होम गार्ड 391 पदों पर बहाली 7वीं/10वीं पास करे आवेदन
Home Guard Recruitment 2023 :- झारखण्ड गृह रख्सा वाहिनी के तरफ से एक बहुत भी अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती होम गार्ड के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती कोडरमा जिले में निकाली गयी है | ये भर्ती ग्रामीण और शहरी गृह रक्षक के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता बहुत कम रखी जाती है | अगर आप 7वीं/मैट्रिक पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |
Home Guard Recruitment 2023 तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Home Guard Recruitment 2023 | होम गार्ड 391 पदों पर बहाली 7वीं/10वीं पास करे आवेदन
Post Date
16/02/2023
Post Type
Job Vacancy
Vacancy post name
Rural Home Guard , Urban Home Guard
Total post
391
Start Date
10/03/2023
Last Date
31/03/2023
Apply Mode
Offline (Form download)
Official Website
https://koderma.nic.in/
Vacancy Short details
ये भर्ती होम गार्ड के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती कोडरमा जिले में निकाली गयी है | ये भर्ती ग्रामीण और शहरी गृह रक्षक के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता बहुत कम रखी जाती है
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी वांछित अनुलग्नको के साथ हाथो-हाथ निम्न कार्यालय में जमा करे | आवेदन पत्र जमा करने के स्थान :-
जिला समादेष्टा , झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी , कोडरमा पिन कोड – 825409 आवेदन निबंधित डाक/स्पीड द्वारा भी भेजा जा सकते है | डाक से भेजने वाले उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या तथा आवेदित पद का नाम ग्रामीण गृह रक्षक, प्रखंड ……../ शहरी गृह रक्षक , गैर तकनिकी दक्ष अवश्य लिखे |