Indian Government Caller ID Scheme

Indian Government Caller ID Scheme | Bharat Caller ID Scheme | अब मोबाइल नंबर के साथ स्क्रीन पर दिखेगा कॉल करने वाले का आधार कार्ड का नाम

Indian Government Caller ID Scheme

Bharat Caller ID Scheme | अब मोबाइल नंबर के साथ स्क्रीन पर दिखेगा कॉल करने वाले का आधार कार्ड का नाम

Short description :-  Indian Government Caller ID Scheme ,The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) भारत सरकार के तरफ से एक नयी और बहुत ही बेहतरीन योजना लायी गयी है | इसमें माध्यम से अब अगर कोई व्यक्ति अनजान नंबर से फ़ोन करते है तो आपके फ़ोन पर उनका  असली नाम दिखेगा | इससे आने वाले दिनों में लोगो बहुत सारे फायेदे होगे |




इसके लिए पहले से बहुत सारे app मौजूद है जिसके माध्यम से आप उनका नाम अनजान नंबर से फ़ोन करने वाले व्यक्ति का नाम देख सकते है किन्तु वो नाम सभी का असली नाम नहीं होता है बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो कुछ भी उस में सेव कर देते है | जिससे की आपको गलत जानकारी मिलती है | इस योजना के माध्यम से लोगो को क्या-क्या फायदा होगा | इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 



इन्हें भी देखे :-PM Kisan 11th Installment Date 2022 | PM Kisan Next Installment Date 2022 | PM Kisan Agla Kist Date | पीएम किसान अगला का फ़ाइनल डेट हुआ जारी

क्या है ये Indian Government Caller ID Scheme 

इसके तहत कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी नंबर से आपको फ़ोन करते है तो अगर उनका नाम आपके फ़ोन में सेव नहीं है तो भी आपको उनका नाम देखने को मिल जायेगा | ये नाम उनका आधार कार्ड वाला नाम दिया जायेगा | जो EKYC के समय पर लिया गया है | 




इन्हें भी देखे :-Bihar Ration Card Radd List 2022 | बिहार राशन कार्ड रद्द लिस्ट जारी ऐसे देखे

Bharat Caller ID Scheme इससे मिलने वाले फायदे 

  • इसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति आपको नए नंबर से फ़ोन करता है और आपके पास उनका नंबर सेव नहीं तो भी आपको उनका नाम देखने को मिल जायेगा | 
  • जिससे की आप आसानी से उनका नाम जान पायेगे | जिसके अगर वो व्यक्ति आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई भी अगर स्पैम कॉल और धोखाधड़ी करने की कोशिश करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते है |



  • इस योजना के माध्यम से अनजाने नंबर भी सही नाम और शहर की जानकारी के साथ आयेगें |
  • इससे साइबर अपराध और बदतमीजी जैसे घटनाओ पर लगाम लगेगी | 
  • कोई भी व्यक्ति इसमें फर्जी नाम नहीं लिख सकेगे | फ़िलहाल के app में जो नाम हम चाहते है वहीँ स्क्रीन पर दिखता है | 
  • आपके मोबाइल का डाटा भी विदेशी कंपनी के पास नहीं जायेगा , क्योंकि ये पूरी तरह से भारतीय एप्प होगा | 




इन्हें भी देखे :-PM Kisan 11th Installment Lastest Update | 11वीं क़िस्त के पैसे में देरी का कारण

Bharat Caller ID Scheme ऐसे मिलेगा इस योजना का लाभ 

इसके तहत फायदा लेने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है | ये सब भारत सरकार के तरफ से योजना के माध्यम से चलाया जायेगा |  ट्राई इस योजना को अमलीजामा पहनाने की लिए जल्द परामर्श शुरू करेगा |



जिसमे कॉल करने वालों का केवाईसी आधारित नाम मोबाइल की स्क्रीन पर दिखेगा | इसके लिए ट्राई को दूरसंचार विभाग (डॉट) से भी इशारा मिला है | ट्राई के चेयरमेन पीडी वाघेला ने बताया की इस तंत्र को तैयार करने के लिए विचार विमर्श अगले दो महीने में शुरू हो सकता है | 



Indian Government Caller ID Scheme Important links 
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे 
Government Free Coaching Scheme 2022 Click Here
Bihar OBC NCl Certificate Apply 2022 Click Here
Official webstie  Click Here




Scroll to Top