Graduation Pass Scholarship Payment List

Graduation Pass Scholarship Payment List | स्नातक पास पेमेंट लिस्ट जारी मिलेगा 50 हजार

Graduation Pass Scholarship Payment List :- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य की छात्राओं को स्नातक पास करने पर सरकार के तरफ से प्रोत्साहित किया जाता है | इसके तहत उन्हें 50 हजार रूपये दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए छात्राओं को आवेदन करना होता है जिसके बाद उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत कुछ दिनों पहले ही ऑनलाइन आवेदन किया गया था अब उन सभी छात्राओं को पैसा मिलने वाला है | जिसके लिए सरकार के तरफ से एक लिस्ट जारी किया गया है |




Graduation Pass Scholarship Payment List जिन भी छात्रा का नाम इस लिस्ट में है केवल उन्हें इस बार इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा | तो अगर आपने भी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है तो जल्द से जल्द जाकर इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | इस लिस्ट को कैसे चेक करना है इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक का देखे | 

इन्हें भी देखे :-Sukanya Samriddhi Yojana 2023 | सुकन्या समृद्धि योजना 2023: अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर!

Graduation Pass Scholarship Payment List Overviews
Post Name Graduation Pass Scholarship Payment List | स्नातक पास पेमेंट लिस्ट जारी मिलेगा 50 हजार
Post Date 07/03/2023
Post Type Scholarship , Education
Scheme Name Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
Last date 28/02/2023
Apply mode Online
Amount 50,000/-
Check Payment List Online
Official website https://medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021/pms/MainDefault.aspx
Yojana Short Detail इस योजना के तहत लाभ के लिए छात्राओं को आवेदन करना होता है जिसके बाद उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत कुछ दिनों पहले ही ऑनलाइन आवेदन किया गया था अब उन सभी छात्राओं को पैसा मिलने वाला है | जिसके लिए सरकार के तरफ से एक लिस्ट जारी किया गया है |




इन्हें भी देखे :-Yuva Udyami Scheme 2023 | युवाओं के लिए खुशखबरी: युवा उद्यमी योजना 2023 में 60 हजार रुपये का लाभ!

Graduation Pass Scholarship Payment List इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Graduation Pass Scholarship Payment List इस योजना के तहत छात्राओं को सरकार के तरफ से स्नातक उत्तीर्ण करने पर कुछ पैसे दिए जाते है | ये पैसे उन्हें प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जाती है | इसके तहत छात्राओं को 50 हजार रूपये दिए जाते है | इससे पहले इस योजना के तहत केवल 25,000 हजार रूपये दिए जाते थे किन्तु सरकार के तरफ से इसे बढ़ा कर 50 हजार कर दिया गया है |




इन्हें भी देखे :-Amrit Jaldhara Scheme 2023 | अमृत जलधारा योजना 2023: 50 हजार अनुदान का लाभ सभी किसानो को जल्दी देखे

Graduation Pass Scholarship Payment List इस योजना के तहत अभी इन लोगो को मिलेगा लाभ

  • छात्राओं को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • राज्य के अन्दर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबध्द डिग्री महाविद्यालयों /संस्थानों से दिनांक
  • 31/03/2021 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया होगा|




इन्हें भी देखे :-Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 | ऐसे करे लेबर कार्ड के तहत मिलने वाली योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन

Graduation Pass Scholarship Payment List ऐसे चेक करे पेमेंट लिस्ट
  • Graduation Pass Scholarship Payment List पेमेंट लिस्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Graduation Pass Scholarship Payment List

  • वहां जाने के बाद आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Payment के विकल्प पर जाना होगा |
  • जहाँ आपको List of Students For Payment का विकल्प मिलेगा |

Graduation Pass Scholarship Payment List

  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपको View पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने आपका पेमेंट लिस्ट खुलकर आ जायेगा |




Graduation Pass Scholarship Payment List Important links
For Check Payment List Click Here
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Last date Click Here
Join Telegram Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top