Har Ghar Tiranga Certificate 2025 – Registration & Download Process : बस 2 मिनट में पाएं Har Ghar Tiranga का सर्टिफिकेट – बिल्कुल Free

Har Ghar Tiranga Certificate 2025

Har Ghar Tiranga Certificate 2025 :- भारत सरकार के तरफ से 15 अगस्त 2025 के अवसर पर हर घर तिरंगा कैम्पैन 2025 का आयोजन किया जा रहा है | देश का कोई भी नागरिक इस कैम्पैन में भाग ले सकता है | जिसके बाद उन्हें सरकार के तरफ से सर्टिफिकेट दिया जायेगा | ये सर्टिफिकेट बिल्कुल मुफ्त में दिया जायेगा | इस सर्टिफिकेट को आप बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त कर सकते है | इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिएय आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है क्योकि आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इस सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते है |

Har Ghar Tiranga Certificate 2025 अगर आप भी इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते है तो आप किस प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप भी इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Har Ghar Tiranga Certificate 2025 : Overviews
Post Name  Har Ghar Tiranga Certificate 2025 – Registration & Download Process : बस 2 मिनट में पाएं Har Ghar Tiranga का सर्टिफिकेट – बिल्कुल Free
Post Date  03/08/2025
Post Type  Government New Certificate 
Certificate Name  Har Ghar Tiranga Certificate 2025
Apply Mode  Online
Download Certificate  Online
Official Website harghartiranga.com

Har Ghar Tiranga Certificate 2025

‘हर घर तिरंगा’ एक अभियान है जो आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के प्रतीक के रूप में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था। यह इस विचार से उपजा है कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज़्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा है।




इस प्रकार, एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से ध्वज को घर लाना न केवल तिरंगे के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक बन गया, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बन गया। इस पहल के पीछे का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। संस्कृति मंत्रालय, ‘हर घर तिरंगा’ के लिए नोडल मंत्रालय है।

Har Ghar Tiranga’ is a campaign that started under the aegis of Azadi Ka Amrit Mahotsav to encourage people to bring the Tiranga home and to hoist it to mark India’s independence. It stemmed from the thought that our relationship with the national flag has always been more formal and institutional than personal.



Bringing the flag home collectively as a nation thus became symbolic of not only an act of personal connection to the Tiranga but also an embodiment of our collective commitment to nation-building. The idea behind the initiative was to invoke the feeling of patriotism in the hearts of the people and to promote awareness about the Indian National Flag.The Ministry of Culture is the nodal ministry for Har Ghar Tiranga.



Har Ghar Tiranga Certificate 2025

आज़ादी का अमृत महोत्सव में सरकार द्वारा चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा कैम्पेन में भाग लेने पर आपको सरकार के तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है ये सर्टिफिकेट आपको बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है | इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते है जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आपका सर्टिफिकेट बनकर आ जायेगा | जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है |



Har Ghar Tiranga Certificate 2025 : हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए देनी होगी ये सभी जानकरी

  • अपना नाम
  • अपना मोबाइल नंबर
  • अपने देश का नाम
  • तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर 




Har Ghar Tiranga Certificate 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको निचे आना होगा |
  • जहाँ आपको “Upload a Selfie”के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

Har Ghar Tiranga Certificate 2025

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Country Select करके Upload a Selfie पर क्लिक कर देना है |

Har Ghar Tiranga Certificate 2025

  • इसके बाद आपको अपना Selfie Upload करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसे Submit कर देना है |




Har Ghar Tiranga Certificate 2025 : ऐसे करे अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड

  • Selfie Submit करने के बाद आपके सामने Generate Certificate का विकल्प खुलकर आ जायेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपका सर्टिफिकेट खुलकर आ जायेगा |
  • जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है |




Har Ghar Tiranga Certificate 2025 : Important Links
Har Ghar Tiranga Certificate Apply  Click HereNew Image
Har Ghar Tiranga Certificate Download  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Aadhar Card Document Update Kaise Kare Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Har Ghar Tiranga Certificate 2025 क्या है?

Har Ghar Tiranga Certificate 2025 भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल प्रमाण पत्र है, जो नागरिकों को 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने पर फ्री में मिलता है।

Har Ghar Tiranga Certificate कैसे प्राप्त करें?

आप https://harghartiranga.com पर जाकर Selfie upload करके और Name, Mobile Number डालकर 2 मिनट में फ्री सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Har Ghar Tiranga Certificate Download करने की लास्ट डेट क्या है?

अभी तक सरकार ने कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन यह अभियान स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक चलता है। जल्द से जल्द सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

क्या Har Ghar Tiranga Certificate के लिए कोई शुल्क लगता है?

नहीं, यह पूरी तरह से फ्री है। कोई भी व्यक्ति इस अभियान में भाग लेकर मुफ्त में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top