Driving License New Rule :- देश के सभी नागरिको के लिए परिवहन विभाग के तरफ से एक बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO के चक्कर नही लगाना होगा | क्योकि 1 जून से देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर पूरा प्रोसेस बदलने वाला है | जैसा की आप सभी जानते है की अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते है तो आपको RTO जाकर टेस्ट देना होता है ऐसे में कई बार तो ड्राइविंग टेस्ट देने के लिएय महीनो का इंतजार करना पड़ता है |
Driving License New Rules 2024 इसी समस्या के समाधान को लेकर नया नियम लागू किया जा रहा है | इस नियम के माध्यम से लोगो को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा | अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर क्या नियम लागू किया गया है और किस प्रकार से आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |
Driving License New Rules 2024 : Overviews
Post Name | Driving License New Rules 2024 : driving licence new rules 2024 in hindi : New driving license rules from June 1 |
Post Date | 26/05/2024 |
Post Type | Important Document |
Update Name | Driving License New Rules |
नियम लागू होने की तिथि ? | 1 जून |
Department | परिवहन विभाग |
Official Website | parivahan.gov.in/parivahan |
Driving License New Rules : Short Details | Driving License New Rules : इसके अनुसार अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO के चक्कर नही लगाना होगा | क्योकि 1 जून से देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर पूरा प्रोसेस बदलने वाला है | जैसा की आप सभी जानते है की अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते है तो आपको RTO जाकर टेस्ट देना होता है ऐसे में कई बार तो ड्राइविंग टेस्ट देने के लिएय महीनो का इंतजार करना पड़ता है | |
New driving license rules from June 1
देश में 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रक्रिया में बहुत ही अहम बदलाव किए जा रहा है | नए नियम के अनुसार प्राइवेट ड्राइविंग सेंटरों को ड्राइविंग टेस्ट कंडक्ट करने का लाइसेंस दिया जाएगा | इसका मतलब है की अब प्राइवेट ड्राइविंग सेंटर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा | जिसका मतलब है की अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से नहीं लिए जायेगे |
Driving License New Rules जैसा की आप सभी जानते है की पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता था जिसके बाद आपको एक लर्नर लाइसेंस दिया जायेगा | जिसके बाद आपको RTO जाकर टेस्ट देना होता था जिसके बाद आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा | नए नियम के तहत अब प्राइवेट ड्राइविंग सेंटर के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा |
Driving License New Rules 2024 के फायदे
जैसा की आप सभी जानते है की अभी तक आरटीओ के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा रहा था | जिसके लिए उन्हें RTO जाकर पहले टेस्ट देना होता था | जिससे RTO पर काफी भीड़ हो जाती है | ऐसे में सरकार के तरफ से प्राइवेट टेस्ट सेंटर को ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई अन्य सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार देने जा रही है | प्राइवेट ड्राइविंग सेंटरों को ड्राइविंग टेस्ट कंडक्ट करने का लाइसेंस दिया जाएगा. इससे मुख्य इलाकों में टेस्ट सेंटर की संख्या बढ़ेगी जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के प्रोसेस में तेजी आएगी |
Driving License New Rules इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय लगने वाला पेपरवर्क की कम हो जायेगा | जिससे आम नागरिको को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में सुविधा होगी | ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने लगने का वाला पेपर इस बार पर निर्भर करेगा की आप दोपहिया वाहन के लिए आवेदन कर रहे है या फिर चार पहिया वाहन के लिए |
driving licence new rules 2024 in hindi : अब प्राइवेट टेस्ट सेंटर जारी कर सकते है लाइसेंस
नए नियम के मुताबिक अब सरकार इन प्राइवेट टेस्ट सेंटरों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का अधिकार दिया जायेगा | इसके साथ ही सरकार इन प्राइवेट टेस्ट सेंटरों को ड्राइविंग लाइसेंस के समेत अन्य सर्टिफिकेट जारी करने का लाइसेंस देने पर विचार कर रही है |
Driving License New Rules 2024 : ट्रेनिंग का समय
- हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) :- 4 सप्ताह में 29 घंटे का प्रशिक्षण (8 घंटे की थ्योरी और 21 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग)
- भारी मोटर वाहनों (एचएमवी) :- 6 सप्ताह में 38 घंटे का प्रशिक्षण (जिसमें 8 घंटे की थ्योरी और 31 घंटे का व्यावहारिक प्रशिक्षण)
Driving License New Rules 2024 : लाइसेंस जारी करने के लिए प्राइवेट टेस्ट सेंटर के लिए जरुरी निर्देश
ट्रेनिंग सेंटर जो ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना चाहते है उनके लिए कुछ जरुरी निर्देश दिए गए है | ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास दोपहिया वाहनों के लिए कम से कम 1 एकड़ और चार-पहिया वाहनों के लिए २ एकड़ खाली जमीन रखना अनिवार्य हो जायेगा | इसके अतिरिक्त , इन केन्द्रों को पर्याप्त प्रशिक्षण सुविधायें भी प्रदान करनी होगी | इसके साथ ही ट्रेनिंग देने वाले के पास हाई स्कूल डिप्लोमा या इसके बराबर की डिग्री , कम से कम पांच साल का ड्राइविंग अनुभव और बायोमैट्रिक्स और आईटी सिस्टम का ज्ञान होना अनिवार्य है |
Driving License New Rules प्रशिक्षण के संबध, में इन केन्द्रों को हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए 4 सप्ताह में 29 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक होगा | जिसमे 8 घंटे थ्योरी और 21 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल है | भारी मोटर वाहनों (एचएमवी) के लिए 6 सप्ताह में 38 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य होगा | जिसमे 8 घंटे थ्योरी और 31 घंटे का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है |
Driving License New Rules 2024 : Important Links
Home Page | Click Here |
Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher Apply Online 2024 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- Bihar e-Shikshakosh Portal 2024 : E Shikshakosh Bihar : ई शिक्षाकोष पोर्टल शुरू मेधासॉफ्ट पोर्टल होगा बंद अब इस पोर्टल से होगा स्कॉलरशिप और अन्य योजना का आवेदन बड़ी अपडेट
- Aadhar Card Address Change Online : Aadhar Card Address Change New Process : आधार कार्ड में ऐसे बदले अपना पता नई प्रक्रिया लागु
- Ayushman Card Village List Download 2024 : Ayushman Card Village Wise Beneficiary List Check : सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड करे अपने पुरे गाँव का आयुष्मान कार्ड लिस्ट
- Ration Card ekyc : Bihar Ration Card ekyc : राशन कार्ड में नया नियम लागु अब सभी को करवाना होगा EKYC
- Ghar Ghar KCC Abhiyan 2024 : PM Kisan KCC Abhiyan : सभी किसानो के लिए नई योजना शुरू मिलेगा 1 से 3 लाख रूपये जल्दी देखे
- Bihar Mushroom Farming Subsidy Scheme : बिहार कृषि विभाग की नई योजना मशरूम खेती के लिए किसानो को मिलेगा 89000 अनुदान ऑनलाइन शुरू
- Bihar Suo-Moto Dakhil Kharij : बिहार जमीन दाखिल-ख़ारिज झंझट हुआ ख़त्म अब बिना आवेदन के खुद होगा दाखिल-ख़ारिज नई प्रक्रिया लागु
- PM Surya Ghar Scheme 2024 : PM Surya Ghar Yojana Online Apply 2024 , Benefits, Eligibility