Employment Linked Incentive Scheme 2025 (ELI) : भारत सरकार दे सभी युवाओ को 15,000 रूपया प्राइवेट नौकरी पर, नई योजना शुरू

Employment Linked Incentive Scheme 2025

Employment Linked Incentive Scheme 2025 (ELI) :- केंद्र सरकार के तरफ से श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तरफ से एक नई योजना की शुरुआत की गई है | इस योजना को “EMPLOYMENT LINKED INCENTIVE SCHEME (ELI) के नाम से शुरू किया गया है | इस योजना एक तहत पहली बार नौकरी प्राप्त करने करने वाले युवाओ को सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इसके साथ ही नए रोजगार सृजन पर नियोक्ताओ को सरकर के तरफ से आर्थिक सहायता प्रदना की जाएगी |

Employment Linked Incentive Scheme 2025 (ELI) इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है | इसके तहत किन्हें लाभ मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Employment Linked Incentive Scheme 2025 : Overviews
Post Name  Employment Linked Incentive Scheme 2025 (ELI) : भारत सरकार दे सभी युवाओ को 15,000 रूपया प्राइवेट नौकरी पर, नई योजना शुरू
Post Date  12/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  Employment Linked Incentive Scheme (ELI)
Apply Mode  Updated Soon
Ministry श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
Official Website epfindia.gov.in

Employment Linked Incentive Scheme (ELI)

Employment Linked Incentive Scheme जिसे ELI Scheme के नाम से भी जाना जाता है | ये केन्द्रीय सरकार बहुत ही बेहतरीन योजनाओ में से एक है | इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में पहली नौकरी करने वाले युवाओ को आर्थिक सहायता के तौर पर पैसे दिए जाते है | 




Employment Linked Incentive Scheme 2025 (ELI) : आपको बता दे की इस योजना को दो भागो में बांटा गया है | पहले भाग में पहली बार प्राइवेट कंपनी में नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओ को लाभ दिए जाते है | जबकि दुसरे भाग में नौकरी का सृजन करने वाली नियोक्ता कंपनी को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 


योजना का उद्देश :- 

  • पहली बार नौकरी करने वालों और नियोक्ता दोनों को वित्तीय लाभ
  • 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहन

Employment Linked Incentive Scheme 2025

Employment Linked Incentive Scheme 2025

Employment Linked Incentive Scheme 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

भाग (क) :-

पहली बार नौकरी में आने वालो को एक महीने का वेतन दो किस्तों में 15,000/- रूपये तक मिलेगा |

भाग (ख) :-

प्रत्येक नए रोजगार सृजन पर नियोक्ताओ को दो वर्षो तक प्रति माह रु. 3000 तक की प्रोत्साहन राशी मिलेगी |

विनिर्माण क्षेत्र के लिए यह प्रोत्साहन तीसरे और चौथे वर्ष तक भी जारी रहेगा |



Employment Linked Incentive Scheme 2025 : मासिक वेतन के अनुसार मिलेगा लाभ

अतिरिक्त कर्मचारी का लाभ ईपीएफ वेतन स्लैब (रूपये में)  नियोक्ता को प्रति माह अतिरिक्त
10 हजार रूपये तक 1000
10 से 20 हजार रूपये 2,000
20 हजार से एक लाख रूपये 3,000




Employment Linked Incentive Scheme 2025 : (भाग -क)  कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ

=> पहली बार रोजगार पाने वाले सभी क्षेत्र के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा |

=> एक माह के सामान वेतन (अधिकतम 15 हजार रूपये) दिए जायेगे |

=> राशि का भुगतान कर्मचारी को छठे और 12वें महीने में मिलेगा |



Employment Linked Incentive Scheme 2025 : (भाग -ख) कंपनियों को मिलने वाला लाभ

=>कंपनियों को दो वर्ष तक वेतन के अनुपात में प्रोत्साहन दिया जायेगा |

=>यह प्रति कर्मचारी अधिकतम 3000 रूपये होगा |

=>अतिरिक्त कर्मचारी रखने पर हर छह महीने पर भुगतान |

=> विनिर्माण क्षेत्र से रोजगार देने पर तीसरे और चौथे वर्ष भी प्रोत्साहन राशी दी जाएगी |



Employment Linked Incentive Scheme 2025 : केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री के तरफ से दी गई जानकारी

केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की योजना को दो भाग में बांटे गए है | आपको बता दे की योजना के भाग-ए में पहले बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को लाभ दिए जाते है | जबकि भाग-बी में नियोक्ता (कंपनियों) को लाभ दिए जाते है |




योजना का लाभ एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच में मिलने वाले नौकरियों पर दिया जायेगा | इस योजना के तहत कर्मचारियों को उनके एक महीने के वेतन जितना पैसा सरकार के तरफ से बिल्कुल मुफ्त में दिया जायेगा | आपको बता दे इसके अधिकतम 15 हजार रूपये दिए जायेगे |



Employment Linked Incentive Scheme 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Who is eligible to apply for the scheme?

Companies registered in India under the Companies Act. Startups and MSMEs with valid UDYAM registration. Non-profit organizations (in some cases). Organizations must be compliant with EPFO/ESIC norms and labor laws

What is the Employment Linked Incentive Scheme (ELIS) 2025?

The ELIS 2025 is a government/corporate initiative designed to encourage employers to generate new employment opportunities. The scheme provides financial incentives or tax benefits to organizations based on the number of new employees hired and retained over a defined period.

What are the key benefits of the scheme?

Financial incentives for every new job created. Reimbursement of a percentage of wage costs for eligible new hires. Tax deductions for job-linked growth. Access to government support for upskilling new employees.

What qualifies as a “new employee” under this scheme?

A new employee is defined as: Hired on or after 1st April 2025. Aged between 18 to 60 years. Earning a monthly wage/salary not exceeding ₹30,000 (varies by state/program). Enrolled under EPFO/ESIC with minimum continuous service of 3 months.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top