BPSC MVI Vacancy 2025 : BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment 2025 Apply Online (Link Active)

BPSC MVI Vacancy 2025

BPSC MVI Vacancy 2025 :- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती मोटरयान निरीक्षक के पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर BPSC के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े |

BPSC MVI Vacancy 2025 इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


BPSC MVI Vacancy 2025 : Overviews
Post Name BPSC MVI Vacancy 2025 : BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment 2025 Apply Online (Link Active)
Post Date 10/06/2025
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name Motor Vehicle Inspector (MVI)
Apply Date 10/06/2025 to 03/07/2025
Apply Mode Online
Official Website bpsc.bihar.gov.in

BPSC MVI Vacancy 2025 : Important Dates

BPSC MVI Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गए है | इसके लिए आवेदन को लेकर आवेदन तिथि निर्धारित कर दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके |



  • Start date for online apply :- 10/06/2025
  • Last date for online apply :- 03/07/2025
  • Apply Mode :- Online

BPSC MVI Vacancy 2025 : Application Fee

BPSC MVI Vacancy 2025 : इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 


  • General/Other :- 750/-
  • SC/ST/BC/EBC/Female :- 200/-
  • Payment Mode :- Online

BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment 2025 : Post Details

Post Name Number of Post 
Motor Vehicle Inspector (MVI) 28




BPSC MVI Vacancy 2025 : Education Qualification

Motor Vehicle Inspector :- 

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास ; और
  2. केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान द्वारा प्रदान किया गया ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम);
    या
    यांत्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम); और
  3. गियर वाली मोटर साइकिल और हलके मोटरयान चलाने के लिए अधिकृत चालन अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस) का धारण करना)

नोट :-

  1. प्रशिक्षु चालन अनुज्ञप्ति (लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस) मान्य नहीं होगा |
  2. अभ्यर्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले संस्थान के केंद्र सरकार/ राज्य सरकार कसे मान्यता प्राप्त होने से संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा |
  3. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ यांत्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा विषय में अतिरिक्त संबद्ध (Allied) विषय से संबंधित डिग्री/अंक पत्र मान्य नहीं होगा |




BPSC MVI Vacancy 2025 : Age Limit 

इसके लिएय आवेदन को लेकर उम्र सीमा निर्धारित कर दी गई है | अगर आप इसके लिएय आवेदन करना चाहते है तो उम्र सीमा से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आपको पता चल सके की आप इन पदों के लिए आवेदन करने योग्य या नहीं | इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या उम्र सीमा निर्धारित की गई है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है |

  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit for General (Male) :- 37 years.
  • Maximum age limit for BC/EBC/Female:- 40 years.
  • Maximum age limit for SC/ST :- 42 years.




BPSC Motor Vehicle Inspector Vacancy 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • BPSC MVI Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Registration” करने का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

नोट- इसके लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक आपको निचे देखने को मिल जायेगा | 



BPSC MVI Vacancy 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
SSC CGL 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Has BPSC released the official MVI recruitment notification for 2025?

Yes – the Bihar Public Service Commission has recently announced vacancies for Motor Vehicle Inspector (MVI) in 2025

Who is eligible to apply?

Educational Qualification: 10th pass with Diploma in Automobile Engineering OR Diploma in Mechanical Engineering with a valid driving licence

What are the stages of the selection process?

Written Exam (technical + general knowledge) Physical Fitness Test Interview/Personality Round Final selection is based on combined merit across all stages 

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top