Bihar Srmshakti Yojna 2021 | बिहार श्रमशक्ति योजना 2021

Bihar Srmshakti Yojna 2021

बिहार श्रमशक्ति योजना 2021

Short description :- Bihar Srmshakti Yojna 2021 बिहार में राज्य सरकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | ये योजना मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना बिहार के तहत अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण योजना | बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम,पटना द्वारा प्रायोजित बिहार राज्य के अल्पसंख्यक उम्मीदवार के लिए online post graduation diploma in advanced computing तो अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है |




तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Srmshakti Yojna 2021 क्या है ये योजना

मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना बिहार के तहत अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण योजना | बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम,पटना द्वारा प्रायोजित बिहार राज्य के अल्पसंख्यक उम्मीदवार के लिए online post graduation diploma in advanced computing के क्षेत्र में आईटी प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमो के नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है |


  • पाठ्यक्रम :-
  • Post graduation diploma in advanced computing (PG-DAC)
  • अवधि :- 900 घंटे Online

Bihar Srmshakti Yojna 2021 Important dates

  • Last date for online registration :-  29 July 2021
  • Entrance examinations date :-  7 August and 8 August 2021
  • Course start date :- 21 September 2021

  इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • 52 लाभार्थियों को इस योजना के तहत पटना और गया में प्रशिक्षत किया जायेगा |
  • प्रति उम्मिद्वार ,पाठ्यक्रम शुल्क माफ़ किया जायेगा |




 इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • इंजीनियरिंग में स्नातक या इलेक्ट्रोनिक्स /कंप्यूटर विज्ञान /आई.टी या संबंधित क्षेत्रो में समतुल्य (जैसे :- बी.ई /बी टेक /04 वर्षीय बी.एस.सी/ए.एम.आई.ई /डी.ओ इएसीसी बी लेवल आदि) या इंजीनियरिंग विज्ञान में स्नातकोत्तर (जैसे:- कंप्यूटर विज्ञान,आई.टी. इलेक्ट्रोनिक्स में एम.एस.सी)



  • इंजीनियरिंग में किसी भी शाखा में स्नातकोत्तर या समतुल्य या एम.सी.ए.  , एम.सी.एम. या भौतिकी /कम्प्युटेशनल विज्ञान /गणित या सम्बन्ध क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री. या
  • प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री और विज्ञान /सुचना -प्रोद्योगिकी /कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक |
  • उम्मीदवारों को अर्हतादायक परीक्षा में कम से कम 50% अंक आवश्यक प्राप्त हुए हो |

  कौन कर सकता है

  • बिहार राज्य के निवासी प्रमाण पत्र रखने वाले अल्पसंख्यक उम्मीदवार |
  • परिवार की कुल वार्षिक आय रु. 4.5 लाख से कम होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष रखी गयी है |
Bihar Srmshakti Yojna 2021 ऐसे करे आवेदन
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप डायरेक्ट जा कर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा |




Bihar Srmshakti Yojna 2021 Important links
For online apply Click Here
बिहार कृषि विभाग निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण 2021 Click Here
Bihar Assistant Accounts Officer Recruitment 2021
Click Here
Official website Click Here




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top