Bihar School Security Guard Vacancy 2024

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : Bihar School Nigh Guard Vacancy 2024 : बिहार के 28140 विद्यालय में होगी रात्री प्रहरी की बहाली मैट्रिक पास के लिए मौका-नियुक्ति तिथि जारी

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 :राज्य के कुल 28140 विद्यालयों में एक बंपर बहाली होनी वाली है | ये बहाली रात्री प्रहरी के पदों के लिए निकाली जाएगी | इसके तहत भर्ती को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है | इसके तहत भर्ती को लेकर विभाग के तरफ से जानकारी दे दी गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर विभाग के तरफ से क्या कुछ जानकारी दी गयी है , इस पर नियुक्ति के बाद कितना मासिक वेतन दिया जायेगा और इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया क्या होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है |

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 क्योकि ये भर्ती रात्री प्रहरी के पदों के लिए होने वाली है तो जाहिर सी बात है की इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाएगी | तो अगर आप कम पढ़े-लिखे तो इसके लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती (Bihar School Security Guard Vacancy 2024) के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : Overviews
Post Name Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : Bihar School Nigh Guard Vacancy 2024 : बिहार के 28140 विद्यालय में होगी रात्री प्रहरी की बहाली मैट्रिक पास के लिए मौका
Post Date 03/05/2024
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name रात्री प्रहरी
Pay Scale 5000/- per month
Official Website state.bihar.gov.in/educationbihar
Bihar School Security Guard Vacancy 2024 Short Details Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : इसके तहत भर्ती को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है | इसके तहत भर्ती को लेकर विभाग के तरफ से जानकारी दे दी गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर विभाग के तरफ से क्या कुछ जानकारी दी गयी है , इस पर नियुक्ति के बाद कितना मासिक वेतन दिया जायेगा और इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया क्या होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है |

Bihar School Nigh Guard Vacancy 2024

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : जैसा की आप सभी जानते है की शिक्षा विभाग के तरफ से विद्यालय में बच्चो की सुविधा के लिए उपलब्ध उपस्कर, बेंच -डेस्क , बर्तन, स्मार्ट क्लास, पंखे आदि की व्यवस्था की जाती है | किन्तु कई जगहों से इसकी चोरी की शिकायत मिल रही है | जिसे देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से विद्यालयों में रात्री प्रहरी की बहाली का निर्णय लिया गया है | रात्री प्रहरी की सेवा अंशकालिक होगी और इसके लिए एकमुश्त मानदेय का भुगतान किया जायेगा | विभाग ने यह भी साफ़ कहा है की चयनित रात्र प्रहरी को इनके ही गाँव में अवस्थित विद्यालयों में कार्य करने की अनुमति नहीं होगी |



Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : Important Dates 

समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिले के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को रात्री प्रहरी रखें का निर्देश दिया गया है | जानकारी के अनुसार 20 मई तक सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को रात्री प्रहरी नियुक्त कर लेना है |

सभी स्कूल में रात्री प्रहरी की नियुक्ति का समय :- 20 मई तक 

Bihar School Security Guard Vacancy 2024

Bihar Security Guard Vacancy 2024 : Post Details

पद के नाम इतने विद्यालय में होगी रात्रि प्रहरी की बहाली
रात्री प्रहरी 28 हजार 140

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : Education Qualification

Security Guard :- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को कम से कम 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |


Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : राज्य के 28 हजार से अधिक विद्यालयों में होगी रात्री प्रहरी की बहाली

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : जानकारी के अनुसार राज्य में 29,029 मध्य विद्यालय है | इसमें 889 विद्यालयों में रात्री प्रहरी की व्यवस्था है , जिसमे आईसीटी लैब स्थापति है | अब बाकी के 28 हजार 140 विद्यालयों में रात्रि प्रहरी रखे जायेगे | विभाग ने कहा की सभी विद्यालयों में साफ-सफाई के लिए एजेंसी के कर्मियों के द्वारा शौचालय एवं परिसर की सफाई की जाती है |



Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : रसोइये को भी किया जा सकता है रात्री प्रहरी के रूप में बहाल

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मध्याहन भोजन योजना के तहत कार्यरत पुरुष रसोइये को भी रात्री प्रहरी के रूप में कार्य कराने की अनुमति प्रदान की जाती है | किन्तु यह ध्यान रखा जाये की जिन विद्यालयों में रसोइये को रात्री प्रहरी के रूप में रखा जायेगा वहां पर सफाई कर्मी की यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी | एजेंसी के कर्मियों के द्वारा शौचालय एवं परिसर की सफाई की जाती है | ऐसे में यह बेहतर होगा की सफाई कर्मी को ही उस विद्यालय की जिम्मेदारी दी जाये |



Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : रात्री प्रहरी को दिए जायेगे मासिक वेतन

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : राज्य के ऐसे विद्यालय जहाँ रात्री प्रहरी की बहाली होनी है | वहां रात्री प्रहरी को प्रति माह वेतन दिए जायेगे | रात्री प्रहरी के पदों पर नियुक्ति के बाद उन्हें 5,000/- रूपये मासिक मानदेय दिए जायेगे |

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : एजेंसी को दी जाएगी ये सारी जिम्मेदारी

Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : रिक्त पदों पर भर्ती के साथ ही एजेंसी को कुछ अहम जानकारी दी जाएगी | जैसे की एजेंसी के द्वारा अगर रात्री प्रहरी की नियुक्ति की जाती है तो रात्री प्रहरी की सेवा के दौरान यदि किसी भी प्रकार की चोरी होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संबधित एजेंसी की होगी | जिला शिक्षा पदाधिकारी एजेंसी के मासिक बिल से चोरी हुए सामान के समतुल्य राशी की कटौती करेगे | इस राशि से चोरी हुई सामान की खरीद की जाएगी |



Bihar School Security Guard Vacancy 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Paper Notice Click HereNew Image
Indian Post Office Driver Recruitment 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top