Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 2 लाख से अधिक पदों पर शिक्षक बहाली , जाने कब से होगा आवेदन शुरू

Bihar Teacher Recruitment 2023 :- बिहार में जल्द ही सातवें चरण की शिक्षक बहाली की जाएगी | इसके तहत राज्य में कुल 2 लाख से अधिक शिक्षको की बहाली की जाएगी | राज्य के ऐसे युवा जो शिक्षक बनना चाहते है उनके लिए ये एक बहुत ही अच्छा मौका है | इन पदों के लिए बहली कब से की जाएगी | इसके तहत कितने पर पर बहाली निकाली जाएगी | इसके साथ ही इस बार बिहार में शिक्षक की बहाली नए नियमावली के अनुसार की जाएगी | तो नए नियमावली के अनुसार बहाली की प्रकार से ली जाएगी ये सारी जानकारी आज हम आपको बताने वाले है |

Bihar Teacher Recruitment 2023 तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है और जानना चाहते है की इसके तहत बहाली कब से शुरू की जाएगी और अब तक शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया कहा तक पहुची है तो इस post को पूरा जरुर पढ़े | जैसे की इन पदों के लिए आवेदन से जुडी किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी आती है तो आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक आप समाचार पत्रों के माध्यम से दी गयी जानकारी को पढ़ सकते है | 



इन्हें भी देखे :-EPFO Social Security Assistant Recruitment 2023 : Online Apply For 2674 Post

Bihar Teacher Recruitment 2023 Overviews
Post Name Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 2 लाख से अधिक पदों पर शिक्षक बहाली , जाने कब से होगा आवेदन शुरू
Post Date  24/04/2023
Post Type  Job Vacancy , New Update 
Total post  2 लाख से अधिक
Vacancy Name  बिहार सातवें चरण की शिक्षक बहाली
किस आधार पर होगी बहाली  नए नियमवाली के आधार पर (बिहार शिक्षक भर्ती नियमावली , 2023)
कब तक होगी बहाली  जून 2023 से बहाली प्रक्रिया शुरू की जा सकती है | 
Department  बिहार शिक्षा विभाग
Official Website  https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
Vacancy Short details राज्य में कुल 2 लाख से अधिक शिक्षको की बहाली की जाएगी | राज्य के ऐसे युवा जो शिक्षक बनना चाहते है उनके लिए ये एक बहुत ही अच्छा मौका है | इन पदों के लिए बहली कब से की जाएगी | इसके तहत कितने पर पर बहाली निकाली जाएगी | इसके साथ ही इस बार बिहार में शिक्षक की बहाली नए नियमावली के अनुसार की जाएगी | तो नए नियमावली के अनुसार बहाली की प्रकार से ली जाएगी ये सारी जानकारी आज हम आपको बताने वाले है |





इन्हें भी देखे :-ISRO Technical Assistant Recruitment 2023 | इसरो टेक्निकल असिस्टेंट , फायरमैन एवं अन्य पदों पर भर्ती 10वीं/12वीं पास जल्दी करे आवेदन

Bihar Teacher Recruitment 2023

Bihar Teacher Recruitment 2023 राज्य में नए शिक्षको की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है | शिक्षा विभाग को सभी जिलो से शिक्षको के रिक्त पदों का ब्यौरा मिल गया है | आंकड़ो के कम्पाईलेशन के लिए ही विभाग रविवार को भी खुला रहा | ऐसे इसलिए की रिक्तियां हासिल करने की 20 अप्रैल की आखिरी तारीख तक 31 जिलो से ही जानकारी विभाग को दी गयी थी | बांका सहित राज्य के 7 ऐसे जिले जिन्होंने जानकारी नहीं भेजी थी इसलिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया और 24 घंटे के अन्दर पदों का ब्यौरा माँगा गया है | जिसके बाद रविवार को इन सभी जिलो से भी रिक्तियों की जानकारी आ गयी |

इन्हें भी देखे :-SVNIRTAR Recruitment 2023 Apply online : SVNIRTAR क्लर्क , असिस्टेंट , अकाउंटेंट एवं अन्य अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती

Bihar Teacher Recruitment 2023 Post details

Post Name Total Number of Post
बिहार शिक्षक 2 लाख से अधिक पद (2.22 लाख)




इन्हें भी देखे :-IIT Patna Recruitment 2023 : IIT पटना में आई नई बहाली ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Teacher Recruitment 2023 बिहार शिक्षक बहाली नियमावली

पुरानी नियमावली :-

  • पहले की नियमावली में पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर अलग-अलग नियुक्ति प्राधिकार थे |
  • शिक्षको का संवर्ग नियोजन इकाई के अंतर्गत ही होता था |
  • प्रयोगशाला सहायको की नियुक्ति का कोई भी प्रावधान नहीं था |
  • नियोजन इकाई के अध्यक्ष ही नियोजन समिति के अध्यक्ष थे |




नई नियमावली :-

  • नई नियमावली में जिला स्तर पर एक ही स्थानीय निकाय नियुक्ति प्राधिकार पर विधार चल रहा है |
  • प्रस्तावित नियमावली में एक ही जिला स्तरीय संवर्ग होगा |
  • विशेष शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायको की नियुक्ति का प्रावधान
  • जिला स्तरीय राजपत्रित पदाधिकारी बनेगे समिति के अध्यक्ष

इन्हें भी देखे :-Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 : बिहार विकास मित्र बहाली दो प्रखंडो में होगी बहाली जल्दी करे

Bihar Teacher Recruitment 2023 कब से होगे शिक्षक के पदों के लिए आवेदन

बिहार में शिक्षक के पदों के लिए आवेदन जून तक शुरू किये जा सकते है | किन्तु इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है | इन पदों नियुक्ति को लेकर हो सकता है की बिहार सरकार के तरफ से इसकी तिथि बढाई या घटाई जा सकती है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो उम्मीद है की जून से आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |


इन्हें भी देखे :-India Post Group C Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट 8वीं/10वीं पास बहाली जल्दी करे आवेदन

Bihar Teacher Recruitment 2023 सिर्फ पांच स्टेप की दुरी पर है बिहार शिक्षक नियुक्ति

इसके तहत खाली पदों के लिए कंपाईलेशन को लेकर रविवार को भी शिक्षा विभाग खुला हुआ था | कंपाईलेशन के बाद अब इस भर्ती के लिए पांच और स्टेप बाकी है | जिसके बाद इन पदों पर शिक्षको की नियुक्ति कर दी जाएगी |

  • रिक्त पदों की प्रशासी पदवर्ग समिति से कर स्वीकृति ली जाएगी |
  • फिर शिक्षको के रिक्त पदों की मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट जायेगा |
  • कैबिनेट के बाद जिला स्तर पर आरक्षण का रोस्टर क्लियर होगा |
  • रोस्टर कलीयरेंस के बाद बीपीएससी जायेगा जो वैकेंसी निकलेगा |
  • वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी जिसके आधार पर शिक्षको का चयन होगा |

Bihar Teacher Recruitment 2023

Bihar Teacher Recruitment 2023 Important links
Check Paper Notice Click Here
Bihar Teacher Vacancy 2023 (नया नियमावली) Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Museum Recruitment 2023 Click Here
Official website Click Here
Scroll to Top