Free Electricity for Renters 2025: अब किरायेदारों को मिलेगा 125 यूनिट फ्री बिजली – बड़ी घोषणा

Free Electricity for Renters 2025

Free Electricity for Renters 2025 :- बिहार सरकार के तरफ से मुफ्त बिजली योजना को लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है | आपको बता दे की राज्य में अब किरायेदारो को इस योजना के तहत लाभ दिए जायेगे | इस योजना के तहत किरायेदारो को लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे, उन्हें कितनी बिजली मुफ्त में दी जाएगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Free Electricity for Renters 2025 अगर आप जानना चाहते है की किरायेदारो को इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | अगर आप एक किरायेदार है और इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में दी गई है | इस योजना के तहत लाभ लेने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Free Electricity for Renters 2025 : Overviews
Post Name  Free Electricity for Renters 2025: अब किरायेदारों को मिलेगा 125 यूनिट फ्री बिजली – बड़ी घोषणा
Post Date  28/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  बिहार मुफ्त बिजली योजना 
Benefit  125 यूनिट मुफ्त बिजली 
Official Website state.bihar.gov.in/main

Electricity Scheme for Renters 2025

Free Electricity for Renters 2025 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से उपभोक्ताओ को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा | इसका मतलब ही की अगर आपके घरेलु उपयोग में जितनी भी बिजली की खपत होगी है उसमे में आपको 125 यूनिट की बिजली का कोई भी पैसा नहीं दिया जायेगा | मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ घरेलु ग्रामीण या शहरी उपभोक्ताओ को मिलेगा |

नोट- आपको बता दे की ये लाभ केवल घरेलु उपयोग बिजली के लिए दिए जायेगे |



Free Electricity for Renters 2025 : मुफ्त बिजली योजना को लेकर नए अपडेट

Free Electricity for Renters 2025 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से किरायेदारो को भी लाभ दिए जायेगे | इन दिनों शहर में 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली योजना लाभ के लिए किरायेदारो में चर्चा का विषय बना हुआ है | उन्हें कैसे इसका लाभ मिले, इसको लेकर किरायेदार बिजली ऑफिस भी जानकारी के लिए पहुँच रहे है | जिसे देखते हुए बिजली कंपनी ने निर्देश जारी किया |


Free Electricity for Renters 2025 : किरायेदरो को इस प्रकार से मिलेगा मुफ्त बिजली योजना का लाभ

Free Electricity for Renters 2025 : शहर में रहने वाले किरायेदारो को भी 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा | किरायेदारो को यह फायदा तब मिलेगा जब अपने मकान मालिक से एक एग्रीमेंट करा लेंगे | उस एग्रीमेंट कॉपी के आधार पर किरायदारो को नया बिजली कनेक्शन मिल जायेगा | किरायेदारो का अपना मीटर होगा इसके बाद मुफ्त बिजली का लाभ किरायेदार उठा सकेगे |



Free Electricity for Renters 2025 : इस प्रकार से मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना के तहत 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाते है | इसके तहत इसका मतलब है की अगर आपके घरेलु बिजली की खपत 125 यूनिट तक है तो आपको बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा, आपका बिल जीरो आएगा | किन्तु अगर आपके बिजली का बिल 125 यूनिट के अधिक आता है तो आपको 125 यूनिट के बाद अतिरिक्त बिजली खर्च पर आपको बिल का भुगतान करना होगा |



इस प्रकार से समझे :-

  • बिजली का खपत मुफ्त बिजली का लाभ = बिजली बिल
  • 175 यूनिट 125 यूनिट = 50 यूनिट

Free Electricity for Renters 2025 : मुफ्त बिजली योजना को लेकर महत्वपूर्ण “सवाल और जवाब”

सवाल 1 :- किस प्रकार से मिलेगा लाभ?

जवाब :- इस योजना के तहत 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाते है | इसके तहत इसका मतलब है की अगर आपके घरेलु बिजली की खपत 125 यूनिट तक है तो आपको बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा, आपका बिल जीरो आएगा | किन्तु अगर आपके बिजली का बिल 125 यूनिट के अधिक आता है तो आपको 125 यूनिट के बाद अतिरिक्त बिजली खर्च पर आपको बिल का भुगतान करना होगा |



इस प्रकार से समझे :-

बिजली का खपत – मुफ्त बिजली का लाभ = बिजली बिल
175 यूनिट – 125 यूनिट = 50 यूनिट

सवाल 2 :- किन्हें मिलेगा Bihar Free Electricity का लाभ?

जवाब :- इसके तहत केवल घरेलु बिजली का इस्तेमाल करने के वाले उपभोक्ताओ को ही लाभ दिए जायेगे | ऐसे व्यक्ति जो अपने दूकान/कारोबार में बिजली का इस्तेमाल करते है तो उनके इसके तहत मुफ्त बिजली का लाभ नहीं दिया जायेगा |

सवाल 3 :– प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ को किस प्रकार से मिलेगा लाभ?

जवाब :- प्रीपेड वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ को 125 यूनिट तक बिजली का बिल का पैसा अपने मीटर में रखना होगा | ये पैसा उनके बिजली मीटर वाले खाते में रहेगा | वहीँ 125 यूनिट की खपत के बाद जितनी बिजली का उपभोग होगा उसपर पूर्व की तरह सब्सिडी की राशी साथ बिजली का बिल बनेगा |



सवाल 4 :- क्या किरायेदारो को भी मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ?
जवाब :- हाँ, बिल्कुल अगर आप किरायेदार फिर भी आप इस योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते है |

सवाल 5 :- क्या घर बंद होने पर भी लगेगा बिजली बिल?

जवाब :- जैसा की आप सभी जानते है की बंद घरो में भी फिक्स्ड चार्ज के कारण उनको हर महीने कुछ न कुछ पैसा देना पड़ता है |किन्तु आप केवल एक घर में ही रहते है और बाकी के घरो में बिजली का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको केवल उसी घर में बिजली का बिल का भुगतान करना होगा | जो घर बंद रहता है उस घर में आपको बिजली बिल का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी |



Free Electricity for Renters 2025 : Important Links
Check Paper Notice Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Free Solar Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Free Electricity for Renters 2025 योजना क्या है?

यह योजना किराए पर रहने वाले लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए शुरू की गई है। इसके लिए उन्हें मकान मालिक से एग्रीमेंट की कॉपी देनी होगी।

इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा?

इसका लाभ केवल उन्हीं किरायेदारों को मिलेगा जो शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में किराये के मकान में रह रहे हैं और जिनके पास मकान मालिक से किया गया वैध रेंट एग्रीमेंट है।

योजना का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

मकान मालिक से किया गया रेंट एग्रीमेंट किरायेदार का आधार कार्ड पहचान पत्र (जैसे वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) पासपोर्ट साइज फोटो बिजली बिल की प्रति (यदि हो)

इन्हें भी  देखे :- 
Scroll to Top