Ignou Admission Online Apply 2021

Ignou Admission Online Apply 2021

Ignou Admission Online Apply 2021

Short description :- Ignou Admission Online Apply 2021  इंदिरा गाँधी नॅशनल ओपन यूनिवर्सिटी के तरफ से ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है |  इग्नू हर वर्ष जुलाई और जनवरी सत्र के लिए एडमिशन आमंत्रित करता है। जिसमे जो भी अभियार्थी स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ले सकते हैं। अगर उम्मीदवार किसी कारण अपनी रेगुलर पढाई नहीं कर पा रहे है |




तो वो सभी स्टूडेंट्स इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से मुक्त अधिगम (ओपन लीर्निग) तथा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है | इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | तो अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है | तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे



| इससे जूरी सारी जानकारी जैसे आप कौन -कौन से कोर्स कर सकते है | उसके लिए कितना आवेदन शुल्क लगेगा और भी बहुत सी जानकारी निचे दी गयी है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Ignou Admission Online Apply 2021

इग्नू एडमिशन के तहत वर्ष में 2  बार स्नातक ,स्नातकोत्तर ,डिप्लोमा  और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है | तो अगर आप भी इसमें एडमिशन लेना चाहते है |



तो इसके लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करने कितना फ़ीस लगेगा और कब से कब तक आवेदन करना है | इसके सारी जानकारी निचे दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Important dates

  • Start date for online apply :- 05/05/2021
  • Last date for online apply :- 15/07/2021

Application fee

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा | आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड के माध्यम से इसका भुगतान कर सकते है |




Ignou Admission Online Apply 2021 Course details

Name of course Full Course fee Education qualification
मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन 64800/-
  • 3 वर्ष का बैचलर्स डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से।
  • इसके अतिरिक्त गणित 10 +2 में और स्नातक में मुख्य विषय के रूप में उत्तीर्ण किया हो।
मास्टर ऑफ़ साइंस (डायटेटिक्स और फ़ूड सर्विस प्रबंधन) 32,400/-
  • 3 वर्ष का बैचलर्स डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से।
  • इसके अतिरिक्त गणित 10 +2 में और स्नातक में मुख्य विषय के रूप में उत्तीर्ण किया हो।aउम्मीदवार ने बी.एससी( गृह विज्ञान) फ़ूड और न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स और क्लीनिकल न्यूट्रिशन से किया हो।
  • पिगी डिप्लोमा डायटेटिक्स और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में किया हो।
  • बी.एससी या समकक्ष (एमबीबीएस, बीएचएचस,आदि) से किया हो।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन रूरल डेवलपमेंट 10,800/- उम्मीदवार ने स्नातक और हायर डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो।
मास्टर ऑफ़ साइंस इन कॉउंसलिंग और फैमिली थेरेपी 32,400/-
  • उम्मीदवार ने ह्यूमन डेवलपमेंट और फैमिली स्टडीज, चाइल्ड डेवलपमेंट, ह्यूमन डेवलपमेंट और चाइल्ड स्टडीज, चाइल्ड डेवलपमेंट और फैमिली रिलेशनशिप, गृह विज्ञान, साइकोलॉजी, समाज सेवा, औषधि, एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी, एजुकेशन, फिलोसॉफी, एमबीबीएस (आयुर्वेदा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी, औषधि, नर्सिंग,आदि) आदि किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री मान्यता प्राप्त युनिवेर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो।
  • पीजी डिप्लोमा डायटेटिक्स और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में किया हो।
  • बी.एससी या समकक्ष (एमबीबीएस, बीएचएचस,आदि) से किया हो।
मास्टर ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट 10,800/- to 13,200/-
  1. उम्मीदवार ने बीटीएस, बीए(टूरिज्म); बी.एससी हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन(बीएचम); बैचलर्स होटल मैनेजमेंट या डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हो।
  2. उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण किया हो  (इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों हर सेमेस्टर में फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण करना होगा)
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश 10,800/- उम्मीदवार ने स्नातक और हायर डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो।
एम.ए (हिंदी) 10,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क 32,400/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क कॉउंसलिंग 36,000/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन फिलॉसफी 10,800/- स्नातक उपधि और समकक्ष
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन एजुकेशन 16,200/- स्नातक उपधि एजुकेशन डिग्री के साथ या नहीं भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इकोनॉमिक्स 14,400/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन हिस्ट्री 10,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन पोलटिकल साइंस 10,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 10,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन सोशोलॉजी 10,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
एम.ए इन गाँधी एंड पीस स्टडीज़ 10,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन साइकोलॉजी 15,600/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस 10,800/- स्नातक उपधि लाइब्रेरी में /और इनफार्मेशन साइंस और एस्सोसिएटशिप एनआईएससीएआर और डीआरटीसी से
मास्टर इन एंथ्रोपोलॉजी 16,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डेवलपमेंट स्टडीज़) 10,800/- स्नातक उपधि किसी भी विषय में।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन एडल्ट एजुकेशन  14,400/- स्नातक उपधि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /इंस्टिट्यूट से।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन जेंडर एंड डेवेलोपेन्ट स्टडीज 10,800/- स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन वूमेन एंड जेंडर स्टडीज 14400/- स्नातक उपधि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /इंस्टिट्यूट से।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन डिस्टेंस एजुकेशन 10,800/- स्नातक उपधि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इसके अतिरिक्त अगर किसी उम्मीदवार ने इग्नू से पीजीडीडीइ किया या तो सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकता है।
एम.एससी मैथमेटिक्स एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस के साथ 26,400/-
  • स्नातक उपधि गणित ऑनर्स में कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • अगर सीट खली बचती है तो बीए/ बीएससी गणित विषय के साथ अगर उम्मीदवार ने 50 % और 55 % अंक के साथ उत्तीर्ण किया है तो आवेदन कर सकते हैं।
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन ट्रांस्लेशन स्टडीज़ 10,800/- स्नातक उपधि साथ में हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान।

Ignou Admission Online Apply 2021 Important document

  • आवेदन पत्र -स्कैन फोटोग्राफ 
  • स्कैन हस्ताक्षर 




  • आयु प्रमाण पत्र 
  • शैक्षेनिक प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • बीपीएल प्रमाण पत्र 
Ignou Admission Online Apply 2021 How to apply
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | वहां जाने के बाद आपको सबसे अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |



  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको SMS के माध्यम से एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा |
  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से आपको लॉग इन कर लेना है |
  • लॉग इन करने के बाद आप इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र आपके सामने आ जायेगा |
  • इस आवेदन पत्र में आपको मांगी गयी सभी जानकारी भरने के बाद अपने वो सभी दस्तावेज जो ऊपर बताये गए है|
  • उस अपलोड कर देना है |इसके बाद आवेदन पत्र की जाँच कर उसे कंफर्म करने के बाद शुल्क का भुगतान करे |




Ignou Admission Online Apply 2021 Important links
For online apply Click here
TMBU UG Part1 Admission Online Apply 2021 Click here
Patliputra University UG Admission Online Form 2021 Click here
Official website Click here
Scroll to Top