janam praman patra online

janam praman patra online apply | ऐसे करे जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नए पोर्टल से (सभी राज्य)

janam praman patra online apply

ऐसे करे जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नए पोर्टल से (सभी राज्य)

janam praman patra online apply :- देश के सभी निवासी अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके लिए भारत सरकार के तरफ से एक नया पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से देश के सभी राज्यों के निवासी जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है | तो अगर आप भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए ये post बहुत ही महत्वपूर्ण है |




janam praman patra online apply इस नए पोर्टल के माध्यम से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस नए पोर्टल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस नए पोर्टल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Fisheries Department Yojana 2023 | मत्स्य विभाग की 9 योजनाओ के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे

janam praman patra online apply Overviews
Post name janam praman patra online apply | ऐसे करे जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नए पोर्टल से (सभी राज्य)
Post date 19/12/2022 
Post type  Certificate apply
Apply Mode  Online/Offline
Who can apply for this देश के किसी भी राज्य का निवासी 
Download certificate Online 
Official website https://www.india.gov.in/
Certificate Short Details इसके लिए भारत सरकार के तरफ से एक नया पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से देश के सभी राज्यों के निवासी जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है | तो अगर आप भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए ये post बहुत ही महत्वपूर्ण है





इन्हें भी देखे :-Bihar Udyog Vibhag Training Program | बिहार सरकार की नई योजना मिलेगा 3 हजार रूपये छात्रवृति प्रति माह आवेदन शुरू

Janm Praman Patra Online Apply

janam praman patra online apply अगर आप भारत के निवासी तो अब आप को नए पोर्टल के माध्यम से ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा | इस पोर्टल के माध्यम से देश के किसी भी राज्य का निवासी जन्म प्रमाण बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है |



janam praman patra online apply आप ऑनलाइन इस पोर्टल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है | इस पोर्टल के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |




इन्हें भी देखे :-PM Kisan 13th Instalment Date 2022 | पीएम किसान का 13वी क़िस्त जाने कब मिलेगा

janam praman patra online apply आवेदन फॉर्म में भरनी होगी ये सारी जानकारी

  • माता-पिता से जुडी जानकारी
  • जन्म का स्थान
  • माता-पिता की शिक्षा का स्तर
  • माता -पिता का व्यवसाय
  • माता की उम्र
  • बच्चे का वजह (जन्म के समय)
  • प्रसव की विधि 
  • आदि




इन्हें भी देखे :-Pradhan Mantri Awas Yojna Gramin 2022-23 | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट जारी ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

janam praman patra online apply ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Search Box मिलेगा |
  • जहाँ आपको Birth Certificate लिख कर search करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने अलग-अलग राज्यों के नामो का लिंक खुलकर आयेगा |
  • आप जिस भी राज्य से आते है उस पर आपको क्लिक करना होगा |



  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको  Apply for Birth Registration and Issuance of Certificate का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Application form पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन form खुलेगा |
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेजो की छायाप्रति को स्कैन करके अपलोड कर देना है |
  • इसके आपको आपने आवेदन की सही प्रकार से जाँच करके इसे submit कर देना है |




janam praman patra online apply Important links
Online apply for Birth Certificate (all state) Click Here
Online Apply for Birth Certificate (Bihar) Click Here
Join Telegram  Click Here
Character Certificate Online Apply Click Here
Official website Click Here



जन्म प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है ?

नवजात शिशु के माता पिता को जन्म प्रमाण पत्र के लिए बच्चे के जन्म से 21 दिनों के अंदर ही आवेदन करना होता है। राज्य सरकार भी पंजीकरण की तारीख से 7 से 30 दिनों के भीतर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देती है। यदि किसी कारणवश बच्चे के माता-पिता जन्म प्रमाण पत्र के लिए 21 दिनों के भीतर आवेदन नहीं कर पाते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में कितना पैसा लगता है?

जन्म प्रमाण पत्र के लिए 25 नहीं 85 रुपए होंगे खर्च, मिलेगा तीन दिन में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में शहरवासियों की जेब ज्यादा हल्की होने जा रही है। क्योंकि विभाग की ओर से सरकारी फीस में बढ़ोतरी की जा रही है। नई व्यवस्था के अंतर्गत लोगों को अब इसके लिए 25 रुपए की जगह 85 रुपए देने पड़ेंगे।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

https://www.india.gov.in/

क्या birth सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर सकता है ?

जी नही उम्मीदवार बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, और ऑनलाइन भी।

Scroll to Top