Post Office Internship Scheme 2025 : डाक विभाग में 10वीं पास को इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Post Office Internship Scheme 2025

Post Office Internship Scheme 2025 :- भारतीय डाक विभाग के तरफ से युवाओ के लिए सुनहरा मौका आया है | आपको बता दे की डाक विभाग के तरफ से ELP इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसमें युवाओ को डाक विभाग के तरफ से फ्री इंटर्नशिप प्रदान किये जायेगे | जिसमे वे डाकघर की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझ सकेंगे |

Post Office Internship Scheme 2025 इस इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों को न केवल पोस्ट office विभिन्न विभागों में काम करने का व्यावहरिक अनुभव मिलेगा | इसक तहत इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इसलिए अगर आप इसके तहत इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | India Post Experiential Learning Program में भाग लेने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Post Office Internship Scheme 2025 : Overviews 
Post Name  Post Office Internship Scheme 2025 : डाक विभाग में 10वीं पास को इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date  26/06/2025
Post Type  Internship, Career
Internship Name  India Post Experiential Learning Program
Apply Date  20 May to 30 June 2025
Apply Mode  Online 
Official Website indiapost.gov.in/vas/Pages

India Post Experiential Learning Program

Post Office Internship Scheme 2025 : डाक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी) भारत के सभी शाखा डाकघरों में 2 लाख से अधिक युवाओं को शामिल करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है। प्रत्येक डाकघर 2 अवसर प्रदान करेगा, जो इसे देश में सबसे बड़े जमीनी स्तर के शिक्षण अनुभवों में से एक बनाता है |




Post Office Internship Scheme 2025 : इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में 10वीं पास युवा भाग ले सकते है | इस कार्यक्रम के तहत युवाओ को 15 दिनों की फ्री इंटर्नशिप दी जाएगी | जिसमे उन्हें विभिन्न विभागों में काम करने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, बल्कि लोक सेवा, बँकिंग, और इ-कॉमर्स से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी दी जाएगी | इसमें युवाओ को कार्य-कुशलता और आत्मविश्वास बढ़ेगा | इंटर्नशिप पूरा करने वाले प्रतिभागियों को इंडिया पोस्ट की रो से आधिकारिक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा | जो भविष्य में नौकरी के अवसरों में सहायक होगा |


Post Office Internship Scheme 2025 Program Duration : 15 days

Post Office Internship Scheme 2025 : इंटर्नशिप के फायदे 

Post Office Internship Scheme 2025 : प्रतिभागियों को 15 दिनों के संरचित कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय डाक के कामकाज के बारे में व्यावहारिक जानकारी मिलेगी

डाकघर के मुख्य संचालन, सेवाओं और ग्राहक प्रोटोकॉल पर बुनियादी जानकारी

• पार्सल छांटना और डिलीवरी, काउंटर सहायता और दस्तावेज़ प्रबंधन जैसे दैनिक कार्यों में सहायता करना

• वित्तीय समावेशन योजनाओं के बारे में सीखना

• बचत खाते, बीमा और फिलेटली जैसी प्रमुख डाक योजनाओं का प्रचार और जागरूकता

• ग्रामीण समुदायों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “डाक चौपाल” (टीबीडी) जैसे स्थानीय अभियानों में भागीदारी



Post Office Internship Scheme 2025 : Important Dates 

Post Office Internship Scheme 2025 : इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date :- 20 May 2025
  • Last date :- 30 June 2025

Post Office Internship Scheme 2025 : Eligibility

Minimum qualification – High School Pass



Post Office Internship Scheme 2025 : Paper Notice 

Post Office Internship Scheme 2025

Post Office Internship Scheme 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

=> इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=> इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=> वहां जाने के बाद आपको इससे जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगा |

=> जहाँ आपको “Register Now” के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=> इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



Post Office Internship Scheme 2025 : आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के प्राप्त कर सकते है | वहां आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी | जिसके बारे आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | 



Post Office Internship Scheme 2025 : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Ration Dealer Kaise Bane Bihar Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is this internship?

It's an experiential learning program by India Post, offering 30–45‑day internships (up to 45 days × 8 hours/day) across areas like financial inclusion, e‑commerce, logistics, space design—and more. 

Who is eligible?

Must be an Indian citizen. Undergraduate students (min. one year completed) or college dropouts with ≥1 year of study at UGC‑recognized institutions. Preference to candidates with relevant academic background. 

How long does the internship last?

15 days (full-time), with flexibility for half‑day schedules, as per the specific division/circle’s project needs. Max 45 days.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top