Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 सभी छात्रो को मिलेगा 6000 हजार प्रति महीना, इस दिन से आवेदन शुरू

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply :- बिहार में श्रम संसाधन विभाग के तरफ से एक नई योजना चलाई जाती है | इस योजना को “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” के नाम से शुरू की गई है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किये जायेगे, इसके लिए आवेदन कब से शुरू किये जायेगे इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के युवाओ को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा |

इसके तहत सरकार के तरफ से 12 वीं पास स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवाओ को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, इसके सात ही युवाओ को हर महीने कुछ पैसे दिए जाते है | इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई ही |



Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Mukhyamantri Pratigya Yojona 2025 Online Apply : Overviews
Post Name  Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 : मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 सभी छात्रो को मिलेगा 6000 हजार प्रति महीना, इस दिन से आवेदन शुरू
Post Date  07/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025
Apply Start From? August 2025
Apply Mode  Online
Official Website जल्द जारी किया जायेगा

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 : मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : आपको बता दे की ये एक इंटर्नशिप योजना | इसके तहत सरकार के तरफ से युवाओ को अपने गृह जिले, अपने गृह जिले से बाहर और राज्य से बाहर इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा | इस तहत 12वीं पास से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर पास युवाओ को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा | आपको आपकी योग्यता के अनुसार अलग-अलग क्षेत्र में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |



Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Mukhyamantri Pratigya Yojona 2025 Online Apply : इसके तहत सरकार एक तरफ से युवाओ को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा | इसके तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओ को हर महीने 4000/- से लेकर 6000/-  रुपये भी दिए जायेगे | इसके साथ ही युवाओ को अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा | इसके तहत युवाओ को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पैसे दिए जाते है | इस योजना के तहत किस प्रकार से लाभ दिए जाते है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है |


  • 12वीं पास :- 4000/-
  • आईटीआई व डिप्लोमा :- 5000/-
  • स्नातक व स्नातकोत्तर :- 6000/-

अतिरिक्त भत्ता :-

इंटर्नशिप के तहत युवा का चयन अपने गृह जिले से दुसरे जिले में होता है तो तीन महीने तक अतिरिक्त दो हजार हर माह सरकार भुगतान करेगी |

इंटर्नशिप के तहत युवा का चयन अगर राज्य के बाहर की इंटर्नशिप के लिए होता है तो यह अतिरिक्त राशी हर माह पांच हजार दी जाएगी |

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : कब से शुरू होगा आवेदन

ऐसे बहुत सारे युवा है जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है | उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन अगले माह से शुरू कर दिए जायेगे | इस योजना को लेकर श्रम संसाधन विभाग तेजी से आवश्यक कारवाई कर रहा है |



इसके तहत लाभ के लिए आवेदन अगले महीने (अगस्त) महीने से शुरू किये जायेगे |

इन सभी कार्यो के लिए मानक संचालन प्रणाली का निर्धारण किया जा रहा है | उम्मीद है की 15 दिनों में इसका निर्धारण कर लिया जायेगा | इसके बाद विधिवत दिश-निर्देश जारी किया जायेगा |

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

=> आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |

=> इसके तहत लाभ 12वीं/ आईटीआई व डिप्लोमा/ स्नातक व स्नातकोत्तर पास युवाओ को दिए जायेगे |

=> इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

नोट –

  • आवेदक को बेरोजगार होना चाहिए और उच्च शिक्षा में नामांकित नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार इंटर्नशिप ट्रेड चुनने की स्वतंत्रता होगी।




Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • फोटो- पासपोर्ट साइज़
  • बैंक पासबुक
  • हस्ताक्षर (डिजिटल प्रारूप)
  • बैंक खाता (आधार कार्ड से लिंक)
  • आधार कार्ड




Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : आवेदन प्रक्रिया

इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए जल्द ही विभाग के तरफ से लिंक भी जारी कर दिया जायेगा | 

विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया की राज्य के अन्दर और बाहर की कंपनियों की सूची तैयार की जा रही है | विभागीय संबंधित पोर्टल पर इन कंपनियों की सूची अपलोड की जाएगी |

साथ ही पात्र युवाओ की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध करायी जाएगी | युवाओ को इसके लिएय अपना पंजीकरण करना होगा | इससे कंपनियों को भी जानकारी रहेगी की कौन-कौन से ट्रेड में युवा इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध है |



Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : इस प्रकार से युवाओ को दिए जायेगे लाभ

Mukhyamantri Pratigya Yojana  : विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच सालों में एक लाख पांच हजार युवाओ को इसका लाभ दिया जायेगा | पहले साल पांच हजार और अन्य वर्षो में 20-20 हजार युवाओ का चयन किया जायेगा | Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply के तहत बिहार के अन्दर स्थापित कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी |



Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Online Apply : Important Links
For Online Apply Coming SoonNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Internship Scheme 2025 Click HereNew Image
Official Website Coming SoonNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
When was this scheme launched?

The Bihar Cabinet approved the scheme on July 1, 2025

Who is eligible?

Permanent residents of Bihar aged 18 to 28 years Must have completed one of the following: 12th pass, ITI, Diploma, Graduation, Post‑graduation or a recognized skill‑training program

What is the internship duration?

Minimum: 3 months Maximum: 12 months, depending on the organization’s requirement

What stipend is provided?

₹4,000/month – for 12th pass or skill‑training certificate holders ₹5,000/month – for ITI or Diploma holders ₹6,000/month – for Graduates or Post‑Graduates Additional support for up to 3 months: ₹2,000/month for internships outside home district ₹5,000/month for internships outside Bihar state

How can one apply?

Online application portal will be launched soon (no live link yet). Anticipated steps: registration → OTP verification → login → form‑filling → document upload → submission → print acknowledgment. Status updates via SMS/email

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top