Bihar Mitti Janch Pryogshala Yojana 2025 :- बिहार में ग्राम स्तर पर 19 मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना की जा रही है | इसके तहत सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापना के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए अवेदना को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है |
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे ,इसके लिए आवेदन करने के लिएय क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : Overviews
Post Name | Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : बिहार में कृषि विभाग के साथ काम करने का मौका | युवाओं को मिलेगा ₹1.5 लाख का अनुदान – आवेदन शुरू! |
Post Date | 31/07/2022 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab (मिट्टी जाँच प्रयोगशाला) |
Apply Date | 31/07/2025 to 31 August 2025 |
Apply Mode | Offline |
Official Website | dbtagriculture.bihar.gov.in |
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : बिहार के सारण जिले में ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना की जा रही है | जिसे लेकर सारण जिले अंतर्गत कुल 19 ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना की स्वीकृति दी गई है | ऐसे युवा जो इसके तहत मिट्टी जाँच प्रयोगशाला खोलना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े |
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |
- आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 31/07/2025
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 31 अगस्त , 2025
- आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ
Item | Cost (Rs. in Lakh) |
Soil Testing machinery with reagents & Sample Shaker machine and AMC for one year | 1.00 |
Disttilied Water, pH meter, Conductivity meter , Electronic balance, Glass-ware, fitter-papers and one need based lab consumables. | 0.50 |
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता
- लाभार्थी/ ग्राम स्तरीय प्रयोशाला का उद्यमी युवा होना चाहिए जिसकी आयु विज्ञापन के वर्ष की 01 जनवरी को 18 वर्ष वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- SGHs, FPOs, PACs को भी VLSTL रूप में नामांकित किया जा सकता है | इन समूहों के नामांकन की पात्रता District Level Executive Committee (DLEC) द्वारा तय की जाएगी | उक्त किसी भी प्रकार के समूहों के मुख्य आवेदक पर उक्त शर्ते यथावत लागू होगी |
- लाभार्थी उद्यमी को विज्ञान संकाय के साथ 10वीं पास तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए | आवेदक उद्यमी को अपेक्षित योग्यता प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन संबंधित जिले के जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा |
- आवेदक/उद्यमी समूह के पास अपना स्वय का परिसर/कम से कम चार वर्षो के लीज समझौते के साथ किराये का भवन होना चाहिए |
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | आवेदन पत्र जिला कृषि पदाधिकारी , सारण, छपरा, संयुक्त कृषि भवन, बाजार समिति , छपरा , जिला-सारण, पिन कोड- 841301 , बिहार पर निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से या कार्यालय में स्वीकार किया जायेगा |
आवेदन पत्र, विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनांक 31 अगस्त , 2025 को संध्या 05:00 बजे तक ही प्राप्त किया जायेगा |
विशेष जानकारी के लिए जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला , सारण, छपरा, संयुक्त कृषि भवन, बजार समिति, छपरा, जिला-सारण, पिन कोड- 841301 दूरभाष संख्या – 8920326324 से संपर्क करें |
Bihar Soil Testing Lab Subsidy 2025 : Important Links
Check Official Notification | Click Here![]() |
Home Page | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join WhatsApp | Click Here![]() |
Bihar Khaliyan Nirman Yojana 2025 | Click Here![]() |
Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Bihar Soil Testing Lab Yojana 2025 क्या है?
यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत बिहार सरकार ग्राम स्तर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए युवाओं, SHGs, FPOs, PACs को ₹1.5 लाख तक की सहायता देती है।
इस योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है?
ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो और जिन्होंने न्यूनतम 10वीं कक्षा पास की हो। साथ ही SHGs, FPOs और PACs भी पात्र हैं।
कितनी राशि की सहायता मिलती है?
सरकार द्वारा ₹1.5 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाती है: ₹1 लाख – मशीनरी, AMC और शेकिंग मशीन के लिए ₹50,000 – अन्य लैब सामान जैसे PH Meter, Distilled Water, Glassware आदि के लिए
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है, शाम 5:00 बजे तक।
इन्हें भी देखे :-
- Bihar Asha & Mamta Workers Salary New Update : अब मिलेगी ₹3000 की प्रोत्साहन राशि, बिहार सरकार का बड़ा घोषणा
- Bihar Diesel Anudan Yojana 2025 : बिहार डीजल अनुदान 2025 ऑनलाइन शुरु, सिंचाई के लिए मिलेगा 6000 रूपये – जल्दी देखे
- Bihar Bhumi Maha Abhiyan : Bihar Bhumi Maha Abhiyan 2025 : हर गांव में लगेंगे भूमि दस्तावेज सुधार कैंप | Rajswa Maha Abhiyan शुरू
- Aadhar Card Document Update Kaise Kare : आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट अभी करे बिल्कुल फ्री, नया सूचना हुआ जारी
- PM Kisan Payment Status Check Online : पीएम किसान का 20वीं क़िस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं , ऐसे करे चेक
- MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : मनरेगा की नई योजना शुरू ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्रति परिवार एक रोजगार – ऐसे मिलेगा लाभ, आवेदन शुरू
- Bihar NREGA Job Card Apply 2025 : बिहार में नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं 2025 : आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज