PFMS Bank Balance Check New Portalअब ऐसे चेक करे योजना और पेंशन का पैसा खुद से ऑनलाइन |
PFMS Bank Balance Check New Portal :- देश के नागरिको के लिए राज्य और केंद्र सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी योजनाये चलाई जाती है | इसके साथ ही उन्हें अलग-अलग प्रकार के पेंशन का भी लाभ दिया जाता है | इसके तहत नागरिको को अलग-अलग समय पर पैसे उन्हें खाते में भेज दिए जाते है | तो ऐसे में नागरिको को पता नहीं चल पाता है की उन्हें किस योजना का लाभ मिला है या नहीं इसके साथ कौन-सी योजना के तहत किस समय पर कितना पैसा आपके खाते में आया है |
PFMS Bank Balance Check New Portal इसके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से ये check कर सकते है की आपको कौन-से योजना या पेंशन का पैसा मिला है या नहीं | अगर आपको पैसा मिला है तो किस समय पर कितना पैसा दिया गया है ये सारी जानकारी आप खुद से चेक कर सकते है |
PFMS Bank Balance Check New Portal तो अगर आप भी सरकारी योजना या फिर पेंशन के तहत मिलने वाले पैसे के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस post को पूरा जरुर पढ़े | इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके तहत ऑनलाइन के माध्यम से योजना और पेंशन का पैसा चेक करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखे |
इन्हें भी देखे :-Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 : कृषि यंत्र बैंक के लिए सरकार देगी 15 लाख तक अनुदान
PFMS Bank Balance Check New Portal Overviews |
Post Name | PFMS Bank Balance Check New Portal | अब ऐसे चेक करे योजना और पेंशन का पैसा खुद से ऑनलाइन |
Post Date | 28/12/2022 |
Post Type | PFMS Bank Balance Check |
Scheme Name | PFMS Bank Balance Check New Portal |
Portal Name | (Payment by Account Number – PFMS) Public Financial Management System |
Check payment status | Online |
Official website | https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx |
Yojana short Details | सके साथ ही उन्हें अलग-अलग प्रकार के पेंशन का भी लाभ दिया जाता है | इसके तहत नागरिको को अलग-अलग समय पर पैसे उन्हें खाते में भेज दिए जाते है | तो ऐसे में नागरिको को पता नहीं चल पाता है की उन्हें किस योजना का लाभ मिला है या नहीं इसके साथ कौन-सी योजना के तहत किस समय पर कितना पैसा आपके खाते में आया है |इसके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | |
इन्हें भी देखे :-Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2023 | मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना 2023 ऐसे करे आवेदन
PFMS Bank Balance Check New Portal इसके फायदे |
PFMS Bank Balance Check New Portal इसके माध्यम से यूजर के बैंक अकाउंट में पैसे जमा किया जाता है | इसके माध्यम से यूजर को सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाती है | इसके माध्यम से user खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपना पेमेंट चेक कर सकता है | इसके माध्यम से सरकारी योजनाओ के पैसे जल्द नागरिको के खाते में भेज दिए जाते है | इसके माध्यम से इलेट्रोनिक भुगतान प्रणाली में होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है | इसके माध्यम से DBT के माध्यम से user के बैंक खाते में फंड का लाभ दिया जाता है |
इन्हें भी देखे :-Aadhar Card Center Kaise Khole | Aadhar Center Apply 2022 | आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2022
ऐसे चेक करे आपके खाते में आया या नहीं सरकारी योजनाओ का पैसा |
- PFMS Bank Balance Check New Portal सरकारी योजनाओ का पैसा आपके खाते में आया या नहीं इसकी जाँच करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको Know Your Payments का विकल्प मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको कुछ जानकारी डालकर अपने Register mobile number पर OTP वेरीफाई करना होगा |
- इसके बाद आपको आपके सामने या जानकारी खुलकर आ जाएगी की आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं|
इन्हें भी देखे :-PM Kisan Next 13th Installment Process Start | जल्द जारी होगी 13वीं प्रक्रिया शुरू
Umang App/Portal के माध्यम से ऐसे चेक करे की आपको मिला या नहीं सरकारी योजना का पैसा |
- इसके लिए आपको Umang App/Portal को ओपन करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने Login/Register का विकल्प मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको अपना Mobile number और OTP kepcha डालकर रजिस्टर करना होगा |
- इसके बाद आपको इसमें Login करना होगा |
- इसके बाद आपको Search box में PFMS लिखकर search करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने Know your Payment का विकल्प मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरकर Submit कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने ये सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी |
- आपको सरकारी योजनाओ का लाभ मिला है या नहीं |
PFMS Bank Balance Check New Portal Important links |
|
For online Balance Check (PFMS) | Click Here |
For online Balance Check (Umang App) | Click Here |
For online Balance Check (Umang Portal) | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Matric Pass 10000 Scholarship Payment Status | Click Here |
Official website | Click Here |
How can I check my PFMS balance check?
How to Check PFMS Balance? If you want to Check p.f.m.s Payment status you can simply check from pfms.nic.in >> Check Status.
What is PFMS portal?
Internet Banking Login Public Financial Management System (PFMS) is a platform for e-payment of subsidy under Direct Benefit Transfer (DBT) to both Aadhar based & Non- Aadhar based bank accounts through NPCI.
What is PFMS status?
PFMS is a Government of India public financial management reforms initiative which monitors programs in the social sector and tracks funds disbursed. Direct Benefit Transfer (DBT) Finance and Banking.