Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : Bihar fasal sahayata yojana : बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif :- बिहार राज्य फसल सहायता योजना (बिहार फसल बीमा योजना) को लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक नई जानकारी आई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस बार इस योजना के तहत खरीफ मौषम के फसलो के लिए आवेदन लिए जा रहे है | इस योजना के तहत ऐसे किसान जो भी अपने फसलो के नुकशान होने पर लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है | इस बार इस योजना के तहत खरीफ मौषम के फसलो के आलावा सब्जी की खेती करने वाले किसानो को भी लाभ दिया जायेगा |

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif के तहत लाभ के लिए आवेदन कब तक लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : Overviews

Post NameBihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date14/08/2023
Post TypeSarkari Yojana, Apply Online
Scheme Nameबिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Fasal Bima)
Apply ModeOnline
Apply Last DateOctober
Benefit Amount7,500/- to 10,000/-
Departmentबिहार सहकारिता विभाग
Official WebsiteClick Here
Yojana Short DetailsBihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस बार इस योजना के तहत खरीफ मौषम के फसलो के लिए आवेदन लिए जा रहे है | इस योजना के तहत ऐसे किसान जो भी अपने फसलो के नुकशान होने पर लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है | इस बार इस योजना के तहत खरीफ मौषम के फसलो के आलावा सब्जी की खेती करने वाले किसानो को भी लाभ दिया जायेगा |

क्या है ये Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत लाभ को लेकर बिहार सरकार के तरफ से आवेदन शुरू किया जा रहा है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है जल्द ही इसका लिंक एक्टिव कर दिया जायेगा | राज्य के ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे इस योजना के तहत किसानो को अप्रैल 2024 तक भुगतान किया जायेगा |




Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif के तहत खरीफ मौषम के फसलो के लिए आवेदन लिए जा रहे है |इस योजना के तहत धान, मक्का , आलू और सोयाबीन और सब्जी की फसलो के नुकशान पर भी लाभ दिया जायेगा | इस बार इस योजना के तहत खरीफ में होने वाली चार सब्जी को इसमें शामिल किया गया है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | 

Note :- इस बार इस योजना के तहत पहली बार खरीफ में होने वाली चार सब्जी को भी शामिल किया गया है | इस योजना के तहत आलू , टमाटर , बैंगन और गोभी के खेती पर नुकशान पर भी लाभ दिए जायेगे | 

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से खरीफ फसलो के नुकशान पर आपको पैसे दिए जायेगे | इस योजना के तहत आपका नुकशान कितना हुआ है उसके अनुसार पैसे दिये जाते है | इसके तहत अगर 20 प्रतिशत या उससे कम फसल का नुकशान हुआ है तो इसके लिए आपको 7,500/- रूपये दिए जाते है | किन्तु अगर 20 प्रतिशत से अधिक के फसल का नुकशान हुआ है तो इसके लिए आपको 10,000/- रूपये दिए जायेगे |


  • इस योजना के तहत 7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर ) दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत 10000/- रूपये प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर) दिया जायेगा |

Bihar Fasal Bima Yojana 2023 : किन्हें मिलेगा इस योजना के तहत लाभ

  • इस योजना के तहत रैयत एवं गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी में शामिल किसान को लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी लाभ ले सकते है |
  • इस योजना के तहत किसान एक से ज्यादा फसलो का चयन कर सकता है |
  • इस योजना के तहत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशी का भुगतान किया जायेगा |




Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : Official Notice

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif

 

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : Important Documents

अभी फ़िलहाल किसान को बहुत ही कम दस्तावेजो के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए अभी किसानो को केवल खाता , खेसरा और थाना संख्या के साथ रकबा की जानकारी देनी होगी | जिसके बाद वो इसके लिए आवेदन कर सकते है |

  • रैयत किसान :-
  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र /राजस्व रसीद
  • स्व घोषणा पत्र




  • गैर रैयत किसान :-
  • स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)
  • रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान :-
  • अद्यतन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र /राजस्व रसीद
  • स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए आप तीन अलग-अलग प्रकार से आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए तीन माध्यम से इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

  • पहला तरीका :- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल के माध्यम से |
  • दूसरा तरीका :- ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है) के माध्यम से |
  • तीसरा तरीका :- कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से – (टोल फ्री न0 :- 18001800110)




Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif

  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने फॉर्म मिलेगा |
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |




Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Kharif : Important Links

Home PageClick HereNew Image
For Online ApplyClick HereNew Image
Check Paper NoticeClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Bihar Sauchalay Online Apply 2023Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top