JEE mains registration start apply online 2021

JEE mains registration start apply online 2021

Short description :- JEE mains registration start  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE mains के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है |इस का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा |इसके लिए शुल्क का भुगतान आप 17 जनवरी तक कर सकते है |अगर छात्र चाहे तो एक ही बार में चारो सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |




JEE mains registration start  ऑनलाइन फ्रॉम से लेकर एग्जाम और रिजल्ट तक की सभी प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगी |एक सत्र की परीक्षा के ख़त्म होने के बाद दुसरे सत्र के लिए आवेदन और शुल्क भुगतान कर विकल्प भी खुला हुआ है |इस बार आवेदन वापस लेने का भी विकल्प भी मौजूद रहेगा जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |JEE mains में ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Important datesJEE mains registration start
  • Start date of online apply :-16/12/2020
  • Last date of online apply :-16/01/2021
  • Exam date:-
  •  फरवरी सत्र :- 23 फरवरी,24 फरवरी ,25 फरवरी और 26 फरवरी
  • मार्च सत्र :- 15 मार्च ,16 मार्च , 18 मार्च व 18 मार्च
  • अप्रैल सत्र :-27 अप्रैल ,28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल
  • मई सत्र :-24 मई ,25 मई ,26 मई ,27 मई और 28 मई

वापस भी ले सकते है अपना आवेदन JEE mains registration start

  • एनटीए द्वारा ये जानकारी दी गयी है की चारो सत्र के लिए एक बार आवेदन करने के बाद आवेदन वापस लेने की सुविधा भी दी जाएगी |
  • अगर आपने एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया हो पर किसी कारण आप अगले सत्र की परीक्षा में शामिल नही होना चाहते है तो आप उस सत्र का अपना आवेदन वापस ले सकते है |आवेदन वापस लेने के बाद आपको आपका शुल्क जो आपने उस सत्र के लिए दिया था वो वापस कर दिया जाएगा |बशर्ते आवेदन वापस लेने का अनुरोध उस सत्र की आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया गया हो |




  • जिस में छात्र शामिल नहीं होना चाहते है |
  • हर सत्र की परीक्षा के तुरंत बाद जेईई मेन की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए करेक्शन विंडो खोला जाएगा |
  • जिसके माध्यम से आने वाले सत्र के लिए परीक्षार्थी आवेदन करने और वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकेगे |
Important linksJEE mains registration start
Apply online Click here
For more details Click here
Bihar DELED Admission apply Click here
Official website Click here
Scroll to Top