BSEB Olympiad Competition 2023

BSEB Olympiad Competition 2023 : बिहार ओलिंपियाड प्रतियोगिता छात्रो को मिलेगा 50 हजार रूपये और मुफ्त लैपटॉप

BSEB Olympiad Competition 2023 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से राज्य के विद्यार्थियों के ज्ञान ,क्षमतावर्ध्दन तथा बौध्दिक विकास के लिए के प्रतियोगिता का आयोजन की जा रहा है | इस प्रतियोगिता का नाम है ” BSEB ओलिंपियाड” प्रतियोगिता 2023 रखा गया है | इसके तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 10 में पढ़ रहे विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेगे | इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए सरकार के तरफ से लैपटॉप , नगद राशि जैसे अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पुरुस्कार भी दिए जाते है |

BSEB Olympiad Competition 2023 इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रो को ऑफलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा | तो अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Aadhar Supervisor Exam Apply Online : आधार सुपरवाइजर बनने के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

BSEB Olympiad Competition 2023 Overviews
Post Name BSEB Olympiad Competition 2023 : बिहार ओलिंपियाड प्रतियोगिता छात्रो को मिलेगा 50 हजार रूपये और मुफ्त लैपटॉप
Post Date 31/05/2023
Post Type Competition
Board Name Bihar School Examination Board
Competition Name BSEB Olympiad Competition
Competition Date 31/05 /2026 से 06/07/2023
Apply Mode Offline
Who Can Apply Class 9th to 10th Students
Official website http://biharboardonline.bihar.gov.in/
Competition Short Details इस प्रतियोगिता का नाम है ” BSEB ओलिंपियाड” प्रतियोगिता 2023 रखा गया है | इसके तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 10 में पढ़ रहे विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेगे | इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए सरकार के तरफ से लैपटॉप , नगद राशि जैसे अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पुरुस्कार भी दिए जाते है |

इन्हें भी देखे :-Bihar Post Matric Scholarship 2023 Online Apply BC,EBC : PMS Online BC EBC : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू BC, EBC छात्रो के लिए

BSEB Olympiad Competition 2023

  • इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से किया जा रहा है |
  • इस प्रतियोगिता में राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढने वाले छात्र-छात्रा भाग ले सकते है |
  • इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्रा भाग ले सकते है |




  • इस प्रतियोगिता में कुल रु. 71 लाभ से भी अधिक की पुरस्कार राशी रखी गयी है |
  • इस प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक विद्यालय से Science , Maths एवं English में चार-चार विद्यार्थी का चयन किया जायेगा , जिला स्तरीय ओलिंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेगे |
    राज्यस्तरीय ओलिंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया जायेगा , जिसके लिए तिथि की घोषणा बाद में के जाएगी |

इन्हें भी देखे :-Bihar Udyami Anudan Yojana 2023 : उद्यमी अनुदान योजना सरकार देगी 10 लाख 5 लाख माफ़ जल्द होगा आवेदन शुरू देखे

BSEB Olympiad Competition 2023 Important dates

BSEB ओलिंपियाड प्रतियोगिता के लिए उक्त विद्यार्थियों का विद्यालयस्तर पर दिनांक 31/05 /2026 से 06/07/2023 के बीच प्रधानाध्यापक द्वारा चयन किया जायेगा | ये चयनित विद्यार्थी ही जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेगे |

BSEB Olympiad Competition 2023

इन्हें भी देखे :-Abha Card Registration : अब घर बैठे करे आभा कार्ड के लिए आवेदन , मिलेगा 5 लाख का फायदा

BSEB Olympiad Competition 2023 BSEB ओलिंपियाड का प्रकार

बिहार बोर्ड के तरफ से इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत साइंस , मैथ और इंग्लिश जैसे विषय में प्रतियोगिता में का आयोजन किया जायेगा | 

  • BSEB Science Olympiad
  • BSEB Math Olympiad
  • BSEB English Olympiad

इन्हें भी देखे :-Bihar Pre Matric Scholarship Yojana 2023 | Pre matric scholarship 2023 | अब सभी छात्रों को मिलेगा छात्रवृति जल्दी देखे

BSEB Olympiad Competition 2023 जिलास्तर पर पुरस्कार

Rank Prize
प्रथम पुरस्कार (तीन विषयों में) 20,000/-रूपये नगद एवं मेडल × 3 विषय × 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार (तीन विषयों में) 15,000/-रूपये नगद एवं मेडल × 3 विषय × 38 जिला
तृतीय पुरस्कार (तीन विषयों में) 10,000/-रूपये नगद एवं मेडल × 3 विषय × 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार (तीन विषयों में) 8,000/-रूपये नगद एवं मेडल × 3 विषय × 38 जिला




इन्हें भी देखे :-PM Kisan 14th Installment Payment Status Check : पीएम किसान नई अपडेट ऐसे चेक करे अपना अगला क़िस्त

BSEB Olympiad Competition 2023 राज्यस्तर पर पुरस्कार

Rank Prize
प्रथम पुरस्कार (तीन विषयों में) एक लैपटॉप तथा 50,000/- रूपये नगद एवं मेडल ×3 विषय
द्वितीय पुरस्कार (तीन विषयों में) एक लैपटॉप तथा 25,000/-रूपये नगद एवं मेडल ×3 विषय
तृतीय पुरस्कार (तीन विषयों में) एक लैपटॉप तथा 10,000/-रूपये नगद एवं मेडल ×3 विषय
सांत्वना पुरस्कार (तीन विषयों में) एक लैपटॉप तथा मेडल ×3 विषय



इन्हें भी देखे :-Bihar Government New Scheme 2023 : बिहार सरकार की नई योजना फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कॉलरशिप जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

BSEB Olympiad Competition 2023 आवेदन प्रक्रिया

अत: राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 एवं 10 में पढ़ रहे विद्यार्थी समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे , ताकि उन्हें इस प्रतियोगिता का सीधा लाभ मिल सके | इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सबसे पहले विद्यालय स्तर पर दिनांक 31/05/2023 से 06/07/2023 के बीच आयोजित चयन प्रक्रिया के लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करे |



BSEB Olympiad Competition 2023 Important links
Check official notification Click Here
Bihar Board 11th Admission 2023 Last Date Extended Click Here
Join Telegram Click Here
Patna High Court Translator Result 2023 Click Here
Official website Click Here
Scroll to Top