Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : बिहार परिवहन विभाग नई योजना सरकार देगी 50 हजार से लेकर 10 लाख तक अनुदान जल्दी करे आवेदन

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 :- बिहार सरकार के तरफ से राज्य में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है | इसके तहत बिहार परिवहन विभाग के तरफ से राज्य में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान किये जाते है | ये प्रोत्साहन उन्हें अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान किये जाते है | बिहार का कोई भी नागरिक जो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए योग्यता रखता हो वो इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 के तहत कितना लाभ मिलता है , इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी देखने को मिल जाएगी | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार अपने स्तर से जाँच जरुर करे | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे|


Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Overviews
Post Name Bihar Electricity Charging Station Subsidy 2024 : बिहार परिवहन विभाग नई योजना सरकार देगी 50 हजार से लेकर 10 लाख तक अनुदान जल्दी करे आवेदन
Post Date 03/06/2024
Post Type Sarkari Yojana , Subsidy Scheme
Scheme Name Bihar Electricity Charging Station Subsidy 2024
Benefit Maximum 10 Lakh Subsidy (Full Detail Mention in Article)
Apply Mode Offline
Department परिवहन विभाग
Official Website state.bihar.gov.in/transport
Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Short Details Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इसके तहत बिहार परिवहन विभाग के तरफ से राज्य में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान किये जाते है | ये प्रोत्साहन उन्हें अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान किये जाते है | बिहार का कोई भी नागरिक जो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए योग्यता रखता हो वो इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Electricity Charging Station Subsidy 2024

बिहार सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से राज्य में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए प्रोत्साहन दिए जाते है | बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2023 के तहत राज्य में निजी, अर्ध्द सार्वजनिक एवं सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की स्थापन के लिए अनुदान योजना की शुरू कर दी गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिए जायेगे |




जो भी व्यक्ति इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है उन्हें पहले इसके लिए आवेदन करना होगा | जिसके बाद उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024

Electricity Charging Station Type

इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार के Electricity Charging Station लगाने के लिए अनुदान दिए जाते है | इसके तहत तीन कौन-कौन से चार्जिंग स्टेशन लगाये जाते है इसके बारे में निचे विस्तार में दी गयी है |


  • निजी चार्जिंग स्टेशन :- आवासीय भवन/ आवासीय कल्याण संघ/ सहकारी गृह निर्माण समितियां में खोले जाने वाले चार्जिंग स्टेशन |
  • अर्द्ध सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन :– गैर आवासीय भवन / बाजार संघ में खोले जाने वाले अर्ध्दसार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन |
  • सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन :- व्यावसायिक उपयोग के लिए सरकार एवं निजी भूमि पर लगाने वाले चार्जिंग स्टेशन|

Electricity Charging Station Subsidy Benefits

कोटि चार्जर का प्रकार प्रोत्साहन राशी
कोटि -1 एसी चार्जर (3 Guns) धीमा/ मध्यम चार्जर (प्रथम 600 चार्जर के लिए) उपकरण क्रय – 75 % , अधिष्ठापन -10 हजार रूपये अधिकतम अनुदान – 50 हजार रूपये
कोटि -2 एसी चार्जर (2 Guns) तेज चार्जर (प्रथम 300 चार्जर के लिए) उपकरण क्रय-75% , अधिष्ठापन -25 हजार रूपये अधिकतम अनुदान-1.50 लाभ रुपये
कोटि -3 डीसी चार्जर (2 Guns) धीमा/मध्यम चार्जर (प्रथम 300 चार्जर के लिए) उपकरण क्रय- 75% , अधिष्ठापन -25 हजार रूपये अधिकतम अनुदान -1.50 लाख रूपये
कोटि -4 सीसीएस / CHAdeMO चार्जर (2 Guns) तेज चार्जर (प्रथम 60 चार्जर के लिए) उपकरण क्रय -50% , अधिष्ठापन -1 लाख रूपये अधिकतम अनुदान-10 लाख रुपये




Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Eligibility

इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार के चार्जिंग स्टेशन लगाये जाते है | इसलिए अलग-अलग चार्जिंग स्टेशन के अनुसार अलग-अलग योग्यता रखी जाती है | इसके तहत कौन-से चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में निचे विस्तार में दी गयी है |

निजी चार्जिंग स्टेशन : 

  • सभी आवासीय भवनों के स्वामी / आवासीय कल्याण संघ / सहकारी गृह निर्माण समितियां जिनके पास न्यूनतम 5 कार स्पेश के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो |
  • कम से कम एक भारत इलेक्ट्रिक वाहन एसी चार्जर (3 Guns) स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा |

अर्ध्द सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन : 

  • सभी गैर आवासीय भवनों के स्वामी एवं बाजार संघ जिनके पास न्यूनतम 5 कार एवं 5 बाइक स्पेस चिन्हित पार्किंग क्षेत्र हो |
  • न्यूनतम एक भारत इलेक्ट्रिक वाहन एसी चार्जर (3 Guns) स्थापित करने के लिएय प्रोत्साहित किया जायेगा |

सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन : 

  • निजी संचालक/ निगम, बोर्ड, नगर निकाय एवं लोक उपक्रम
  • व्यावसायिक उपयोग के लिए सरकारी भूमि एवं निजी भूमि पर स्थापित कर सकते है |




Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Apply Process

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए इसके आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को इसके साथ लगाकर निचे दिए गये पते पर भेजना होगा |

ऑफलाइन आवेदन जमा करने का स्थान :-ऑफलाइन आवेदन परिवहन विभाग, विश्वश्वरैया भवन , द्वितीय तल , बेली रोड , पटना

Note :- इस सब्सिडी योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए संबधित विभाग से इस बारे के जानकारी जरुर प्राप्त कर ले |



Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
Check Official Notice  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top