CSC Police Verification Certificate

CSC Police Verification Certificate | CSC Police Verification Certificate Upload | ऐसे करे अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

CSC Police Verification Certificate

CSC Police Verification Certificate Upload | ऐसे करे अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

CSC Police Verification Certificate :- सभी CSC VLE के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है | ये जानकारी CSC के ऑफिसियल ट्विटर के माध्यम से एक नोटिस जारी कर दी गयी है | इसके अनुसार सभी CSC VLE को अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जल्द से जल्द सबमिट करना होगा | जो भी CSC VLE ऐसा नहीं करते है उनका CSC ID बंद कर दिया जायेगा |




इसके लिए CSC के तरफ से एक तिथि भी जारी की गयी  थी परन्तु बहुत ऐसे CSC VLE जिन्होंने अभी तक अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा नहीं करवाया है | इसलिए इसके लिए एक नई तिथि की घोषणा की गयी है | अगर आप एक CSC VLE है तो जल्द से जल्द अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा करे |



पुलिस वेरिफिकेशन रिपोट के लिए आवेदन कैसे करना है कैसे आप इस रिपोर्ट को जमा करेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |




इन्हें भी देखे :-Krishi Udan Scheme 2022 | Krishi Udan Yojana 2022 | किसानो के लिए भारत सरकार के नई योजना

CSC Police Verification Certificate

CSC के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर ये जानकारी दी गयी है | ऐसे CSC जिहोने अभी तक अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट सबमिट नहीं करवाया है | तो जल्द से जल्द अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट कर दे | CSC के तरफ से इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी जारी की गयी थी |



लेकिन अब तक बहुत से ऐसे CSC है जिहोने अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा नहीं किया है | इसलिए इसकी अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है | जो भी CSC अंतिम तिथि तक अपना पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा नहीं करता है | उनका उनका CSC ID disabled कर दिया जायेगा |




इन्हें भी देखे :-PMEGP Loan Yojana 2022 | प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) | मिलेगा 25 लाख तक लोन 35% अनुदान पर

CSC Police Verification Certificate Important date

Last date for Police Verification Report Submission by CSC :- 25 July 2022


इन्हें भी देखे :-Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022 | Bihar Muft Chhatrawas Yojana 2022 | ऐसे करे मुफ्त छात्रावास योजना के लिए आवेदन

CSC Police Verification Certificate Official notice

CSC Police Verification Certificate





इन्हें भी देखे :-Bihar Self Employment Loan Yojana 2022 | DAY Loan Yojana 2022 | बिहार सरकार रोजगार ऋण योजना मिलेगा 2 से 10 लाख तक लोन जल्दी देखे

 ऐसे करे पुलिस वेरिफिकेशन certificate के लिए आवेदन

  • Police Verification Certificate के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको SERVICES FOR CITIZEN के सेक्शन में जाना होगा |



  • वहां आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा |
  • इसके बाद आपको पॉप-अप के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके राज्य का CITIZEN  portal खुलकर आ जायेगा |
  • जहाँ आप अपने Police Verification Certificate के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इसके बाद हो सकता है आपको Police Station बुलाया जाये या फिर Police खुद आकर आपका वेरिफिकेशन पूरा करेगी |
  • जिसके बाद आपको आपका Police Verification Certificate दे दिया जायेगा |

Note :- देश के कुछ ऐसे राज्य है जहाँ ऑनलाइन के माध्यम से इसकी सुविधा शुरू नहीं की गयी है | ऐसे में आपको ऑफलाइन के माध्यम से अपने Police Verification Certificate के लिए आवेदन करना होगा | 

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको इसका आवेदन फॉर्म भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ अपने पहचान के दो व्यक्ति के साथ उनके कुछ जरुरी दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाना होगा | 



इन्हें भी देखे :-Aayushman Card Apply All State 2022 | Aayushman Card Apply New Portal | अब नए पोर्टल के करे सभी राज्य का आयुष्मान कार्ड अप्लाई

 ऐसे करे CSC Police Verification Certificate Upload
  • सभी CSC VLE को अपना Police Verification Certificate ऑनलाइन CSC के Bank Mitra पोर्टल के माध्यम से सबमिट करना होगा |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसका लिंक भी आपको निचे मिल जायेगा | 



  • वहां जाने के बाद आपको VLE Information Update का विकल्प मिलेगा | 
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको अपने CSC ID के माध्यम से Login करना होगा | 
  • इसके बाद आप अपना Police Verification Certificate वहां अपलोड कर सकते है | 

Note :- ऐसे CSC VLE जो Bank Mitra  के  माध्यम से अपना police वेरिफिकेशन certificate अपलोड नहीं कर पा रहे  है | वो अपना Police Verification Certificate District VLE group में दिए गये लिंक के माध्यम से सबमिट करना होगा | 



CSC Police Verification Certificate Important links
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे
For online apply for Police Verification Certificate Click Here
CSC Bank Mitra Official website  Click Here
CSC ID Online Apply 2022 Click Here
Free CSC ID Registration 2022 Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top