BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : BPSC AES Recruitment 2025 – Online Apply, Eligibility & Last Date

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 :- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तरफ से राज्य प्रदुषण नियंत्रण पर्षद में सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकरी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : Overviews
Post Name BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : BPSC AES Recruitment 2025 – Online Apply, Eligibility & Last Date
Post Date 27/08/2025
Post Type Job Vacancy 
Vacancy Post Name Assistant Environmental Scientist
Total Post 17
Apply Date 17/08/2025 to 19/09/2025
Apply Mode Online
Official Website bpsc.bihar.gov.in

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : Important Dates

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके |



  • Start date for online apply :- 27/08/2025
  • Last date for online apply :- 19/09/2025
  • Apply Mode :- Online

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : Application Fee

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : आपको बता दे इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुल्क में बिहार सरकार द्वारा जारी नए नियम का पालन किया जा रहा है | जिसके अनुसार सभी जाति वर्गों के आवेदकों को एक सामान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत भर्ती को लेकर आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |


  • All Category Candidates :- 100/-
  • Payment Mode :- Online

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा , जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जायेगा |

नोट :- वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित नहीं किया जता है , उन्हें Biometric Fee के रूप में 200/- रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा |



BPSC AES Recruitment 2025 : Post Details

Post Name  Number of Post
Assistant Environmental Scientist 17

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : Education Qualification

Assistant Environmental Scientist :- Post Graduate Degree in Chemistry, Biology, Environmental Science, or Physics is mandatory.



BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : Age Limit

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्र सीमा निर्धारित कर दी गई है | इसके तहत आवेदन करने को लेकर उम्र सीमा अलग-अलग वर्गों के अनुसार निर्धारित की गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो उम्र सीमा से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आपको पता चल सके की आप इन पदों के लिए निर्धारित उम्र सीमा के अंतर्गत आवेदन करने योग्य है या नहीं |



  • Minimum age limit :- 21 years.
  • Maximum age limit General :- 37 years.
  • Maximum age limit BC/EBC/Female :- 40 years.
  • Maximum age limit SC/ST :- 42 years.

BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको bpsconline.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=> वहां जाने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=> इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से आपको इसमें Login करना होगा |

=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा) के आधार पर

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का कुल पूर्णांक -400 अंको की निम्नरूपेण दो पत्रों की होगी :-

विषय परीक्षा की प्रकृति प्रश्नों की संख्या अवधि अंक
प्रश्न पत्र-I
सामान्य अध्ययन
भाग-I -50 अंक वस्तुनिष्ठ 100 2 घंटा 100
भाग -II – 50 अंक
प्रश्न पत्र -II वैकल्पिक विषय अभ्यर्थी निचे दिए गये विषयों में से किसी एक वैकल्पिक विषय का चयन कर सकते है –

1. भौतिकी-अनुलग्नक-I
2. रसायन शास्त्र -अनुलग्नक-II
3. पर्यावरण विज्ञान-अनुलग्नक-III
4. जीव विज्ञान (Life Science) अनुलग्नक-IV

वस्तुनिष्ठ 100 2 घंटा 300




BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BPSC AEDO Recruitment 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BPSC Assistant Environmental Scientist Recruitment 2025 ke liye online apply kab se start hai?

Online application BPSC AES Recruitment 2025 ke official notification ke saath hi start ho chuka hai, candidate BPSC की official website se apply kar sakte hain।

BPSC AES Recruitment 2025 ke liye qualification kya hai?

Candidate ke paas Environmental Science ya relevant subject me Graduation/Post Graduation degree honi chahiye. Exact eligibility official notification me mention hai.

BPSC Assistant Environmental Scientist 2025 me age limit kya hogi?

General category ke liye minimum age 21 years aur maximum 37 years rakhi gayi hai. OBC, EWS aur SC/ST candidates ko upper age relaxation milega.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top