PM Daksh Yojna 2021

PM Daksh Yojna 2021 | पीएम दक्ष योजना मिलेगा 1000 रुपये

PM Daksh Yojna 2021

पीएम दक्ष योजना मिलेगा 1000 रुपये

Short description :- PM Daksh Yojna 2021 केंद्र सरकार के तरफ से 5 अगस्त 2021 को पीएम दक्ष योजना के पोर्टल तथा मोबाइल app की शुरुआत कर दी ग्येहाई | इस योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत चार प्रकार की कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |




जैसे :- अप स्किलिंग /री स्किलिंग,अल्पकालिक प्रशिक्षण,उद्यमिता विकास कार्यक्रम और दीर्घकालिक कार्यक्रम वे सभी प्रशिक्षु जिनकी उपस्थिति 80% या फिर उससे अधिक होगी उन्हें रुपये 1000/- से लेकर रुपये 3000/-तक की राशि स्टाइपेंड एवं वेतन मुआवजे के रूप में प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।



इसके अलावा उम्मीदवारों के मूल्यांकन एवं प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट भी प्रदान की जाएगी।इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-Bihar Bhumi Survey Draft Naksha Online Download 2021 | बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट नक्शा डाउनलोड

 दक्ष योजना के तहत चलने वाले कार्यक्रम

अप स्किलिंग /री स्किलिंग
 इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कारीगर ,सफाई कर्मचारी आदि को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता प्रदान की जाएगी | इसके आलावा उनको मिट्टी के बर्तन ,बुनाई ,बढाई गिरी ,घरेलु काम आदि में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा |

इस कार्यक्रम 32 से 80 घंटे का होगा |

प्रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडो की सीमा तक समिति होगी |

सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को 2500/- रुपये वेतन हानि होने के मुआवजे के तौर पर दिए जायेगे |



इन्हें भी देखे :-Bihar Panchayat Chunav New Voter List Download 2021 | ऐसे करे बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट डाउनलोड

अल्पकालिक प्रशिक्षण
इस कार्यक्रम के तहत MSDE द्वारा जारी रास्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क या राष्ट्रिय व्यवसायिक मानक के अनुसार विभिन्न नौकरियो की भूमिका होगी |

शोर्ट टर्म ट्रेनिंग के अंतर्गत वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ वेतन या स्वरोजगार के अवसरों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किये जायेगे | जैसे :- दर्जी प्रशिक्षण ,फर्नीचर निर्माण ,खाद्य प्रसंस्करण आदि |

यह प्रशिक्षण 200 घंटो से 600 घंटे एवं 6 महीने का होगा |

प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडो की सीमा तक सीमित होगी (गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के आलावा)




इन्हें भी देखे :-Bihar Driving Licence Online Apply 2021

उद्यमिता विकास कार्यक्रम

यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के उन युवाओं के लिए होगा | जिन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं उनकी सोच उद्यमशील है |

इस कार्यक्रम की अवधि 80 से 90 घंटे या 10 से 15 दिनों की होगी |

प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडो की सीमा तक सीमित होगी |

इस कार्यक्रम में व्यापार अफसर मार्गदर्शन ,बाजार सर्वेक्षण ,कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंध आदमी जैसे सत्र शामिल होगे |



इन्हें भी देखे :-Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021 | ऐसे करे ऑनलाइन नॉमिनेशन

दीर्घकालिक कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के माध्यम से उम्मीदवारों को दीर्घकालिक  प्रशिक्षण उन क्षेत्रों में प्रदान किया जायेगा | जिनकी बाजार में अच्छी मांग है | प्रशिक्षण कार्यक्रम NSQF,NCVT,AICTE, MSME etc के अनुसार उत्पादन प्रोद्योगिकी ,प्लास्टिक प्रसंस्करण ,परिधान प्रोद्योगिकी ,स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रदान किया जायेगा |

इस कार्यक्रम की अवधि 5 महीने या फिर उससे अधिक या फिर 1 वर्ष (1000 घंटे) की होगी |

प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडो की सीमा तक समिति होगी (गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के आलावा)




इन्हें भी देखे :-Mukhymanrti Gramin Solar Yojana 2021 | ऐसे देखे अपने गाँव का सोलर सर्वे लिस्ट

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडियो को एक बार जरुर देखे |

  किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

  • अनुसूचित जनजाति के नागरिक
  • अनुसूचित जाति के नागरिक
  • अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक



  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
  • डी अधिसूचित ,घुमंतू ,अर्ध घुमंतू जनजाति
  • सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित

इन्हें भी देखे :-Bihar Fasal Chhati Anudan 2021 | बिहार फसल छति अनुदान 2021

पीएम दक्ष योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • लाभार्थी की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक अनुसूचित जनजाति ,अनुसूचित जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग , सफाई कर्मचारी , डी अधिसूचित , घुमंतू ,घुमंतू ,अर्ध घुमंतू आदि से होना चाहिए |




  • यदि आवेदन अन्य पिछड़े वर्ग की श्रेणी से आते है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 300000/- लाख रुपये या फिर उससे कम होना चाहिए |
  • यदि आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग से है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 100000/- लाख रुपये या फिर उससे कम होना चाहिए |



इन्हें भी देखे :-Aadhar Card New Website | Myaadhaar Uidai Gov In

PM Daksh Yojna 2021 Important document

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र




  • आय प्रमाण-पत्र
  • सेल्फ डीक्लेशन फ्रॉम
  • व्यवसाय प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर



इन्हें भी देखे :-Bihar Viklang Pension Yojna 2021 | बिहार विकलांग पेंशन योजना 2021

PM Daksh Yojna 2021 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 



  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा | 
  • होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • जिसके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपसे मांगी गयी सभी जानकारी सही प्रकार से भरना होगा |
  • उसके बाद OTP वेरीफाई करने के बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | 




PM Daksh Yojna 2021 Important links
For online registration  Click Here
Login  Click Here
Official Notification  Click Here
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021 Click Here
Official website  Click Here




Comments are closed.

Scroll to Top