National Makhana Board Scheme 2026 : National Makhana Board से किसानों को क्या लाभ मिलेगा? Apply Process & Benefits

National Makhana Board Scheme 2026

National Makhana Board Scheme 2026 :- बिहार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय के तरफ से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का गठन किया गया है | बिहार उद्यान निदेशालय के तरफ से इस बोर्ड में सदस्य बन्ने के लिए आवेदन शुरू किये गये है | राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के सदस्य बन्ने पर आपको अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे लाभ दिए जायेगे | तो अगर आप राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के सदस्य बनना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |

National Makhana Board Scheme 2026 : राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के सदस्य बन्ने पर आपको क्या लाभ मिलेगा, इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | तो अगर आप राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के सदस्य बनने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


National Makhana Board Scheme 2026 : Overviews
Post Name  National Makhana Board Scheme 2026 : National Makhana Board से किसानों को क्या लाभ मिलेगा? Apply Process & Benefits
Post Date  30.12.2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  राष्ट्रीय मखाना बोर्ड (National Makhana Board)
Apply Date  25.12.2025 to 05.01.2026
Apply Mode  Online
Official Website horticulture.bihar.gov.in

National Makhana Board (NMB) Scheme 2026

National Makhana Board Scheme 2026 : भारत सरकार (GoI) के द्वारा राष्ट्रीय मखाना बोर्ड (National Makhana Board NHB) का गठन किया गया है | इस बोर्ड का सदस्य बन्ने के लिए बिहार कृषि विभग के उद्यान निदेशालय के तरफ से आवेदन शुरू कर दिए गये है | तो अगर आप इस इस बोर्ड का सदस्य बनना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



नोट :- इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने से पहले इसके बारे में ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | 

राष्ट्रीय मखाना बोर्ड (National Makhana Board) के सदस्य बनने के फायदे

  • सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता
  • खेती पर सब्सिडी
  • आधुनिक प्रशिक्षण
  • मार्केट सपोर्ट और बेहतर कीमत
  • लोन और वित्तीय सहायता
  • सरकारी प्रोजेक्ट्स में भागीदारी
  • प्राकृतिक आपदा में सहायता
  • पहचान और प्रमाण पत्र
  • एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच
  • नेटवर्किंग और सहयोग



National Makhana Board Scheme 2026 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

National Makhana Board Scheme 2026 : इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • आवेदन प्राप्ति की प्रारम्भ तिथि :- 25.12.2025
  • अंतिम तिथि व समय :- 05.01.2026 अपराह्न 3:00 बजे तक
  • पात्र आवेदनों की सूची का प्रकाशन (यदि कोई आपत्ति हो) :- 12.01.2026
  • आवश्यकता अनुसार क्षेत्रीय सत्यापन की संभावित तिथि :- 22.01.2026

National Makhana Board Scheme 2026 : ये सभी कर सकते है आवेदन

National Makhana Board Scheme 2026 : नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत , उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार निम्नलिखित श्रेणियों में सदस्यों के लिए नाम प्रस्तावित करने हेतु आवेदन आमंत्रित करती है :-



  • किसान
  • किसान उत्पादक संगठन (FPO)
  • निर्यातक एवं विपणन
  • मखाना प्रसंस्करण

National Makhana Board Scheme 2026 : आवेदन प्रक्रिया

National Makhana Board Scheme 2026 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन +ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा | इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |



ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन :

  • => इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • =>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • =>वहां जाने के बाद आपको “Latest Updates”के सेक्शन में “राष्ट्रीय मखाना बोर्ड” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • => इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • => जहाँ आपको योजना से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी |
  • =>जहाँ आपको “ऑनलाइन आवेदन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • =>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • =>जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |

प्रस्ताव जमा करने की प्रक्रिया :- प्रस्ताव (Hard Copy) को कृषि भवन , मीठापुर, पटना में जमा करें , अथवा ईमेल द्वारा dir-bhds@nic.in पर भेजें |

ईमेल का विषय : NMB की सदस्यता हेतु आवेदन श्रेणी” |

ईमेल से भेजे गए आवेदन की पूर्ण विवरणी एक ही PDF फाइल में समेकित होनी चाहिए , (अधिकतम 10 MB)



National Makhana Board Scheme 2026 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Gur Production Unit Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
National Makhana Board Scheme 2026 क्या है?

यह एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य मखाना किसानों को आर्थिक सहायता, तकनीकी ट्रेनिंग और मार्केटिंग सपोर्ट देना है।

इस योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा?

वे किसान जो मखाना की खेती करते हैं या करना चाहते हैं, और जिनके पास वैध भूमि दस्तावेज हैं।

National Makhana Board Scheme 2026 के तहत क्या लाभ मिलेंगे?

सब्सिडी, आधुनिक खेती प्रशिक्षण, बीज सहायता, प्रोसेसिंग यूनिट सपोर्ट और बेहतर बाजार सुविधा।

इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

किसान आधिकारिक वेबसाइट या कृषि विभाग के माध्यम से ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

आधार कार्ड, बैंक खाता, भूमि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर।

क्या यह योजना पूरे भारत के लिए है?

मुख्य रूप से बिहार जैसे मखाना उत्पादक राज्यों के लिए, लेकिन भविष्य में इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top