PM kisan Physical Verification

PM kisan Physical Verification | ये सभी कागजात लगेगा जल्दी देखे

PM kisan Physical Verification

ये सभी कागजात लगेगा जल्दी देखे

PM kisan Physical Verification :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ लेने के वाले किसानो के सरकार के तरफ से कुछ दिनों पहले एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्देश सरकार के तरफ से जारी किया गया था | इस बार फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है | इस योजना के तहत जितने भी किसान लाभ ले रहे है उन सभी किसानो को अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा |




PM kisan Physical Verification अगर आप अपना फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं करवाते है आपको लाभ रोक दिया जायेगा | इसके बाद आपको इस योजना के तहत कोई भी लाभ नहीं दिया जायेगा | फिजिकल वेरिफिकेशन कैसे करवाना है कैसे करवाना हा किस तरह से आपका फॉर्म डाउनलोड कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-Hi-Tech Voter Card Download | Hi Tech Voter Id Online Order Kaise Kare

PM kisan Physical Verification

PM kisan Physical Verification भारत सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानो को अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा | इससे पहले ही हमने इस बारे में आपको जानकारी दी है लेकिन इस बार फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है |




PM kisan Physical Verification अब आपको फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने के लिए सिर्फ आवेदन फॉर्म ही बल्कि कुछ और जरुरी दस्तावेजो की जरुरत होगी | कौन -कौन से दस्तावेजो की आपको जरूरत है आप किस तरह से अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवा सकते है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | 


इन्हें भी देखे :-Bihar Birth Certificate Online Apply 2022 | बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन

पहले केवल इन किसान का होता है फिजिकल वेरिफिकेशन

PM kisan Physical Verification पहले इस योजना के तहत केवल कुछ ही किसानो का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाता है | इसके तहत केवल ऐसे किसान जिन पर योजना से जुड़े अधिकारियो को किसी प्रकार का कोई भी संदेह होता था तब ही केवल उनका फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाता था | परन्तु अब ऐसा नहीं होगा |




इन्हें भी देखे :-Bihar Krishi Input Anudan | इन 33 जिले में मिलेगा कृषि इनपुट अनुदान जिला लिस्ट जारी

फिजिकल वेरिफिकेशन में किये गये बदलाव

PM kisan Physical Verification इस योजना के तहत होने वाले फिजिकल वेरिफिकेशन के कुछ जरुरी बदलाव किये गये है | इसके अनुसार अब 100% किसानो का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जायेगा | इसका मतलब है की अब जितने भी किसान इस योजना का लाभ लेते है उनका फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है | इससे पहले इस योजना के तहत उन किसानो का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाता था जिन पर किसी भी तरह संदेह होता था |



इन्हें भी देखे :-Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2022 | बिहार अंतरजातीय विवाह योजना 2022 | मिलेगा 2.5 लाख रूपये तक का लाभ

PM kisan Physical Verification Important document

इस योजना के तहत लाभ के लिए अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने के लिए आपको जिस दस्तावेजो की जरूरत होगी उनके नाम निचे दिए गये है |



  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • लाभार्थी के पति/पत्नी का आधार कार्ड
  • किसान पंजीकरण संख्या
  • बैंक पासबुक छायाप्रति
  • LPC/रसीद छायाप्रति

ऐसे LPC/रसीद जो भी आपने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करते समय दिया था | ये LPC/रसीद जिन भी व्यक्ति के नाम पर (चाहे आपका खुद का हो या आपके पिता/दादा जी के नाम का) था आपको वहीं LPC/रसीद देना होगा |


इन्हें भी देखे :-Bihar LPC Certificate Online 2022 | LPC Certificate Online Apply 2022

PM kisan Physical Verification ऐसे करवाए अपना फिजिकल वेरिफिकेशन
  • अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने के लिए आपको सबसे पहले पहले Dbt के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको निचे आना है निचे आपको महत्वपूर्ण लिंक का सेक्शन मिलेगा |
  • जहाँ आपको पी एम किसान- शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन हेतु समन्यवयक एवं सलाहकार का सत्यापन प्रपत्र का लिंक मिलेगा |



  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा |
  • जिसे आपको डाउनलोड करना होगा |
  • इस फॉर्म को सही प्रकार से भरना होगा |
  • इसके बाद इस फॉर्म के साथ आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति लगानी होगी |
  • उन सभी जरुरी दस्तावेजो के नाम ऊपर विस्तार में दिए गये है | 
  • इसके बाद आपको इस पर कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक का हस्ताक्षर करवाकर जमा करना होगा | 




PM kisan Physical Verification Important links
For form download Click Here
Join Telegram Click Here
PM Kisan EKYC Last Date Extended Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top