PM garib kalyan package

Short description प्रधान मंत्री ने lockdown से गरीबो को हुई हानी से बचाब के लिए इस योजना को लौंच किया है जिसके तहत बहुत सारे फायेदे  गरीब लोगो को देने का बादा किया है इस में बहुत सारी योजना आती है जिसके बारे में निचे बताया गया है इस पैकेज के तहत 39 करोड़ से भी अधिक गरीब लोगो को 34,800 करोड़ रुपये के वितिये सहायता मिली 

pm किशान की पहली क़िस्त –

कुल 8.19 करोड़ किशानो को 16394 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गए है

दो किस्तों में कुल 25.62 करोड़ महिला जन धन खाताधारको को 12.810 करोड़ रुपये दिए गए है 
लगभग 2.82 करोड़ वृध्दों , विधवाओ और दिव्यांग को 1,405 करोड़ रुपये दिए गए है 
2.82 करोड़ भबन और अन्य निर्माण श्रमिक को 3,493 करोड़ रुपये की वितिये सहायता मिली 
EPF में अंशदान के रूप में 698 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गए 44.97 लाख कर्मचारी लाभंबित हुए 
PM गरीब कल्याण अन्न योजना

अप्रैल महीने के लिए 36 राज्यों /केन्द्र शासित प्रदेशो द्वारा 67.65 लाख टन  आनाज का उठाव किया गया

अप्रैल के लिए 36 राज्यों /केंद शासित प्रदेशो द्वारा 60.33 करोड़ लाभाथियो को 30.16 लाख टन खाधान्न वितरित किया गया 
मई में अब तक 22 राज्यों /केंद्र शासित प्रेदेशो द्वारा 12.39 करोड़ लाभार्थी को 6.19 लाख टन खाधान्न वितरित किया गया
2.42 लाख टन दाले अलग अलग राज्यों/केंद्र शासित प्रेदेशो में भेजी गयी
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना –

4.82 करोड़ मुफ्त गैस सीलेंडर वितरित किये गए 

मनरेगा

1 अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई दरो को अधिसूचित किया गया 

मौजूदा वित् बर्ष में 5.97 करोड़ वेकती कार्य दिवस के अवसर पैदा हुए
राज्यों को वेतन और सामग्री दोनों के लंबित बकाये का भुगतान करने के लिए 21,032 करोड़ रुपये जारी किये गए

न्यू इंडिया इन्सरेंसे द्वारा शुरू की गयी बिमा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों में कम करने बाले 22,12 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया 
Scroll to Top