Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : बिहार में टोला सेवक की बंपर भर्ती सभी जिलो में, नोटिस जारी

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 :- बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से एक बहुत ही बंपर भर्ती निकाली गई है | शिक्षा विभाग के तरफ से ये भर्ती महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछडा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत निकाली गयी है | ये भर्ती टोला सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के पदों के लिए निकाली गई है |इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन को लेकर शिक्षा विभाग के तरफ से नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Overviews
Post Name Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : बिहार में टोला सेवक की बंपर भर्ती सभी जिलो में, नोटिस जारी
Post Date 13/04/2025
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name टोला सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज)
Total Post 2206
Apply Date 30 अप्रैल 2025 तक
Apply Mode Offline
Official Website bihar.s3waas.gov.in
Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Short Details Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : शिक्षा विभाग के तरफ से ये भर्ती महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछडा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत निकाली गयी है | ये भर्ती टोला सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के पदों के लिए निकाली गई है |इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन को लेकर शिक्षा विभाग के तरफ से नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Important Dates

इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन कब से शुरू किये जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |



कार्य कार्य विवरणी तिथि
रिक्ति निर्धारण महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग आबादी बाहुल्य टोलों की प्रखण्डवार सूची के आधार पर चयन हेतु टोला एवं कोटि का निर्धारण 10 अप्रैल 2025 तक
समिति गठन संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में नियोजन हेतु समिति का गठन। 15 अप्रैल 2025 तक
विज्ञापन नियोजन हेतु एन.आई.सी. के वेबसाइट तथा प्रखंड एवं पंचायत के सार्वजानिक स्थलों पर नोटिस/सुचना के द्वारा प्रकाशन 20 अप्रैल 2025 तक
आवेदक प्राप्त करना समिति के सदस्य-सह-संयोजक (चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक) के द्वारा नियोजन हेतु आवेदन प्राप्त करना , तिथिवार पंजी संधारण एवं आवेदक को प्राप्ति रसीद देना | 30 अप्रैल 2025 तक
मेधा अंक की गणना नियोजन समिति द्वारा प्राप्त आवेदक के मेधा अंक की गणना कर जिला के वेबसाइट, प्रखंड एवं पंचायत के सार्वजानिक स्थलों पर प्रकाशित करना 05 मई 2025 तक
आपत्ति आमंत्रण मेधा सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर एक सप्ताह के अंदर आपत्ति प्राप्त करना, आपत्तिकर्ता को प्राप्ति रसीद देना तथा आपत्ति का तिथिवार पंजी में संधारण । 10 मई 2025 तक
आपत्ति निराकरण आपत्ति प्राप्ति के अंतिम दिन से तीन दिनों के भीतर आपत्ति का निराकरण एवं इससे संबंधित अभिलेख का संधारण 15 मई 2025 तक
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन समिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात् अभ्यर्थियों के अंतिम मेधा सूची तैयार कर जिला के वेबसाईट / जिला कार्यालय एवं प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशन 22 मई 2025 तक
मेघा सूची का अनुमोदन मेधा सूची का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता ) द्वारा 15 दिनों के अंदर अनुमोदन कर नियोजन पत्र संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को उपलब्ध
कराना ।
29 मई 2025 तक
प्रशिक्षण हेतु नवचयनित
शिक्षा सेवकों की सूची सूची का प्रेषण
नवचयनित शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक ( तालीमी मरकज ) की सूची पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जन शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराना । 05 जून 2025 तक
प्रशिक्षण एवं
नियोजन पत्र वितरण
चयनित शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज )
का पांच दिवसीय प्रशिक्षण / उन्नमुखीकरण तथा प्रशिक्षण के उपरान्त नियोजन पत्र का वितरण।
15 जून 2025 तक



Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Post Details

Post Name Number of Post
टोला सेवक ( शिक्षा सेवक ) 2206




Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Education Qualification

आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी | उच्चतर योग्यताधारी को चयन में किसी प्रकार का अतिरिक्त अधिमानता देय नहीं होगी |

Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Age Limit

  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 45 years.




Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदक ऑफलाइन के माध्यम से अपने प्रखंड में निर्धारित स्थान पर जाकर इसके लिएय आवेदन कर सकते है | इसके लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने के बाद आपको एक रसीद दिया जायेगा जिसे आपको अपने पास रखना होगा |



Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 : Important Links
Check Official Notification  Click HereNew Image
मार्गदर्शिका 2025 Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Vacancy 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top