | ऐसे परिवार जो राशन कार्ड धारक है उन्हें जल्द से जल्द जाकर इसकी जाँच करनी होगी की उनके राशन कार्ड में किसी परिवार के सदस्य का नाम को नहीं कट गया है | जैसा की आप सभी जानते है की राशन कार्ड में EKYC की वजह से बहुत सारे राशन कार्ड धारको के नाम को काट दिया गया है | अभी राशन कार्ड में EKYC करवाने का समय बाकी है किन्तु इससे पहले नाम काटना शुरू कर दिया गया है | तो ऐसे में आप सभी को ये जानना होगा की आपके राशन कार्ड में परिवार के किन-किन सदस्यों का नाम है |



Ration Card se Naam Katna Shuru : ऐसे चेक करे राशन कार्ड में नाम

  • राशन कार्ड में अपने नाम की जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले Aadhaar enabled Public Distribution System -AePDS के वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको RC Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Month , Year और RC No. डालकर Submit करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड से जुडी जानकारी सामने आएगी |
  • जहाँ आप देख सकते है किस-किस का नाम राशन कार्ड में है या नहीं |



Ration Card se Naam Katna Shuru : ऐसे करवाए राशन कार्ड में EKYC

बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी राशन कार्डधारी राज्य अंतर्गत किसी भी जन वितरण प्रणाली दूकान पर संधारित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से नि:शुल्क ई-केवाई.सी. (e-KYC)- आधार सीडिंग करा सकते है |



Note :- वैसे को बिहार एवं अन्य राज्यों में ऑफलाइन के माध्यम से ही राशन कार्ड EKYC करवा सकते है किन्तु 1 या 2 ऐसे राज्य है जहाँ ऑनलाइन के माध्यम से राशन कार्ड EKYC करवा सकते है |

Ration Card Se Naam Katana Start : प्रवासी मजदुर ऐसे करवाए अपने राशन कार्ड में EKYC

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस के माध्यम से ये जानकारी दी गयी है की बिहार राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका/ अन्य कारणों से राज्य से बाहर कार्य/निवास कर रहे है , वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई -के.वाई.सी (e-KYC) -आधार सीडिंग करा सकते है |



इन 12 राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदुर नहीं करवा सकते है उक्त राज्य में अपना EKYC

किन्तु अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और इन 12 राज्यों में निवास करते है तो आप उस राज्य में अपना EKYC नहीं करवा सकते है | ऐसे कौन-कौन से 12 राज्य है जहाँ आप अपना EKYC नहीं कर करवा सकते है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | 



  • गुजरात
  • हिमाचल प्रदेश
  • झारखण्ड
  • कर्नाटक
  • उड़ीसा
  • पुडुचेरी
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल




Ration Card se Naam Katna Shuru : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Name in Ration Card Online Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Ration Card EKYC New Notice Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp  Click Here
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए क्या करना चाहिए?

पुराने राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र भरकर खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करना होगा।

शादी के बाद राशन कार्ड से नाम कैसे निकाले?

अगर आप ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड से नाम कटवाना चाहें तो आपको बेटी की शादी के सर्टिफिकेट के साथ उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी, राशन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ एक अर्जी खाद्य विभाग के अधिकारी के ऑफिस में देनी होगी।

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

कारण मेरा नाम राशन कार्ड से हटाया जाना चाहिए। मैं आपसे निवेदन करता/करती हूं कि मेरे नाम को राशन कार्ड से निकाला जाए।

राशन कार्ड में नाम क्यों काट रहा है?

पहला आप राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होंगे या आपने अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी नहीं करवाया है।

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top