Bihar School Rasoiya Vacancy 2024

Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Bihar Sarkari School Rasoiya Vacancy 2024 : बिहार के सभी स्कूलों में आई रसोइया सहायक की बहाली आवेदन शुरू

Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 :- बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से विद्यालय सहायक के पदों पर भर्ती को लेकर कुछ समय पहले जानकारी आई थी | किन्तु अब बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से विद्यालय परिचारी के पदों पर भर्ती निकाली जा रहा है | ये भर्ती बिहार के सभी जिलो में निकाली जा रही है | इन पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाएगी इसलिए कम पढ़े-लिखे युवाओ के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका होने वाला है |

Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 इसके तहत भर्ती कितने पदों पर निकाली जाएगी , इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Overviews
Post Name Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Bihar Sarkari School Rasoiya Vacancy 2024 : बिहार के सभी स्कूलों में आई रसोइया सहायक की बहाली आवेदन शुरू
Post Date 26/09/2024
Post Type Job Vacancy 
Vacancy Post Name रसोइया
Total Post हर विद्यालय में होगी बहाली 
Apply Date 23/09/2024 to  30/12/2024
Apply Mode Offline 
Department बिहार शिक्षा विभाग
Official Website state.bihar.gov.in
Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Short Details  Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : अब बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से विद्यालय परिचारी के पदों पर भर्ती निकाली जा रहा है | ये भर्ती बिहार के सभी जिलो में निकाली जा रही है | इन पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाएगी इसलिए कम पढ़े-लिखे युवाओ के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका होने वाला है | इसके तहत भर्ती कितने पदों पर निकाली जाएगी , इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है |

Bihar Sarkari School Rasoiya Vacancy 2024

शिक्षा विभाग के तरफ से रसोइया-सह-सहायक के पदों पर भर्ती निकाली जाएगी | इन पदों पर भर्ती को लेकर कोई भी स्वस्थ्य स्त्री अथवा पुरुष रसोइया-सह-सहायक के पदों के लिए आवेदन कर सकते है | इसके तहत भर्ती बिहार के सभी स्कूलों में निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | 



Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Important Dates

इन पदों केलिएय आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 


  • Start date for apply :- 23/09/2024
  • Last date for apply :- 30/12/2024
  • Apply Mode :- Offline

Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Post Details

इसके तहत रसोइया की भर्ती अलग-अलग विद्यालय में नामांकित बच्चो की संख्या के अनुसार किये जायेगे | इसके तहत कितने बच्चो पर कितने रसोइया की नियुक्ति की जाएगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



नामांकित 85 प्रतिशत छत/छात्राओं को आधार मानते हुए रसोइया-सह-सहायक की संख्या
1-25 नामांकित बच्चे 1 रसोइया
26-100 नामांकित बच्चे 2 रसोइया
101-200 नामांकित बच्चे 3 रसोइया
201-300 नामांकित बच्चे 4 रसोइया
301-400 नामांकित बच्चे 5 रसोइया
401-500 नामांकित बच्चे 6 रसोइया

Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Education Qualification

रसोइया-सह-सहायक की योग्य :- कोई भी स्वस्थ स्त्री और पुरुष रसोइया-सह-सहायक के रूप में कार्य पर लगाये जाने के लिए योग्य माना जायेगा |



  • उसी ग्राम पंचायत के निवासी हो , जिस ग्राम पंचायत के विद्यालय में रसोईया-सह-सहायक के रूप में कार्य करना चाहते है |
  • जनप्रतिनिधि यथा मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच , पंच तथा आशा, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका इत्यादि के रूप में नियोजित विभिन्न योजनाओ में काम करने वाले महिला/पुरुष एवं विद्यालय के शिक्षक/विद्यालय शिस्खा समिति के अध्यक्ष /सदस्य के परिवार का निकटवर्ती सदस्य रसोइया-सह-सहायक के रूप में नहीं रखे जायेगे |
  • एक परिवार से एक ही रसोइया -सह-सहायक को कार्य पर रखा जा सकता है |

इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल देखे |

Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकम उम्र सीमा :- 40 वर्ष




Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Pay Scale

  • रसोइया-सह-सहायक का मासिक मानदेय भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है | अत: भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार इसमें परिवर्तन किये जाते है |
  • वर्तमान में प्रत्येक रसोइया-सह-सहायक को वर्ष के 10 माह के लिए प्रति माह 1,000/- रू. की दर से मानदेय देय है |

Bihar Vidyalay Rasoiya Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाते है | रसोईया-सह-सहायक की बहाली विद्यालय शिक्षा समिति और विद्यालय के प्रधान की होती है | ऐसे में जो भी व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो अपने नजदीकी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करे |



Bihar School Rasoiya Vacancy 2024 : Important Links
Check Official Notice Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Vidyalay Sahayak Vacancy 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top