PM Matru Vandana Yojana 2025 : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) महिलाओ को मिलेगा 11,000 रुपये – ऐसे करे आवेदन

PM Matru Vandana Yojana 2025

PM Matru Vandana Yojana 2025 :- भारत सरकार के तरफ से देश की सभी गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओ “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)” चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | जिसका मुख्य उद्देश गर्भावस्था के दौरान महिलाओ का पोषण सुनिश्चित करने में आर्थिक सहायता, समय पर प्रसवपूर्व जाँच को बढ़ावा और शिशु के टीकाकरण को प्रोत्साहित करना है |

PM Matru Vandana Yojana 2025 इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में आधिकारिक तौर पर नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | अगर आप इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे मे निचे जानकारी दी गई है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


PM Matru Vandana Yojana 2025 : Overviews
Post Name  PM Matru Vandana Yojana 2025 : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) महिलाओ को मिलेगा 11,000 रुपये – ऐसे करे आवेदन
Post Date  3/08/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)
Benefit Amount  Total :- 11,000
Apply Mode  Offline 
Official Website pmmvy.wcd.gov.in

PM Matru Vandana Yojana 2025  : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)

PM Matru Vandana Yojana 2025 : देश की सभी गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए सरकार के तरफ से इस योजना को चलाया जाता है | इस योजना के तहत महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में कुछ पैसे प्रदान किये जाते है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



PM Matru Vandana Yojana 2025 उद्देश 

  • गर्भावस्था के दौरान महिलाओ का पोषण सुनिश्चित करने में आर्थिक सहायता
  • समय पर प्रसवपूर्व जाँच को बढ़ावा
  • शिशु के टीकाकरण को प्रोत्साहन

PM Matru Vandana Yojana 2025 लाभ

रु. 5000 पहले बच्चे के लिए

  • पहली क़िस्त : 3000
  • गर्भवस्था के पहले 6 माह में, पंजीकरण एवं कम से कम एक प्रसवपूर्व जाँच (ANC) के बाद
  • दूसरी क़िस्त : 2000
  • बच्चे का जन्म पंजीकरण और 14 सप्ताह के टीकाकरण के बाद

रु. 6000 दुसरे बच्चे के लिए (यदि लड़की हो)

  • एकल क़िस्त : रु. 6,000
  • बच्चे का जन्म पंजीकरण और 14 सप्ताह के टीकाकरण के बाद एक ही क़िस्त में



PM Matru Vandana Yojana 2025 पात्रता

=>गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओ को लाभ दिया जायेगा

=>महिला की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए)

=>आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका एवं आशा भी लाभ ले सकती है |

=> देश की सभी महिलाओ को लाभ दिया जायेगा चाहे वो किसी भी राज्य , जाति ,धर्म या समाज से हो |



PM Matru Vandana Yojana 2025

PM Matru Vandana Yojana 2025

PM Matru Vandana Yojana 2025 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • आंशिक रूप से (40%) या पूर्ण रूप से दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) कार्ड
  • ई-श्रम कार्ड
  • किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी पहचान पत्र
  • मनरेगा (MGNREGA) जॉब कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र- परिवार की वार्षिक आय रु. 8 लाख से कम है |
  • गर्भवती एवं धात्री आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता/आंगनबाड़ी सहायिका / आशा कार्यकर्त्ता
  • कोई अन्य श्रेणी / दस्तावेज जिसे भारत सरकार द्वारा अधिसूचित किया हो |




PM Matru Vandana Yojana 2025 आवेदन प्रक्रिया

PM Matru Vandana Yojana 2025 : इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर पंजीकरण ऑफलाइन के माध्यम से करवाना होगा | इसके लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या उपस्वास्थ्य केंद्र पर जाकर गर्भावस्था पंजीकरण करना होगा |

सुनिश्चित करें की आपके बैंक खाते में DBT सुविधा उपलब्ध है और वह NPCI से जुड़ा है |

PM Matru Vandana Yojana 2025 : अपने आंगनबाड़ी या आशा को निम्नलिखित दस्तावेज दें :-

  • मातृ एवं बाल सुरक्षा (MCP) कार्ड
  • आधार कार्ड
  • इस आर्टिकल में बताये गए दस्तावेजो में से कोई एक

नोट :- योजना में पंजीकरण के लिए अपनी आंगनबाड़ी या आशा से संपर्क करें |



PM Matru Vandana Yojana 2025 : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Asha & Mamta Workers Salary New Update Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) 2025?

PMMVY is a maternity benefit scheme by the Government of India that provides financial assistance of up to ₹11,000 to pregnant and lactating women for their first child.

Who is eligible to apply for PMMVY 2025?

Women who are pregnant for the first time or have given birth to their first child and have completed necessary medical check-ups are eligible for this scheme.

How will the ₹11,000 benefit be given under PMMVY 2025?

The benefit amount of ₹11,000 will be disbursed in three installments directly to the beneficiary’s bank account after completing specific health check-ups and documentation.

How can one apply for PM Matru Vandana Yojana 2025?

Applicants can apply offline at Anganwadi Centers or government hospitals. Online applications can be submitted through the official portal pmmvy.gov.in.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top