Pension Ka Paisa Kaise Check Kare

Pension Ka Paisa Kaise Check Kare | ऐसे चेक करे घर बैठे खुद से पेंशन योजना का पैसा

Pension Ka Paisa Kaise Check Kare

ऐसे चेक करे घर बैठे खुद से पेंशन योजना का पैसा 

Pension Ka Paisa Kaise Check Kare :- सरकार के तरफ से चलाई जाने वाली पेंशन योजना के तहत लाभ लेने वाले व्यक्ति या परिवार अब खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपने पेंशन का पैसा check कर सकते है | जैसा की आप सभी जानते की सरकार के तरफ से पेंशन योजना के पैसे डायरेक्ट खाते में भेजा जाता है ऐसे में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है उन्हें इसकी जानकारी नही मिल पाती है उन्हें इस योजना के तहत पेंशन का पैसा मिला या नहीं | तो अगर आप भी सरकार के तरफ से किसी भी पेंशन योजना का लाभ लेते है तो ये post आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है |




Pension Ka Paisa Kaise Check Kare इसमें हम आपको बताने वाले है किस प्रकार से आप खुद से अपने पेंशन योजना का पैसा चेक कर सकते है | तो अगर आप भी किसी पेंशन योजना का लाभ लेते है तो इस post को पूरा जरुर पढ़े | सरकार के तरफ से मिलने वाले पेंशन योजना के तहत मिलने वाले पैसे की जानकारी प्राप्त करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Tatkal Jati Awasiya Aay Online Apply 2023 | घर बैठे करे तत्काल जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

Pension Ka Paisa Kaise Check Kare Overviews
Post Name Pension Ka Paisa Kaise Check Kare | ऐसे चेक करे घर बैठे खुद से पेंशन योजना का पैसा
Post Date 13/02/2023
Post Type Payment check , Sarkari yojana 
Check pension payment Online 
Portal name  Umang
Department  Ministry or Electronics and Information Technology
Official website https://web.umang.gov.in/landing/
Pension Ka Paisa short Details जैसा की आप सभी जानते की सरकार के तरफ से पेंशन योजना के पैसे डायरेक्ट खाते में भेजा जाता है ऐसे में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है उन्हें इसकी जानकारी नही मिल पाती है उन्हें इस योजना के तहत पेंशन का पैसा मिला या नहीं |





इन्हें भी देखे :-My Gov New Competition Online | भारत सरकार ने जारी किया नया सर्टिफिकेट मिलेगा कैश प्राइज 10000 हजार

Pension Ka Paisa Kaise Check Kare

आज हम आपको बताने वाली है अगर आप सरकार के किसी भी पेंशन के लिए तहत लाभ ले रहे है तो किस प्रकार से आप बिना बैंक जाये | अपने पेंशन के पैसे को चेक कर सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं आप खुद से इसे ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है | पेंशन के पैसे को check कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



इन्हें भी देखे :-Bihar Tourism Photography Contest 2023 | बिहार फोटोग्राफी प्रतियोगिता सरकार देगी 25,000/- रूपये ऐसे करे आवेदन

Pension Ka Paisa Kaise Check Kare खुद से पेंशन के पैसे चेक करने के फायदे

इसके तहत आप Umang App और Umang पोर्टल दोनों में से कहीं से भी अपने पेंशन के पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके माध्यम से आप किसी भी योजना के पेंशन के पैसे की जानकारी प्राप्त कर सकते है | ऑनलाइन के माध्यम से खुद से पेंशन के पैसे चेक करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी |




इन्हें भी देखे :-CV Raman Talent Search Test Admit Card 2023 Download | C.V. Raman साइंस प्रतियोगिता एडमिट कार्ड जारी ऐसे करे डाउनलोड

Pension Ka Paisa Kaise Check Kare ऐसे चेक करे पेंशन का पैसा
  • Pension Ka Paisa Kaise Check करने के लिए आपको सबसे पहले Umang के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Create Account का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा |



  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID और Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से आपको इसमें Login करना होगा |
  • इसके बाद आपको Search Bar में जिस भी योजना का पैसा check करना है उसका नाम लिंक है |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको अपना Beneficiary ID भरना होगा |
  • इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपको इसे Submit करना है |
  • इसके बाद आपके सामने पेंशन के पैसा की पूरी जानकारी खुलकर आ जायेगा |

Note :- आप किसी भी योजना के पेंशन के पैसे की जानकारी Umang App के माध्यम से भी check कर सकते है | Umang App को डाउनलोड करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा |



Pension Ka Paisa Kaise Check Kare Important links
For App download Click Here
For online registration (Portal) Click Here
Join Telegram Click Here
Ayushman Card Village Wise beneficiary List check 2023 Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top