Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal

Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : बिहार उद्यमी योजना 2024-25 पोर्टल में हुआ बदलाव अब इस पोर्टल से करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal :- बिहार में उद्योग विभाग के तरफ से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चलाया जाता है | बिहार उद्यमी योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | ऐसे में उद्योग विभाग के तरफ से उद्यमी योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर नया पोर्टल जारी कर दिया गया है | अब आप सभी को इस योजना के तहत लाभ के लिए इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

इस योजना के तहत किस प्रकार से लाभ मिलता है ,इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी जाती है और इस नए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Udyami Yojana 2024-25 New Portal : Overviews
Post Name  Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : बिहार उद्यमी योजना 2024-25 पोर्टल में हुआ बदलाव अब इस पोर्टल से करे ऑनलाइन आवेदन
Post Date  05/07/2024
Post Type  Sarkari Yojana
Scheme Name  Mukhymantri Udyami Yojana 2024-25
Update Name  Udyami Yojana New Update
Start Date  1 July 2024
Last Date  31 July 2024
Apply Mode  Online
Official Website  udyami.bihar.gov.in
Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : Short Details  Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal :  बिहार उद्यमी योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | ऐसे में उद्योग विभाग के तरफ से उद्यमी योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर नया पोर्टल जारी कर दिया गया है | अब आप सभी को इस योजना के तहत लाभ के लिए इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत किस प्रकार से लाभ मिलता है ,इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी जाती है और इस नए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Udyami Yojana New Portal

Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : उद्योग विभाग बिहार सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर इस वेबसाइट को जारी किया गया है | इस वेबसाइट के माध्यम से आप 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदा कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | 



Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : इसके तहत सरकार के तरफ से कारोबार शुरू करने के लिए पैसे दिए जाते है | जिसमे की अधिकतम 10 लाख रूपये तक दिए जाते है | इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे का 50% बिल्कुल मुफ्त में दिए जाते है और बाकी के 50% पैसे ही लाभार्थियों को वापस करना होता है | इसके तहत आपके कारोबार में जितना पैसा लगेगा वो पैसा सरकार के तरफ से दिए जायेगे |



Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : जिसमे 50 % पैसे आपको वापस नहीं करना होता है और बाकी के 50% का पैसा आपको वापस करना होता है जिस पर कुछ वर्गों के लाभार्थी को बहुत ही मामुली सा ब्याज देना होता है | किन्तु अन्य वर्गों के लाभार्थियों को किसी भी प्रकार का कोई भी ब्याज नहीं देना होगा |

Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : Important Dates

  • Start date for online apply (आवेदन प्रारंभ होने की तिथि) :- 1 July 2024
  • Last date for online apply (आवेदन की अंतिम तिथि) :- 31 July 2024
  • Apply Mode (आवेदन का माध्यम) :- ऑनलाइन (Online)

Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार के स्थायी निवासी हो |
  • आवेदक कम -से-कम 10+2 या इंटरमीडिएट , आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो |
  • 18 से 50 वर्ष की आयु सीमा के अंतर्गत हो |
  • इकाई प्रोपराईटरशीप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, LLP अथवा Pvt. Ltd. Company हो |
  • प्रोपराईटरशिप व्यवसाय उद्यमी द्वारा पाने निजी PAN पर किया जायेगा |




Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : योजनान्तर्गत कोटिवार आवेदन हेतु पात्रता :-

  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना :- इस योजनान्तर्गत केवल अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष / महिला आवेदक ही आवेदन करने के पात्र होंगे |
  • मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना :- इस योजनान्तर्गत केवल अति पिछड़ा वर्ग (BC-1) के पुरुष/ महिला आवेदक की आवेदन करने के पात्र होंगे |
  • मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना :- इस योजनान्तर्गत सभी वर्ग की महिला आवेदक आवेदन करने के पात्र होंगे |
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना :- इस योजनान्तर्गत केवल सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग (BC-02) के पुरुष आवेदक की आवेदन करने के पात्र होगे |
  • मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना :- इस योजनान्तर्गत केवल अल्पसंख्यक वर्ग के पुरुष/ महिला आवेदक की आवेदन करने के पात्र होगें |

Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : Important Documents

  • मैट्रिक उत्तीर्णता का प्रमाण-पत्र (जिसमे जन्मतिथि अंकित हो)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्णता का प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण -पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • आवेदक का live फोटोग्राफ
  • आवेदक का हस्ताक्षर




Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : योजनान्तर्गत सूचीबद्ध परियोजना

कैटेगरी – A :- इस कैटेगरी में वैसे परियोजनाओं को रखा गया है जिसका प्रासंगिकता जिलों द्वारा सबसे अच्छा बताया गया है। इनके उत्पादों की मांग ज्यादा है जिससे अधिकतर इकाइयाँ बेहतर ढंग से संचालित है। इस कैटेगरी के तहत 23 परियोजनाओं के लिए 5000 लाभुकों का चयन किया जाएगा। सूचीबद्ध परियोजनाएँ निम्नवत हैं:-

1. ऑयल मिल, 2. बेकरी प्रोडक्ट्स (ब्रेड, बिस्कीट, रस्क इत्यादि), 3. मसाला उत्पादन 4. आटा, बेसन उत्पादन (पलवराइजर मशीन के साथ). 5. होटल / रेस्टुरेन्ट / ढ़ाबा, 6. नोट बुक / कॉपी / फाईल / फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन को छोड़कर), 7. मेडिकल जाँच घर 8 साईबर कैफे / आई0टी0 बिजनेश सेन्टर, 9 ऑटो गैरेज / बाईक, 10. फ्लैक्स प्रिन्टिंग 11. ऑयल मिल / मसाला उत्पादन, 12 जैम / जेली / सॉस / फुट जूस उत्पादन 13. कॉर्न फ्लेक्स / कॉन पॉफ उत्पादन 14 आईस्क्रीम उत्पादन / डेयरी प्रोडक्ट्स 15. आटा, बेसन, सत्तु, मसाला उत्पादन



16. बढ़ईगिरी एवं मधुमक्खी का बक्सा निर्माण, 17. स्टील फर्निचर, अलमीरा, बॉक्स, ट्रंक रैक निर्माण, 18. कृषि यंत्र / गेट ग्रिल / वेल्डिंग / हॉस्पीटल बेड / ट्रॉली / हल्के वाणिज्यिक वाहन का बॉडी / रॉलिंग शटर निर्माण 19 कैटल फीड / पॉल्ट्री फीड उत्पादन 20. सीमेन्ट जाली / दरवाजा / खिड़की / पेभर ब्लॉक एवं टाईल्स निर्माण, 21 फ्लाई एश ब्रिक्स / आर०सी०सी० स्पुन हयूम पाईप निर्माण 22 स्पोर्ट्स सूज / पी०भी०सी० फूटवेयर 23 बांस का समान / बेंत का फर्निचर निर्माण,

कैटेगरी – (B ) :- इस कैटेगरी में वैसे परियोजनाओं को रखा गया है जिसका प्रासंगिकता जिलों द्वारा औसतन बताया गया है। इस कैटेगरी के तहत 23 परियोजनाओं के लिए 3500 लाभुकों का चयन किया जाएगा। सूचीबद्ध परियोजनाएँ निम्नवत हैं :-



1. पोहा / चूड़ा उत्पादन, 2. मखाना प्रोसेसिंग, 3. दाल मिल, 4. कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन, 5. सत्तु उत्पादन 6. बढ़ईगिरी (सी०एन०सी० राउटर के साथ), 7. नेल / कांटी निर्माण, 8 रॉलिंग शटर निर्माण, 9. हल्के वाणिज्यिक वाहन का बॉडी निर्माण, 10. कैटल फीड उत्पादन 11. पॉल्ट्री फीड उत्पादन 12. नोट बुक / कॉपी / फाईल / फोल्डर मैन्युफैक्चरिंग (एज स्क्वायर मशीन के साथ). 13. ड्राई क्लिनिंग, 14. सेनेटरी नैपकिन / डिस्पोजल डाईपर उत्पादन 15 डिटरजेन्ट पाउडर उत्पादन, 16. प्लास्टिक आईटम / बॉक्स / बोटल, 17. पेभर ब्लॉक एवं टाईल्स, 18 फ्लाई एश ब्रिक्स, 19. पावरलूम इकाई, 20 पेपर बैग उत्पादन 21. पेपर प्लेट उत्पादन, 22. लेदर एवं रेक्सिन प्रोडक्ट्स का उत्पादन, 23. रेडिमेड ग्रार्मेन्ट्स (निटिंग / होजियरी),

कैटेगरी – (C) :- इस कैटेगरी में वैसे परियोजनाओं को रखा गया है जिसका प्रासंगिकता जिलों द्वारा संतोषजनक बताया गया है। इस कैटेगरी के तहत 12 परियोजनाओं के लिए 747 लाभुकों का चयन किया जाएगा। सूचीबद्ध परियोजनाएँ निम्नवत हैं :-



1. हनी प्रोसेसिंग, 2 निर्माण कार्य हेतु आयरन रिंग निर्माण 3. कूलर / फैन / हीटर एसेम्बिलिंग, 4. एल0ई0डी0 बल्ब उत्पादन 5. इलेक्ट्रिक स्यूच / सॉकेट / बोर्ड निर्माण 6. इलेक्ट्रिक व्हीकल एसेम्बिलिंग इकाई, 7. स्पोर्ट्स सूज, 8. केला रेशा निर्माण, 9 सोया प्रोडक्ट, 10 जूट पर आधारित उत्पाद, 11. मिनी राईस मिल 12 एग्रिकल्चर ड्रोन एज ए सर्विस

नोट :- उपरोक्त परियोजनाओं में से मेडिकल जाँच घर केला रेशा निर्माण एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल एसेम्बिलिंग इकाई परियोजना का चयन करने वाले आवेदकों को आवेदन के साथ संबंधित परियोजना में प्रशिक्षण / कार्य अनुभव का प्रमाण-पत्र उद्यमी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।



Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको नवीनतम अपडेट के सेक्शन में  वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदन के लिये ऑनलाईन पोर्टल दिनांक-01.07.2024 को 11.00 बजे से दिनांक-31.07.2024 को 05.00 बजे सायं तक खुला रहेगा। पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें। का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Udyami Yojana 2024 New Portal : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Mukhyamantri Shram Shakti Yojana 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का डेट कब तक है 2024?

वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदन के लिये ऑनलाईन पोर्टल दिनांक-01.07.2024 को 11.00 बजे से दिनांक-31.07.2024 को 05.00 बजे सायं तक खुला रहेगा। पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना का डेट कब तक है?

इसका का नाम

उद्यमी योजना में लोन कैसे मिलेगा?

यह पहल नए उद्योगों की स्थापना के लिए सालाना सीधे ऋण की सुविधा प्रदान करती है। आमतौर पर मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के रूप में जाना जाता है, यह उद्योग विभाग द्वारा 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करता है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top