Deen Dayal Sparsh Yojana 2023

Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : दीन दयाल स्पर्श योजना कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को मिलेगा 6000/- आवेदन शुरू

Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 :- इंडिया पोस्ट के माध्यम से एक योजना चलाई जाती है | इस योजना को दीन दयाल स्पर्श योजना के नाम से जाना जाता है | इस योजना के तहत टिकटों और अन्य संबंधित फिलेटलिक उत्पादों के संग्रह, अभिमूल्यन और अनुसंधान गतिविधियों पर भी जोर देता है। टिकटों को इकट्ठा करने के शौक में विषयगत क्षेत्रों में संबंधित उत्पादों या टिकटों का रखरखाव, खोज, स्थापन, अधिग्रहण, आयोजन, सूचीकरण, प्रदर्शन और भंडारण शामिल है।

शौक के रूप में स्टाम्प संग्रह में बहुत सारे शैक्षणिक लाभ होते हैं क्योंकि यह उस अवधि की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक वास्तविकता के बारे में बहुत कुछ सिखाता है जिसमें टिकट जारी किया जाता है या जिस विषय पर इसे जारी किया जाता है। इस योजना के तहत ऐसे छात्र-छात्रा जिन्हें डाक टिकटों को इकट्टा करने का शौक है उन्हें इंडिया पोस्ट के तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है |



अगर आप भी Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना से जुडी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : Overview

Post Name Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : दीन दयाल स्पर्श योजना कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को मिलेगा 6000/- आवेदन शुरू
Post Date 03/09/2023
Post Type Sarkari Yojana , India Post Yojana 
Scheme Name Deen Dayal Sparsh Yojana 2023
Who Can Apply 6th to 9th Class Students 
Apply Mode Offline
Benefit Amount 6000/-
Official Website Click Here
Yojana Short Details Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 टिकटों को इकट्ठा करने के शौक में विषयगत क्षेत्रों में संबंधित उत्पादों या टिकटों का रखरखाव, खोज, स्थापन, अधिग्रहण, आयोजन, सूचीकरण, प्रदर्शन और भंडारण शामिल है| इस योजना के तहत ऐसे छात्र-छात्रा जिन्हें डाक टिकटों को इकट्टा करने का शौक है उन्हें इंडिया पोस्ट के तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है |

क्या है ये Deen Dayal Sparsh Yojana 2023

इंडिया पोस्ट के तरफ से इस योजना को चलाया जाता है | इस योजना के तरफ से इंडिया पोस्ट के माध्यम से ऐसे छात्र-छात्रा जिन्हें टिकटों को इकट्ठा करने के शौक में विषयगत क्षेत्रों में संबंधित उत्पादों या टिकटों का रखरखाव, खोज, स्थापन, अधिग्रहण, आयोजन, सूचीकरण, प्रदर्शन और भंडारण शामिल है उन्हें लाभ दिया जाता है | इसके तहत उन्हें इंडिया पोस्ट के तरफ से छात्रावृति प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत किन छात्रो को लाभ दिया जाता है इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | 



India Post Deen Dayal Sparsh Scheme 2023 के तहत मिलने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत इंडिया पोस्ट के माध्यम से छात्रवृति की राशी , 500/- रुपए प्रतिमाह की दर से 6000/- रूपये प्रति वर्ष होगी |
  • छात्रवृति के लिए चयन , एक वर्ष के लिए किया जायेगा तथा एक बार चयनित विद्यार्थी दोबारा आवेदन कर सकता है ,बशर्ते की वह अन्य सभी मानदण्ड पुरे करता होगा |



  • प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रत्याशित विद्यालय को , प्रतिष्ठित फीलैटलीविदों में से चयनित एक फीलैटली मेंटोर (परामर्शदाता) दिया जायेगा |
  • फीलैटली मेंटोर विद्यालय स्तर पर फीलैटली क्लब स्थापित करने में, युवा और फीलैटली के इच्छुक विद्यार्थियों को इस शौक को आगे बढाने तथा उनके फीलैटली संबधी प्रोजेक्ट में सहायता प्रदान करेगे |

India Post Deen Dayal Sparsh Scheme 2023 : Important Dates 

  • Start date for apply :- Already Started 
  • Last date for Apply :- 08 September 2023
  • Exam Date :- 30 September 2023




India Post Deen Dayal Sparsh Scheme 2023 के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • इस योजना के तहत लाभ केवल भारत के मान्यता प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थियों को दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत संबधित विद्यालय का फिलैटली क्लब होना चाहिए और उम्मीदवार क्लब का सदस्य हों चाहिए |
  • यदि विद्यालय में फिलैटली क्लब नहीं है , तो उस विद्यालय के के ऐसे विद्यार्थी जिसका अपना फिलैटली जमा खाता है , के नाम पर भी विचार किया जा सकता है |
    उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए | छात्रवृति देने के लिए चयन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की उम्मीवार ने विगत अंतिम परीक्षा में कम से कम 60% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड/ग्रेड पॉइंट प्राप्त किये हो | इस योजना के तहत अनु. जाति/अनु.जनजाति के उम्मीवारो के लिए 5% की छुट होगी |

India Post Scholarship Yojana 2023 : Paper Notice 

Deen Dayal Sparsh Yojana 2023

India Post Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : ऐसे करे आवेदन

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा | इस योजना के तहत अगर आपके विद्यालय में माध्यम से इसके लिए आवेदन करवाया जा रहा है तो आप वहां से इसके लिए आवेदन कर सकते है | किन्तु अगर आपके विद्यालय के माध्यम से इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन नहीं लिए जा रहे है तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते है |



India Post Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : चयन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ को लेकर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है | इस योजान के तहत चयन , फिलैटली संबधी प्रोजेक्ट कार्य के मूल्यांकन अथवा परिमण्डलों द्वार आयोजित फिलैटली क्विज के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा |
परिमंडल स्तर पर गठित समिति , जिसमे डाक अधिकारी और प्रतिष्ठित फिलैटलीविद होगे, उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किये गए फिलैटली संबधी प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन करेगी |
विषयों की सूची , जिन पर प्रोजेक्ट तैयार किया जाना है, अधिसूचनाएं जारी करते समय सर्कल द्वारा प्रदान की जाएगी |



Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : Important Links

Home Page  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
PM Yasasvi Scholarship 2023 Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Social Justice Department Scholarship 2023 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top