Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 :-बिहार सरकार के तरफ से एक योजना चलाई जाती है | इस योजना का नाम है छत पर बागवानी योजना | इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है|वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से छत पर बागवानी करने के लिए अनुदान दिया जाता है |
इस योजना के तहत छत पर जैविक खेती करने के लिए सरकार के तरफ से सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 | छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date
26/10/2022
Post Type
Sarkari Yojana
Scheme Name
Chhat Par Bagwani Yojana
Official notification issue
26/10/2022
Start date for online apply
26/10/2022
Apply mode
Online
Official Website
http://horticulture.bihar.gov.in/
Yojana Short Details
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है|वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से छत पर बागवानी करने के लिए अनुदान दिया जाता है |
वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है| वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है। स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) है| आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये प्रति इकाई(300 वर्ग फीट) जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी।
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 लाभान्वित होने वाले शहर का नाम
इस योजना के तहत अभी केवल पटना के शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए आवेदन शुरू किये गये है | इसलिए पटना के शहरी क्षेत्र के लोग इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।