Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 Online Apply : बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 फेज-2 के लिए ऑनलाइन शुरू

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 Online Apply :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से सक्षमता परीक्षा , 2024 (द्वितीय) का आयोजन किया जा रहा है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है | इस परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 Online Apply : Overviews
Post Name Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 Online Apply : बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 फेज-2 के लिए ऑनलाइन शुरू
Post Date 25/04/2024
Post Type Exam Form Apply
Exam Name Bihar Teacher Sakshamta Pariksha 2024 (Phase-2)
Start Date 26/04/2024
Last Date 04/05/2024
Apply Mode Online
Official Website bsebsakshamta.com
Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 Short Details Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : सक्षमता परीक्षा , 2024 (द्वितीय) का आयोजन किया जा रहा है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है | इस परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : Important Dates

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके|



  • Official Notification Issue :- 25/04/2024
  • Start date for online apply :- 26/04/2024
  • Last date for online apply :- 04/05/2024
  • Apply Mode :- Online

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : Application Fee

इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के आवेदकों को एक सामान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |


  • General/OBC/EWS :- 1100/-
  • SC/ST/ Other :- 1100/-

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : पाठ्यक्रम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित TRE-1/TRE-2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम

Sakshamta Pariksha 2.0 : प्रश्नपत्र पैटर्न

सक्षमता परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं इन प्रश्नों का विवरण तथा संख्या इत्यादि निम्नवत होगा :-

क्र. सं. अध्यापक की श्रेणी प्रश्नों की संख्या प्रश्नों का वितरण प्रश्नों की संख्या
1 कक्षा 1 से 5 के अध्यापको के लिए 150 भाग-1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (सामान्य विषय) 80
2 कक्षा 6 से 8 के अध्यापको के लिए 150 भाग-1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (संबधित विषय) 80
3 कक्षा 9 से 10 के अध्यापको के लिए 150 भाग-1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (संबधित विषय) 80
4 कक्षा 11 से 12 के अध्यापको के लिए 150 भाग-1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (संबधित विषय) 80




Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : परीक्षा प्रक्रिया एवं अवधि

सक्षमता परीक्षा computer based test (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी एवं इसकी अवधि 02 घंटा 30 मिनट की होगी |

Bihar Niyojit Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 (Phase-2) अर्हता

  • (क) सथानीय निकाय द्वारा राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालो में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक ( शारीरिक शिक्षक सहित) / पुस्तकालयाध्य्क्ष |
  • (ख) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम में सम्मिलित नहीं हुए अथवा अनुत्तीर्ण हुए है , इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
  • (ग) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम) हेतु आवेदन पत्र भरा गया है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया गया है परन्तु किसी कारणवश वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके है , वे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है | उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा |
  • (घ) जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण के पश्चात् प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है , वैसे शिक्षक अभ्यर्थी भी बेहतर प्राप्तांक हेतु इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
  • (ड़) जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा , 2024 (प्रथम) में उत्तीर्णता के पश्चात् द्वितीय / तृतीय विकल्प का जिला आवंटित हुआ है , वैसे शिक्षक अभ्यर्थी यदि आवंटित जिला से संतुष्ट नहीं है वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
  • (च) उपर्युत (घ) एवं (ड़) के अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में जिला आवंटन हेतु दिये जाने वाले 3 (तीन) विकल्प के आधार पर प्राप्तांक के अनुसार पुन: जिला आवंटन किया जायेगा |




Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : Important Documents

इसके लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी जिसके माध्यम से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इन सभी दस्तावेजो को अपने पास रखे |




 

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • बी.एड./डी.एल.एड./ बी.लिब./अन्य प्रशैक्षणिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ,
  • आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • TET/CTET/STET उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र
  • दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : उत्तीर्णाक

क्र.स. कोटि उत्तीर्णाक
1 सामान्य 40%
2 पिछड़ा वर्ग 36.5%
3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34%
4 अनु.जाति/अनु. जनजाति 32%
5 दिव्यांग 32%
6 महिला 32%




Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 




Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha Phase-2 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Bihar 10th Pass Scholarship List 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here 
Join WhatsApp Click Here 
इन्हें भी देखे :- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top