Bihar Inter OFSS Cut Off List 2021

Bihar Inter OFSS Cut Off List 2021 | Bihar Inter Admission 2021 | इंटर एडमिशन कट ऑफ लिस्ट

Bihar Inter OFSS Cut Off List 2021

Bihar Inter Admission 2021, इंटर एडमिशन कट ऑफ लिस्ट

Short description :-  Bihar Inter OFSS Cut Off List 2021  बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर में एडमिशन के लिए नामांकन फॉर्म को ओएफएसएस वेबसाइट पर OFSS कटऑफ लिस्ट अपलोड कर दिया है |साथ ही प्रास्पेक्ट्स को भी OFSS के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है |तो अगर आप ऐसे छात्र है तो इस बार इंटर में एडमिशन लेने वाले है |




Bihar Inter OFSS Cut Off List 2021 तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | ताकि इस एडमिशन के लिए आवेदन करते वक्त आपसे किसी भी प्रकार की कोई भी गलती न हो |इस कटऑफ लिस्ट चेक करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

OFSS Bihar 11th Admission Online 2021 क्यों जारी किया गया है कट ऑफ लिस्ट

इस कट ऑफ लिस्ट को बिहार ने OFSS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है | इस कट ऑफ लिस्ट की मदद से स्टूडेंट्स इंटर एडमिशन के लिए अपने कॉलेज और स्कूल विकल्प का चयन कर सकते है |OFSS Bihar 11th Admission Online 2021 स्टूडेंट्स के मैट्रिक के नंबर के आधार आपका एडमिशन किस कॉलेज में हो सकता है |





इस कटऑफ लिस्ट जिलावार हर स्कूल और कॉलेज का दिया गया है | जिससे की छात्र मैट्रिक में आये नंबर के आधार पर अपने कॉलेज और स्कूल का चयन कर सकते है |इस एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किये जायेगे |

 छात्र कितने कॉलेजो में कर सकते है एक साथ  आवेदन

इंटर में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स एक बार में कई कॉलेजो में आवेदन कर सकते है | इसके लिए स्टूडेंट्स कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 स्कूल या कॉलेजो में विकल्प के तौर पर आवेदन कर सकते है |




एक बार कॉलेज या स्कूल का 20 विकल्प देने के बाद फिर स्टूडेंट्स उसे बदल नहीं पायेगे | इस कारण अगर आप इंटर एडमिशन के लिए स्कूल या कॉलेजो में विकल्प के तौर पर आवेदन कर रहे है | मेरिट लिस्ट अच्छे से देख ले उसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन करे |



Bihar Inter Admission 2021 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

मैट्रिक में अच्छे अंक लाने वाले स्टूडेंट्स का नाम प्रथम सूची के लिए आएगा |ऐसे में कम अंक वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज का नाम उनके पिछले साल के कटऑफ लिस्ट देखकर करे | एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक OTP आएगा | बोर्ड के अनुसार आवेदन सबमिट करने के बाद स्टूडेंट्स को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा | जिसके माध्यम से नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी | 




NOTE :- बोर्ड के द्वारा एक मोबाइल एप्प तैयार किया गया है | ओएफएसएस नाम से इस मोबाइल एप्प से स्टूडेंट्स द्वारा किया गए आवेदन का स्टेटस का पता चलेगा |



Bihar Inter OFSS Cut Off List 2021 Important links
Check cut off list  Click here
For online admission  Click here
OFFS Bihar Board Inter 11th Admission 2021 Click here
Official website  Click here

Tags :- OFSS Bihar 11th Admission Online 2021,OFSS Bihar Inter (11th) Admission Online Form 2021,OFSS, OFSS Bihar Inter (11th) Admission Online Form 2021,

Comments are closed.

Scroll to Top